रविवार, 17 जनवरी 2021

बारनवापारा परियोजना मण्डल के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ का बैठक संपन्न

 


बारनवापारा परियोजना मण्डल के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ का बैठक संपन्न



महासमुंद।(फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ पं. क्रमांक 548  का बैठक कोडार कार्डन में रविवार को आहूत किया गया। जिसमें नियमितीकरण एवम स्थायीकरण करने की माँग को लेकर चर्चा किया गया। जिसमें महासमुंद जिला के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी बैठक में शामिल हुये।सभी दैनिक वेतन भोगीयों ने सरकार के सुस्त रवैये के प्रति चिंता जताया ,वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण करने संबंधी वादा किया था।  किन्तु ढाई साल व्यतीत हो जाने के बाद भी नियमितीकरण के संबंध में आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही किया गया है, चर्चा मे यह बात भी सामने आई कि  नियमितीकरण करने हेतु शासन द्वारा एक समिति गठीत दो वर्ष पूर्व आदेश जारी किया गया था। किन्तुआज दिवस तक निर्णय नहीं लिया गया है, शासन के जिम्मेदार मंत्रीयों के पास जाने पर समिति बना दिया गया है, कह टालने का काम किया जाता रहा है, किन्तु सामान्य प्रशासन विभाग में संघ के पदाधिकारीयों ने मिलकर जानकारी लिया तो पता चला कि, दो बार समिति बन चुकी है किन्तु समिति के द्वारा आज तक किसी भी प्रकार कि चर्चा नही हुआ है  बैठक में बारनवापारा परियोजना मण्डल के अधयक्ष जनक लाल साहू, उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, सचिव डिहूराम साहू, कोषाध्यक्ष पूनमचंद साहू, कार्यकारणी सदस्य गोविंद प्रसाद कुर्रे, पवन साहू ,संदीप पांडेय, नेहरू विश्राम पटेल, माखन कड़िया, दीनदयाल यादव एवम समस्त वाहन चालक और समस्त दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारीयों ने उपस्थिति दर्ज कराई।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायन साहू ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें