सोमवार, 25 जनवरी 2021

रेलवे स्टेशन टी टी विश्राम गृह में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर नन्हे शेख अफराज़ ने तिरंगा फहराया

 रेलवे स्टेशन टी टी विश्राम गृह में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर नन्हे शेख अफराज़ ने तिरंगा फहराया 



रायपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित टी टी विश्राम भवन में आज गणतंत्र दिवस की धूम रही इस पावन  अवसर पर रेलवे कर्मचारियों और नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगा झंडा ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ  टी टी विश्राम भवन के प्रभारी शेख अनवर के प्रपौत्र शेख अफराज़ फातिमा बेगम पांच वर्षीय  के नन्हे करकमलों  के द्वारा ध्वजारोहण किया गया पश्चात राष्ट्रीय गान  स्कूल के छात्र छात्राओं एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा गाया गया  



इस अवसर पर नन्हे शेख अफराज़ के द्वारा मेघावी छात्र, छात्राओं को पेन कॉपी,वितरित किया गया पश्चात उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिकों को  स्वल्पाहार प्रदान किया गया  देशभक्त नागरिकों ने देशभक्ति गीत गा कर रंगारंग कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया कुल मिलाकर वातावरण राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत रहा बताते चले कि  रेलवे स्टेशन के समीप राष्ट्रीय पर्व  गणतंत्र दिवस मनाने का यह पांचवा वर्ष था जहां हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया 



 गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने समस्त टी टी स्टाफ एव उत्साही नवयुवकों का योगदान रह जिसमे मुख्यतः शेख अनवर, देवेंद्र साई,अमीर भाई,राजेश डोंगरे,विक्की गोस्वामी, दीपांकर मजूमदार,संजय विश्वास,अमित पटेल,रजत नायडू,हाफ़िज़ भाई,तब्बू भाई,सोलिया अन्नू, बंटी पटेल, दीपक मुदलियार,राजू गोस्वामी,बूटी, राधे भाई,भरत रक्सेल,शाहरुख भाई,सुमित भाई, चंदन भाई, प्रहलाद भाई, 



अंजू भाई, योगेश कुमार, दीपज वर्मा, कासिम भाई, मनोज मल्ली, तुलसी भाई खान साहब, विजय अन्ना, छोटू जगत, शिवा, मुक्कू,अक्कू यादव, टी टी आई गोपाल, टी टी आई एम आर साहू, मिंटू सरदार, कल्लू यादव, दास कुमार, पी के कश्यप, पप्पू बंगाली, तरुण भाई, देव राव, संजय रक्सेल, ओम भाई, नरेंद्र वर्मा, अन्नू भाई, सन्नी सरदार, कालू गौलिकर, शेख सलीम भाई, अब्बास भाई, नीरज भाई, शादाब, जुनैद,अशरफ,अप्पू साहू, रौशन भाई, नवाब भाई, गब्बर खान, बाबर खान, शेख अकरम, शेख इमरान, शेख इरफान, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महती योगदान दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें