महंगा पड़ गया बंदर से मजाक करना -देखे वीडियो
(वायरल वीडियो से फॉरेस्ट क्राइम की न्यूज़)
रायपुर कभी कभी मूक प्राणी से अपनत्व भी इंसान के लिए भारी पड़ जाता है और थोड़ा सा अपनत्व,स्नेह उसके अपनी जान पर बात आ सकती है ऐसा ही एक वीडियो व्हाट्सएप के सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे मंदिर के बाहर वृक्ष के छांव में एक इंसान वानर से कुछ वार्तालाप करते दिख रहा है परन्तु यकायक वानर राज क्रोधित होकर उसके सर पर अपने पैने दांत गढा देते है और एक झटके में ही मानव के सिर के बाल सहित हड्डी का टुकड़ा सिर से अलग कर गायब हो जाते है
यह तो ईश्वर की कृपा कहे कि वीडियों में दिख रहे व्यक्ति को इसका क्षणिक आभास नही होता और वह अपना गमछा उठा कर खड़े हो जाता है गनीमत है कि यदि वानर राज के पैने दांत मस्तिष्क के झिल्ली में चले जाते तो व्यक्ति की तत्काल मृत्यु भी संभव थी
मगर उसे अपनी खोपड़ी खुलने का तनिक आभास नही हुआ और वह खड़े हो जाता है परन्तु वीडियो लेने वाले प्रत्यक्ष दर्शी जब करीब जा कर निकले टुकड़े को देखते है तो सब सन्न रह जाते है क्योंकि वहां व्यक्ति के बाल सहित हड्डी का टुकड़ा होता है उसे उठा कर बाद में घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी स्थित के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नही मिली सारा मामला दक्षिण भारत राज्य क्षेत्र का किसी मंदिर प्रांगण क्षेत्र का बताया गया है


 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें