ग्राम तामासिवनी में नशा मुक्ति कार्यक्रम सम्पन्न
आरंग (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़ )ग्राम पंचायत तामसिवनी में एक दिवसीय नशा मुक्ति  कार्यक्रम रखा गया है, जहां नशा न करने के लिए ग्रामवासियों को जागरूक किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत तामासिवनी की सरपंच श्रीमती दीपिका हेमलाल जांगड़े ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि नशा से परिवार की शांति चली जाती है तथा परिवारिक कलह बढ़ जाता है इसलिए नशा को तिलांजलि देकर सुखी जीवन व्यतीत करें 
मुख्य अतिथि की आसन्दी से श्री लेखधर दीवान जी ने नव युवकों में विशेष रूप से बढ़ती नशे की प्रवृति के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी समाज के भविष्य है उन्हें सबसे ज्यादा जागरूक रहने की आवश्यकता है यदि वे स्वस्थ्य रहेंगे तभी हम एक स्वस्थ्य भारत के निर्माण में सहभागी बन पाएंगे
इस अवसर पर (टी.आई.) थाना आरंग, ग्राम पंचायत सरपंच तामसिवनी श्रीमती दीपिका हेमलाल जांगड़े, उप सरपंच श्री हुलास साहू, जनपद सदस्य श्रीमती एम कुमारी मिथलेश सिन्हा, सरपंच प्रतिनिधि हेमलाल जांगड़े, पूर्व जनपद सभापति आशुतोष तिवारी एवं गांव के सम्माननीय पंच टेकेश्वर वैष्णव, चितरंजन साहू, जमुना देवी साहू,सुमित्रा तारक, एवं सभी ग्राम के सम्माननीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अंत मे
थाना टी आई दीवान जी ने अपने उद्बोधन में गांव के लोगो को नशा से दूर रहने के लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रम निर्धारित कर ग्रामीण क्षेत्र में जनजागरण करने हेतु प्रेरित किया तथा ऐसे जागरूक अभियान में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करने का वादा किया




 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें