वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर लाल खरे का हृदयघात से निधन पत्रकार जगत में शोक की लहर... दी श्रद्धांजलि
रायपुर नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं क्राइम राजधानी के संपादक वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर लाल खरे का आज 11 बजे दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया वे 52वर्ष के थे दिवंगत श्री आई एल खरे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए जिसमे दो पुत्र एक पुत्री है श्री खरे के आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है दिवंगत श्री खरे को वरिष्ठ पत्रकार नवाब कादिर,अब्दुल हमीद, अनिल सिंह, अलताफ हुसैन, अमरधारी मिश्रा जी, मोहम्मद आरिफ,मज़हर इकबाल,प्रदीप दत्ता, सीमा दुबे,शनि देव,ललित यादव,शशांक खरे, प्रदीप साहू, कुलदीप शुक्ला,अख्तर हुसैन बल्लू यादव, यासीन खान, रज़्ज़ाक़ खान,मनप्रीत सिंह रवि के गुरबक्षणी, संजय श्रीवास्तव,सहित अनेक पत्रकारों ने दो मिनट मौन धारण कर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा उनके परिवार को इस दुख सहने की शक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई उनकी अंतिम यात्रा और अंत्येष्टि कल प्रातःकाल उनके निवास लक्ष्मी नगर पचपेड़ी नाका से निकलेगी

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें