*जनता की सेवा करना मुख्य उद्देश्य - सन्ध्या नानू ठाकुर*
पार्षद / डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52राजनैतिक सफर में पहला पड़ाव हमेशा चुनौती भरा होता है यह सर्वविदित है । बहुत कम लोग अपनी पहली पारी में ही हुनर दिखा पाते है । ऐसे ही सहज सरल व्यवहारिक, व्यक्तित्व की धनी और मालिक है डॉ राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल वार्ड के पार्षद नानू ठाकुर जी जो पार्षद के रूप में वार्ड क्रमांक 52 से अपनी श्रीमती संध्या ठाकुर जी के साथ निरन्तर सकारात्मक रूप से जनसेवा कर रहे हैं ।
लगातार 20 वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े नानू ठाकुर जी समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं । पार्षद चुनाव के समय उन्होनें अपनी दावेदारी पेश की थीं किंतु वार्ड महिला वर्ग के लिए सुरक्षित होने के कारण अपनी श्रीमती संध्या ठाकुर जी का नाम निर्दलीय के रूप में सामने लाए ।
निर्दलीय पार्षद के रूप में चुनाव लड़ने का माद्दा आसान नहीं होता है क्योंकि पार्टी विशेष का चुनाव चिन्ह अलग पहचान रखता है । इस संदर्भ में श्री नानू ठाकुर कहते हैं पार्षद चुनाव में व्यक्ति विशेष का विशेष महत्व होता है । उनका व्यवहार कार्यकर्ता के रूप में सक्रियता मायने रखती है । यही वजह है कि उन्होंने निर्दलीय के रूप में भी चुनाव लड़ने का मन बनाया ।
कोई भी चुनौतीपूर्ण कार्य करने में जो मज़ा है वो आसान काम करने में कहां है । मैंने लम्बा समय इस वार्ड में दिया है और यथासंभव लोगो से जुड़ा रहा हूँ उनके सुख दुख में शामिल रहा हूँ । यही कारण है कि जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है ।
जनता की सेवा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है प्रदेश में चल रही तमाम राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा जनता जनार्दन को मिले । ज्यादा से ज्यादा वर्ग इन जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभवन्तित होए शुरू से मैंने इस बात का ख्याल रखा है । वार्ड के चौतरफा विकास करना चाहता हूं ।श्री सत्यनारायण शर्मा जी मेरे राजनैतिक गुरु है आइडियल है उन्हीं की छत्रछाया में मैं कार्य करता हूँ । कांग्रेस पार्टी के वे सीनियर नेता है । दरअसल वे जब चुनाव लड़ते हैं तो सिर्फ वे ही चुनाव  लड़ते है कांग्रेस पार्टी द्वितीय हो जाती है । ऐसा विराट व्यक्तित्व है उनका । सत्यनारायण जी के सहयोग से ही अपने वार्ड का विकास कर पा रहा हूँ उन्हीं का मार्गदर्शन मिलता है ।
मेरा सपना था जब भी हो अपने वार्ड वासियों के स्वास्थ्यगत दृष्टिकोण  को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल बनाने में पूरी ताकत लगाऊ ।वार्ड में स्कूल और सामुदायिक भवन भी प्राथमिकता के रूप में शामिल है । परमात्मा की दया से इंग्लिश मीडियम स्कूल बहुत जल्द अगले सेमेस्टर से स्टार्ट हो जाएगा ।
माननीय मुख्यमंत्री जी के गोठान कार्यक्रम योजना के अंतर्गत वार्ड की 15 महिला को रोजगार मिला है । हम महिलाओं के लिए और योजनाबध्द तरीके से रोजगार मुहैया कराने की कोशिश करेंगे ।बहुत जल्द वार्ड में लाइब्रेरी की योजना भी लाएंगे । बच्चों की पढ़ाई को बढ़ावा मिलेगा ।
नेकी की दीवार अपना गार्डन मेन रोड अमलीडीह के पास है,
और मोहल्ला क्लिनिक जोन आफिस के सामने ,पूर्व में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, वर्तमान में पार्षद कार्यालय जिसे मोहल्ला क्लिनिक बनाया गया हैं। यह वार्ड की विशेषता रही है ।
कांग्रेस के पिछड़ने में सक्रिय कार्यकर्ताओ की कमी है यहां हर कार्यकर्ता स्वयं को नेता समझता है । बस यही चूक हो जाती है लेकिन मेरा विश्वास है कांग्रेस पार्टी अपना पुराना मुकाम हासिल कर लेगी ।
* अरुणा आदिले 
*निशा चंचलानी


 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें