ग्राम भलेरा डायवर्षन का जीर्णोद्वार एवं नहर लाईनिग कार्य हेतु एक करोड़ 28 लाख स्वीकृत
हमारे संवाददाता द्वारा
रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़)छग शासन जल संसाधन संभाग रायपुर द्वारा भलेरा डायवर्षन का जीर्णोद्वार एवं नहर लाईनिग कार्य लागत राशि रु १करोड़ २८लाख का भूमिपूजन माननीय श्री धनेंद्र साहू (पूर्व मंत्री एवं विधायक अभनपुर) के मुख्यआथित्य एवं श्रीमति मीना चंद्रकुमार साहू (सरपंच ग्राम पंचायत भलेरा) के अध्यक्षता मे संपन्न हुए।
उक्त कार्य क्रम मे आशुतोष तिवारी (सयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण ) डामन साहू (उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण) दीपिका हेमलाल जांगडे (सरपंच तामा सिवनी) हुलास साहू (उपसरपंच) बिसेलाल साहू (सरपंच भुरका) पवन पटेल (उपसरपंच) सतीश ध्रुव (सरपंच उगेतरा) एम के बर्मन(कार्यपालन अभियंता) दीपक देव (अनुभागीय अधिकारी जल संसाधन रायपुर संभाग) एस एन सोनवानी ए के निकोसे (उप अभियंता) अजय खरे (एस डी ओ) महेश्वर ध्रुव (इंजीनियर) आदि उपस्थित थे।



 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें