जमीन से जुड़ा और बढ़ते कदम संस्था में समाज सेवा का दैदीप्यमान सितारा - सुनील छतवानी
रवि. के. गुरबक्षाणी
दुनिया मे बहुत कम ऐसी शख्सियतें पाई जाती है जो अपना लक्ष्य लेकर चलती हैं , परिस्थितियां अनुकूल ना हो तब भी विचलित नहीं होती है । सुनील छतवानी ऐसी ही एक मिसाल है जो वर्षों तक कांग्रेस के लिए समर्पित रहे हैं । उन्होंने अपने वक्त का इंतज़ार किया और तब तक निरन्तर सेवा कार्य मे लगे रहे । जैसे ही समय पक्ष में आया उन्हें इसका प्रतिफल भी मिला । सुनील छतवानी को एल्डरमैन के पद पर सुशोभित किया गया । जिसके हकदार वे वर्षों से थे ।
सुनील छतवानी का राजनैतिक सफर किसी फिल्मी कहानी जैसा दिलचस्प और संघर्ष से भरा पड़ा है । बहुत छोटी उम्र से वो सेवा कार्य के लिए मन बना चुके थे । उनके लिए कांग्रेस पार्टी सही लगी और उन्होंने विधिवत सदस्यता ग्रहण की । उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए वे तन मन धन से समर्पित हो गए । विधायक कुलदीप जुनेजा जी के वे विश्वसनीय कार्यकर्ता है । जुनेजा जी के लिए सुनील की कड़ी मेहनत उल्लेखनीय है । यही कारण है कि जुनेजा जी ने उन्हें एल्डरमैन बनाने की बात कही थी और ये वादा उन्होंने पूरा भी किया ।
सुनील छतवानी समाज सेवा कार्य मे गहरा दखल रखते हैं । बढ़ते कदम संस्था में वे वृद्धा आश्रम के प्रभारी हैं और 6 वर्षों से यह दायित्व निभा रहे हैं । संस्था के हर पुनीत कार्य मे वे पूरी तन्मयता से भागेदारी निभाते हैं । अपने सेवा कार्य मे वे अपनी प्रेरणा बढ़ते कदम संस्था के संस्थापक स्व. अनिल गुरु जी को मानते हैं ।
सुनील का कहना है गुरुजी चाहते थे संस्था का एक सदस्य किसी भी पार्टी में सक्रियता निभाए जिससे सेवा कार्य का क्षेत्र बड़ा हो सके । उनका सपना मैं एल्डरमैन के रूप में पूरा कर पाया मुझे इसकी खुशी है और यह मैं गुरुजी को समर्पित करता हूं ।
सेवा कार्य मे सुनील लगातार 15 वर्षों से सक्रिय है । उनके दर से कोई खाली हाथ नहीं जाता है । सुनील ने काफी संघर्ष के दिन देखे हैं । गरीबी देखी है । उसका मुकाबला किया और आज खुश है ।
कांग्रेस पार्टी के लिए वे ताउम्र लगे रहेंगे । उनके पापा बीजेपी में सक्रिय सदस्य थे और निर्दलीय के रूप में एक चुनाव भी लड़ चुके हैं । राजनीति में उन्हीं की प्रेरणा से सुनील आये हैं ।

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें