सोमवार, 13 सितंबर 2021

धारदार हथियार के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार

 धारदार हथियार के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़)राजधानी पुलिस इन दिनों अवैध रूप से धारदार चकुबाजों को लेकर सख्त हो गई है इस तारतम्य में उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन करते हुए विभिन्न थाना अंतर्गत चार गुंडे बदमाश के विरुद्ध आर्न्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई 



 इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार   थाना पंडरी क्षेत्र के दलदल सिवनी के पास आरोपी कोमल साहू, थाना आजाद चैक क्षेत्र के अग्रसेन चौक के पास आरोपी भारत कुमार धीवर, थाना कोतवाली क्षेत्र के इंडोर स्टेड़ियम के सामने आरोपी अजय पियुड़े एवं थाना गोलबाजार क्षेत्र के शास्त्री बाजार के  पास आरोपी सईद एजाज को गिरफ्तार कर उक्त चारों आरोपियों के कब्जे से कुल 04 नग धारदार व घातक हथियार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट  पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।गुंडे बदमाशों एवं चाकूबाजों के विरुद्ध  कानूनी कार्यवाही आगे भी जारी रहने की संभावना है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें