हादसे में घायलों का कुशल क्षेम जानने विधायक धनेंद्र साहू ग्राम भलेरा पहुंचे
रायपुर (आरंग)विगत दिवस जनपद पंचायत आरंग विधान सभा अभनपुर के अतर्गत ग्राम भलेरा में हुए शेड गिरने के हादसे में घायल ग्रामीणों का कुशलक्षेम जानने वरिष्ठ क्षेत्रीय विधायक श्री धनेंद्र साहू आज ग्राम भलेरा पहुंचे तथा घायल हुए प्रत्येक ग्रामीण के घर पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली ग्रामीणों से मिलने के पश्चात उन्होंने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की एवं उपचार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान उन्होंने ग्राम भलेरा के ग्रामीणों को आश्वस्त किया
कि हादसे में घायलों के बेहतर उपचार में कोई कमी नही आने दिया जाएगा इसके लिए शीघ्र ही स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम स्वास्थ्य परीक्षण करने ग्राम भलेरा आएगी तथा उन्होंने घायलों के समुचित इलाज एवं हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया श्री साहू शेड गिरने वाली घटना स्थल पहुंच कर उसका निरीक्षण किया तथा घटिया स्तरहीन शेड निर्माण को लेकर पूर्व सरपंच द्वारा निर्माण एवं निर्माण सामग्री के व्यर्थ होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए घटना की जांच के आदेश दिए उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताह वरिष्ठ विधायक श्री धनेंद्र साहू ग्राम भलेरा में भूमि पूजन सहित अन्य कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम पूर्व सरपंच के कार्यकाल में लगभग 7 लाख रुपये से निर्मित शेड में रखा गया था चलते कार्यक्रम के दौरान ही टीन शेड गिर गया जिसमें एक दर्जन से ऊपर ग्रामीण हताहत हो गए थे हादसे में घायल ग्रामीणों को तत्काल क्षेत्रीय विधायक की गाड़ी सहित अन्य माध्यम से उपचार हेतु आरंग ले जाया गया था जहां कुछ ग्रामीणों की हालत चिंता जनक बताई गई थी
घटना पश्चात विधायक धनेंद्र साहू लगातार ग्रामीणों के स्वस्थ्य की जानकारी लेते रहे तथा इसी सिलसिले में आज वे पुनः ग्राम भलेरा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे थे तथा प्रत्येक पीड़ित ग्रामीण के घर पहुंच कर उन्होंने उन के स्वास्थ्य की जानकारी ली इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू के साथ हरीश साहू,डामन साहू, बबलू वैष्णव,भलेरा, सरपंच प्रतिनिधि चन्द्र कुमार साहू, अमित साकरे, गोवर्धन साहू,ग्राम सचिव सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे



 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें