सोमवार, 27 सितंबर 2021

यातायात आरक्षक ने भाग रहे मोबाइल चोर को दबोचा ..पुलिस अधीक्षक ने प्रोत्साहित किया

 यातायात आरक्षक ने भाग रहे मोबाइल चोर को दबोचा ..पुलिस अधीक्षक ने  प्रोत्साहित किया

रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) मोबाइल छीनकर भागने के प्रकरण आज कल आम हो चुके है परन्तु सक्रियता और तत्परता से इसे रोका भी जा सकता है ऐसा ही एक प्रकरण सिविल लाइन थाना अंतर्गत भी आया जहां एक चोर द्वारा शराब दुकान के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर तेजी से नेताजी चौक सिविल लाइन से भाग रहा था उसी समय यातायात थाना कोतवाली चौक से ड्यूटी पूरी कर आरक्षक रजब खान वापस घर जा रहा था बदहवास भागते  लड़के पर उसे शक हुआ तथा तत्परता पूर्वक  चोर का पीछा कर उसे पी.डब्ल्यू.डी.चौक पर पकड़ लिया तथा इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम व यातायात में देकर चोर को थाना सिविल  लाइन को सुपुर्द किया आरक्षक रजब खान की कर्तव्यनिष्ठा एवं  तत्परता पूर्वक किए  गए कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर उसे प्रोत्साहित किया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें