वन विकास निगम के दै.वे.भो. क. संगठन नियमितीकरण को लेकर लामबंद-अब बड़े आंदोलन के मूड में
रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) वन विकास निगम के समस्त दै. वे. भोगी कर्मचारीयों के द्वारा रायपुर स्थित रेंजर हॉल में बैठक आहुत की गई जिसमें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारोयों से जुड़ी प्रमुख मांगों और नियमितीकरण को लेकर चर्चा किया गया जिनमे प्रमुख रूप से वर्ष 1997 के बाद वालों को वन विकास निगम के द्वारा जो सीधी भर्ती है उन्हें निकाला गया है उसमें रोक लगाने एवं जो पोस्ट है उसमें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों को योग्यता के अधार पर नियमितीकरण एवं समाहितीकरण करने हेतु चर्चा किया गया जिसमें सभी परियोजना मंडल के सैकड़ों दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने पूरी ऊर्जा के बीच बैठक में शामिल हुए तथा सरकार एवं शासन के दोहरी नीति के प्रति अपना रोष व्यक्त किया दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव रामकुमार सिन्हा ने कहा कि शासन में बैठे मिठ लबरा नेता मंत्री सिर्फ आश्वासन एवं अपनी जेब भरने के लिए कई झूठ बोल सकते हैं जो पूर्व में 15 साल तात्कालिक सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी ने भी किया था
और अब कांग्रेस सरकार भी वही दोहरी नीति का सुर अलाप रही है तथा मिले सुर मेरा तुम्हारा की तर्ज पर ... जुमला बाजी कर रही हैं यदि कांग्रेस पार्टी में तनिक भी नैतिकता होती तो अपने घोषणा अनुरूप अब तक सैकड़ो अनियमित कर्मचारी नियमित हो जाते परन्तु लंबा समय व्यतीत होने के बाद भी अब तक शासन ने लंबे समय से मांगों को पूर्ण नही किया उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा दो वर्ष पूर्व अपने घोषणा पत्र में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को सत्ता में आते ही नियमितीकरण किया जाएगा कहा गया था परन्तु एक लंबा समय व्यतीत होने के पश्चात भी नियमितीकरण नही किया है इस पर उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि शासन कुंभकर्णी नींद में सोई है उसे जगाने एक होकर नियमितीकरण की आर पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान भी किया है
इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्व श्री प्रदेश महा मंत्री रामकुमार सिन्हा अध्यक्ष जनक राम साहु , कुन्दन साहू , राजकुमार शर्मा , डी. पी. सिन्हा, पूनम साहू, सहित समस्त परियोजना मंडल से आये हुए कर्मचारीयों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा अपनी व्यथाओं एवं समस्याओं से संघ के महामंत्री को अवगत भी कराया गया उक्त तारतम्य में प्रदेश महामंत्री रामकुमार सिन्हा ने समस्याओं से जूझ रहे कर्मचारियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यदि वन विकास निगम इस संदर्भ मे कोई सारगर्भित कदम नही उठाती है तो भविष्य में निगम मुख्यालय वविनि अटल नगर का घेराव किया जाएगा साथ ही उन्होंने बड़े आंदोलन किए जाने के संकेत भी दिए है वीडियो देखें 👍👍



 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें