शारदीय नव रात्रि शक्ति महापर्व 22 सितंबर सोमवार से
अर्जुन तिवारी
शारदीय नवरात्रि शक्ति की आराधना का महापर्व इस बार 22 सितंबर 2025 सोमवार से शुरू होगा और 2 अक्टूबर को विजय दशमी के साथ मनाया जाएगा मां दुर्गाऔर उनके नव रूपों की साधना के लिए मनाया जाने वाला पर्व यह भक्तों के लिए भक्ति और शक्ति का अनोखा संगम है पंडितों के मुताबिक इस बार घट स्थापना 22 सितंबर को सुबह 6 बजकर 9 मिनट से आठ बजे तक शुभ अवधि में की जाएगी यह 1 घंटा 56 मिनट का समय होगा नवरात्रि के पौराणिक कथा के अनुसार मां दुर्गा ने महिषासुर नामक दानव का वध करके धर्म की रक्षा की थी इस लिए 9 दिनों तक मां दुर्गा की 9 सिद्धांतों की पूजा की जाती है इस वर्ष माता रानी की आगमन हाथी पर हो रही है जिसे शुभ समृद्धि और शुभ संकेत माना जा रहा है।

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें