शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

रुक्कू खान की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा, गणेश पर्व, एवं गौरी गौर विसर्जन दशकों से मनाया जा रहा

 रुक्कू खान की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा, गणेश पर्व, एवं  गौरी गौर विसर्जन दशकों से मनाया जा रहा 


अर्जुन तिवारी

 रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) प्रति वर्ष की तरह इस बार भी चौबे कॉलोनी में मां दुर्गा विराजित। की गई है और आज हर्ष उल्लास के साथ पंचमी मनाया गया दशकों से सर्व धर्म संभव के रूप में मां दुर्गा को विराजित किया जाता है 



दशकों से इस दुर्गा समिति में रुक्कू खान ही अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहते है जिसकी पूरी कालोनियों भूरि भूरि प्रशंसा की जाती है चौबे कॉलोनी दुर्गा समिति दशकों से  धार्मिक पर्व मनाते आ रहा है  समिति के युवा और  मां दुर्गा की भक्ति में समर्पित धनंजय तिवारी ने आज बताया कि चौबे कॉलोनी दुर्गा समिति गठन एक दशक पहले किया गया था जिसके अध्यक्ष रुक्कू खान को ही बनाया जाता है और रुक्कू खान अपना कार्य पूरे भक्ति भाव से करते आ रहे है टिक्कू खान मां दुर्गा की आरती में भी समिति के सदस्यों के साथ प्रतिदिन भाग लेते है आगे धनंजय तिवारी ने बताया कि हमारे समितियों के द्वारा हर धार्मिक कार्यों को प्रति वर्ष मानते आ रहे है हमारे समिति द्वारा गणेश उत्सव के समय गणेश जी की भी स्थापना किया जाता है और दिवाली के समय गौरी गौर विसर्जनएवं में भी हर्ष उल्लास से दशकों से भाग लेते आ रहे है 


इस समिति की एक विशेषता ये है कि हर सामाजिक पर्व जैसे गणेश उत्सव और दीपावली के गौरी गौर विसर्जन में समिति के अध्यक्ष रुक्कू खान को ही बनाया जाता है   जिसे रुक्कू खान भी हर्ष उल्लास के साथ स्वीकार कर  पूरी भक्ति एवं निष्ठा के साथ सामाजिक  समरसता, एकता की एक साक्षात उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है जिसकी चारो ओर प्रशंसा की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें