मंगलवार, 2 सितंबर 2025

व.वि.नि. रवान के डिप्टी रेंजर कृष्ण पटेल को सेवा निवृत होने पर अधिकारी कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी

 व.वि.नि. रवान के डिप्टी रेंजर कृष्ण पटेल को सेवा निवृत होने पर अधिकारी कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी 


रायपुर (छत्तीसगढ़ वनोदय न्यूज़)  छ्ग वन विकास निगम बार नयापारा  परियोजना मंडल अंतर्गत नवीन रेस्ट हाउस रवान में  लंबे समय से सेवा देने वाले डिप्टी रेंजर  कृष्ण  कुमार पटेल को रवान  परिक्षेत्र के समस्त वन विकास निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने वृहद पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन कर भाव भीनी विदाई दी गई इस अवसर पर वन विकास  निगम कोटा बिलासपुर के डिप्टी डी एम आशुतोष सिंह ने सेवा निवृत डिप्टी रेंजर अधिकारी कृष्ण कुमार के लंबे कार्यकाल उनके कर्तव्य निष्ठा पूर्ण सहयोग एवं योगदान को याद करते हुए उनका स्वागत किया तथा उनकी प्रशंसा करते हुए अग्रिम पंक्ति के भावी युवाओं को उनके अनुभव,कार्य शैली अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया

वहीं सेवा निवृत कार्यक्रम के संयोजक,बार नयापारा परियोजना मंडल रवान के युवा अनुभवी परिक्षेत्राधिकारी एच. आर. पैकरा ने अपने संक्षिप्त संबोधन मे कहा- डिप्टी पद सेवा से वे भले ही निगम से सेवा निवृत हो रहे है परंतु प्रत्येक वविनि कर्मियों के मर्म मस्तिष्क में उनकी कार्यशैली करने की एक अमिट छबि स्थापित की है  रवान रेंज अधिकारी श्री एच.आर.पैकरा ने बताया कि सेवा निवृत कृष्ण कुमार पटेल प्रत्येक निगम कर्मचारियों के समक्ष जीवंत पाठ शाला का उदाहरण है उन्होंने कहा  जितने भी नव आगंतुक निगम वन कर्मी आए उनसे कुछ न कुछ सिखा है वे हम सब के गुरु तुल्य  प्रेरेणा स्त्रोत है जिनके समक्ष हम।सब नत मस्तक हो कर मै उनको कोटि कोटि नमन करता हूँ प्रणाम करता हूँ इस विशेष अवसर पर परिक्षेत्राधिकारी एच. आर. पैकर ने सेवा निवृत डिप्टी कृष्ण कुमार  पटेल को पुष्प गुच्छ भेट कर गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया तथा शॉल, श्री फल, सहित स्मृति चिन्ह पत्र का पाठन कर उनके स्वस्थ्य पूर्ण दीर्धायु जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की

व.वि.नि.बार नयापारा परियोजना मंडल के डिप्टी रेंजर लोकेश साहू ने अपने विचार रखते हुए सेवा निवृत डिप्टी साहब के संदर्भ मे उनके कार्यों की सराहना और प्रशंसा किया तथा उनसे  अनुभव का लाभ मिलने की बात कही डिप्टी लोकेश कुमार साहू  ने आगे बताया कि वे बहुत सरल एवं सहज व्यक्तित्व के धनी है उन्होंने उनके स्वस्थ दिर्धायू जीवन की कामना की इनके अलावा पूर्व सेवा निवृत अधिकारी धुव् साहब ने  उनके भी स्वस्थ एवं मस्त जीवन रहने की कामना की गई पूर्व डी डी एम रहे एच आर साहू ने उद् बोधन में  श्री के. के.पटेल के बारे में कहा कि उन्होंने बड़े सरल और सहज जीवन व्यतीत किया 

प्रवीण कुमार सरपंच ने श्री पटेल को श्रीफल शॉल देकर सम्मानित करते हुए कहा वे कर्तव्यपरायण,निष्ठा वान कर्मचारी है तथा दीर्ध कालीन कार्य के प्रति समर्पित भाव से जीवन    व्यतीत किया सेवा निवृत हो रहे डिप्टी कृष्ण कुमार पटेल  ने भावुक होते हुए कहा, आप सब से मिले असीम स्नेह एवं सम्मान पाकर मै अभीभुत हूँ जो मेरे जीवन काल का सर्वाधिक अमूल्य उपहार है जिसकी स्मृति मस्तिष्क पटल में अजीवन सहेज कर रखूँगा मै आप सब का अंतर्मन की गहराई से आभार व्यक्त करता हूँ उन्होंने अपने वरिष्ठ सहयोगी रहे ध्रुव साहब की ओर इशारा करते हुए बताया कि वे मेरे गुरु, मार्गदर्शक रहे है उनसे मिले सम्मान पाकर वे इतना अधिक प्रफुल्लित हो गए कि वे  कह उठे कि मुझमे युवाओ जैसी ऊर्जा का संचार हो रहा है मुझे दो तीन साल और कार्य करने की इच्छा हो रही है ,


अंत में एच. आर.पैकरा जिन्होंने एक लंबे विराम के पश्चात छ्ग व वि नि. रवान परिक्षेत्र मे उक्त भव्य बिदाई समारोह का आयोजन कर एक नई परंपरा की शुरुआत की है उन्होंने श्री कृष्ण कुमार पटेल को प्रशस्ति पत्र देकर उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हे सम्मानित करते हुए उनकी  उपलब्धि का पाठ किया उन्होंने बताया इसी परियोजना मंडल में भिन्न भिन्न कार्य क्षेत्र में रहते हुए 2021 में रेग्युलर् हुए तथा अपनी मेहनत ईमानदारी से डिप्टी पद से सेवा निवृत हो रहे है जो बहुत भावुक क्षण है. अंत मे डिप्टी लोकेश साहू ने सभी उपस्थित जन का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आशुतोष सिंह एस.डी.ओ.कोटा बिलासपुर, व.वि.नि. रवान परिक्षेत्राधिकारी एच आर पैकरा, डिप्टी लोकेश साहू, कोमल मरकाम उसद, दीपक बखला, एच. आर. साहू, (रेंजर रिटायर्ड) ध्रुव (स.प.क्षे.) गणेश ठाकुर, गोलू (सहकारी समिति अध्यक्ष) प्रदीप (सहायक रोजगार), प्रवीण (सरपंच महोदय) धुरंधर (लेखापाल) मिश्रा मैडम,श्वेता साहू मैडम, लोचन साहू (डिप्टी रेंजर) भोला, राजेंद्र, मोहन, बलदेव, समारु, सनत, धनी, दीनदयाल, गिरधारी,सहित बड़ी संख्या में सम्मानित ग्रामीण, जन उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें