काली नगर पंडरी के गली गली में गंजेडियों का जमावड़ा- मुहल्ले वासियों ने अविलंब कार्यवाही की मांग की
अर्जुन तिवारी
रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) कलेक्टर और एस पी द्वारा नशे के विरुद्ध मुहिम चलाते हुए राजधानी रायपुर के बहुत से क्षेत्रों में गांजा तस्करी एवं नशा बेचने वाले बहुत से विक्रेता, पैडलर को गिरफ़्तार कर शहर में स्वच्छ वातावरण निर्मित किए जाने का कार्य कर रही है इसके बावजूद शहर के ऐसे बहुत से संवेदन शील क्षेत्र है जहाँ पर नशे का करोबार आज भी चोरी छिपे बादस्तुर् जारी है जिसकी वजह से प्रत्येक रोड सार्वजनिक स्थान गली, चौक चौराहे में गांजा पीने वाले खुले आम कानूनी व्यवस्था को धता बताते हुए गांजा के नशे में चूर होकर प्रत्येक गांजे के कश से धुँआ उडा रहे है इतना सख्त फरमान जारी होने के बावजुद नशे के कारोबारियों की गिरफ्तारी किए जाने एवं कार्यवाही होने के बाद भी नशे का द्रुत गति से नशेड़ियों द्वारा गांजा सेवन कर धुएं को उडाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि गांजा और नशा पूरी तरह से बंद न हो कर बेखौफ होकर इसके कारोबारी अब भी पुलिस विभाग के नाक के नीचे बेचा और खरीद कर सेवन किया जा रहा है
इसका साक्षात उदाहरण पंडरी क्षेत्र के काली नगर में बाकायदा दृष्टिगोचर सहजता से नजर आता है जहाँ सिविल लाइन थाना की चौकी खोला गया है पर पुलिस जान बुझ कर गजेडियो के ऊपर कठोर कार्यवाही नही करती जो आम जन के समझ के परे है बताया जाता है काली नगर में बाबा जनरल स्टोर्स के बाजू गली में शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक गंजेडियो का अड्डा बना रहता है तथा पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है सब से मजेदार बात ये है कि नशेड़ियों के विरुद्ध कोई शिकायत नहीं करता यदि हिम्मत दिखाकर कोई पुलिस के समक्ष गजेडियो की शिकायत करता है तो उनके कोप भाजन का शिकार होना पड़ता है जिसके कारण शिकायत कर्ता हिम्मत नहीं जुटा पाते कथित क्षेत्र के एक नामी गंजेड़ी जिसका नाम करण सरकार बताया जाता है वही सभी गंजेडियो को इक्कठा कर रात्रि दस बजे से 12 से अधिक संख्या में जमावड़ा कर आसपास के वातावरण को गांजे के धुएं से प्रदूषित कर लोगो को परेशान करते हुए परस्पर् लडाई झगडा कर विकट परिस्थिति निर्मित करते रहते है जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता स्थानीय मुहल्ले वासी ने पुलिस प्रशासन से अविलंब कार्यवाही करते हुए मांग की गई है ऐसे असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही कर मुह्ल्ले वासियों को निजात दिलाएँ ताकि क्षेत्र मे किसी गंभीर घटना होने से पूर्व इसे रोका जा सके


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें