आज तामासिवनी ग्राम में मातर मड़ाई का आयोजन
आरंग (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम तामासिवनी अभनपुर विधानसभा अंतर्गत मातर मड़ाई का भव्य आयोजन किया गया है तामासिवनी ग्राम पंचायत के सरपंच दीपिका हेमलाल जांगड़े ने बताया कि गुरुवार रात्रि अल्का चन्द्राकर की लोकरंग फुलवारी का संगीतमय प्रस्तुति का विशेष आयोजन किया गया है
सरपंच प्रतिनिधि हेमलाल जांगड़े ने बताया कि मड़ाई मेले की व्यापक तैयारी कर ली गई है तथा मड़ाई में आने वाले समस्त आंगतुकों के लिए पेयजल सहित अन्य व्यवस्था की गई है ग्राम के समस्त पंच सहित ग्रामीणों द्वारा उक्त कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया जा रहा है बताते चले कि ग्राम तामासिवनी में दिवाली पश्चात पढ़ने वाला भव्य आयोजन का विशेष महत्व है इस दिन के मड़ाई का सभी ग्राम वासी सहित अंचल के लोगों को विशेष इंतजार रहता है
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें