नाबालिग को डरा धमका कर सामूहिक दुष्कर्म -आरोपी गिरफ्तार
घटना के संदर्भ में बताया गया है कि खरोरा निवासी पीड़िता के उसके ही मुहल्ले के तीन युवक राहुल सेन,कुणाल सेन,और सुनील धींवर नामक युवक अक्सर लड़की को छेड़ते रहते थे घटना दिनांक को वह खरोरा स्थित गार्डन गई थी जहां तीनों युवकों ने बारी बारी नाबालिग से दुष्कर्म किया तथा घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी औऱ वे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी परिवार को दिए बिना ही वह खरोरा से रायपुर पहुंच कर हैदराबाद के लिए ट्रेन में निकल गई जिसे नागपुर आर.पी.एफ.पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ कर उसे रायपुर कल्याण समिति पहुंचा दिया जहां पूछताछ में नाबालिग लड़की द्वारा अपने साथ तीन युवकों द्वारा किए गए सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी दी जिसे खरोरा थाना में युवकों को चिन्हांकित कर राहुल सेन,कुणाल सेन,एवं सुनील धींवर के विरुद्ध धारा 471/21 एवं 376 डी.506 के पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की गई
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें