मंगलवार, 9 नवंबर 2021

छग राज्य उर्दू अकादमी में विश्व उर्दू दिवस मनाया गया

 छग राज्य उर्दू अकादमी में  विश्व उर्दू दिवस मनाया गया

रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़)छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी में विश्व उर्दू दिवस मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने विश्व उर्दू दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम जानते है कि 9 तारीख विश्व उर्दू दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिवस इसलिए भी विशेष है कि इसी दिन प्रसिद्ध शायर मो.इक़बाल का जन्म दिन भी है उन्होंने आगे कहा कि यह गर्व का विषय है कि उर्दू भाषा का जन्म भारत देश मे ही हुआ उन्होंने उपस्थित शायर,साहित्यकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आश्वस्त करना चाहूंगा कि छग राज्य में उर्दू के व्यापक प्रचार,प्रसार हेतु प्रभावी ढंग से  जरूरी कदम राज्य सरकार द्वारा उठाया जा रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षीय आसंदी से  श्री महेंद्र छाबड़ा अध्यक्ष राज्य अल्प संख्यक आयोग ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि उर्दू भाषा के विकास के लिए  अकादमी बेहतर ढंग से कार्य कर रही है तथा शायरों एवं साहित्यकारों के लिए  विशेष कार्य किए जाएंगे इस अवसर पर मौलाना कारी रईस अहमद अशरफी विशिष्ट अतिथि  ने उर्दू भाषा पर रौशनी डालते हुए कहा कि उर्दू गंगा जमुना तहजीब  की एक मिसाल है यह किसी धर्म,वर्ग से बंधी हुई भाषा नही है उर्दू हिन्दू,मुस्लिम,सिख ईसाई, सभी धर्मों के भाषा मे शामिल है उर्दू दिवस के अवसर पर उर्दू अकादमी के सभा कक्ष में शेरी नशिस्त का आयोजन भी किया गया जिसमें शहर के ख्याति लब्ध शायरों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया जिनमे सर्व श्री गौहर जमाली,अता रायपुरी,रज़ा हैदरी,कविश हैदरी, फज़ले अब्बास सैफी,प्रोफेसर गुलाम रब्बानी अयाज़,जावेद नदीम,सुखनवर हुसैन,यूसुफ अशरफी,भरत कुमार द्विवेदी,सलीम वफ़ा,युशा रायपुरी,इरतेका हैदरी,के द्वारा उर्दू रचनाओं का पाठन किया गया कार्यक्रम पूर्व छग राज्य उर्दू अकादमी के सचिव एम.आर.खान ने उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया उर्दू विश्व दिवस के इस विशेष कार्यक्रम पर बड़ी संख्या में उर्दू प्रेमी एवं श्रोता उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें