पं. रवि शंकर शुक्ल वार्ड में साफ सफाई के अभाव में डेंगू,मलेरिया का खतरा बढ़ा
रायपुर पंडित रवि शंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक35 में साफ सफाई के अभाव में पूरा का पूरा वार्ड इन दिनों मच्छरों के चपेट में आ गया है तथा लोग मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी से ग्रस्त हो रहे है,रवि नगर,गोविंद नगर, नूरानी मस्जिद रोड की नाली सफाई विगत कई वर्षों से नही हो रही है केवल सफाई कर्मी बहते हुए पानी से प्लास्टिक इत्यादि निकाल अपने कर्तव्यों की इति श्री मान लेते है जबकि नाली की गहराई चार से पांच फीट बताई जा रही है यदि तरीके से नाली सफाई की जाए तो बीस ट्रक गंदगी केवल मस्जिद रोड की नाली से ही निकलेगा वही दवे बिल्डिंग की गली में भी नाली सफाई नही होती जिससे नाली जाम हो जाती है तथा पीने के पानी का पाइप डूबने से भी घरों के नलों में बदबूदार गंध युक्त जल पीने वार्ड वासी विवश है वही नई बस्ती गोविंद नगर तथा अन्य गली क्षेत्रों की साफ सफाई भी नियमित नही हो पा रही है एक तरह से वार्ड वासी पूरी तरह नरकीय जीवन व्यतीत करने विवश
है वार्ड वासियों ने बताया कि साफ सफाई के संदर्भ में वार्ड के जुझारू युवा पार्षद श्री आकाश तिवारी से अनेकों मर्तबा इसकी शिकायत की गई परन्तु उनके द्वारा अनेक घरों के समक्ष निर्मित पाटे होने का हवाला देकर साफ सफाई नही करने का बहाना कर दिया जाता है जिसकी वजह से क्षेत्र की नालियां बजबजा रही है तथा दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरों में घरों के भीतर लोगों का उठना बैठना मुश्किल हो गया है जबकि घरों के मालिकों का कथन है कि छोटा जेसीबी मशीन लगवाकर संपूर्ण पाटों को तोड़ कर यदि नाली सफाई करवाई जाए तो संक्रमण बीमारी से बचा जा सकता है इस संदर्भ में नगर निगम संज्ञान लेकर वार्ड की जनता के हित मे सार्थक कदम उठाए तथा लोगों को मलेरिया डेंगू बीमारी संक्रमण से निजात दिलाएं वही सड़कों में भी कचरों का अंबार लग गया है
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें