ग्राम निसदा में मेला मड़ाई सहित अर्जुन्दा लोकरंग प्रोग्राम धूमधाम से संपन्न
निसदा मेले मड़ाई के संदर्भ में ग्राम के सियान 71 वर्षीय गयाराम साहू,नारायण साहू ग्राम पंचायत विकास समिति निसदा के सलाहकार सदस्य ने बताया कि ग्राम निसदा में मेला,मड़ाई का आयोजन जब उनकी आयु दस वर्ष थी तब से प्रारंभ किया गया उस वक्त के सियान दयाराम निषाद ने महानदी के समीप शंकर भगवान का मंदिर निर्माण करवाया जहां उन्होंने श्रम दान किया था तथा उक्त काल से ही मेले मड़ाई का आयोजन प्रारंभ किया गया सरपंच प्रतिनिधि देवकुमार साहू ने बताया कि उस वक्त कार्तिक पूर्णिमा में प्रारंभ मेला मड़ाई छोटे स्तर पर होता था
परन्तु वर्तमान में मेला मड़ाई व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है तथा चार हजार जनसंख्या वाले ग्राम निसदा में उनके सगे संबधी,मित्र एवं आसपास ग्राम के ग्रामीण हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लेते है एवं धान कटाई के पश्चात यह मेला मुख्य आयोजन के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुका है उन्होंने बताया कि रात्रि अर्जुन्दा लोकरंग प्रोग्राम में बड़ी संख्या में महिला,पुरुष,एव ग्रामीणों ने उपस्थित होक्त प्रोग्राम का आनंद उठाया
प्रोग्राम को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने आरंग पुलिस थाना प्रभारी श्री दिवान द्वारा निरक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त किया एवं यातायात कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई ताकि आवागमन में कोई बाधा उत्प्न्न न हो सके कार्यक्रम प्रातःकाल तक अनवरत निर्बाध गति से संचालित होता रहा मंच संचालन रामचरण निषाद ने किया
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें