सोमवार, 8 नवंबर 2021

छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ ने सरपंच आत्म हत्या मामले में पुलिस प्रताड़ना की निंदा की

 -

छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ ने सरपंच आत्म हत्या मामले में पुलिस प्रताड़ना की निंदा की  

श्री गोपाल धींवर
 अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ


रायपुर  विगत दिनों नारायणपुर जिला के रायनार ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध  आत्म हत्या मामले मे दिवंगत सरपंच  राकेश कोर्राम के साथ जो घटना घटी उसकी छग प्रदेश सरपंच संघ ने कड़े शब्दों में निंदा की है  छग सरपंच संघ के प्रदेश अध्य्क्ष गोपाल  धींवर ने कहा कि पुलिस पूछताछ के नाम पर सरपंच साथी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया जिसकी वजह से सरपंच साथी ने आत्म हत्या जैसा घातक कदम उठाया श्री धींवर ने कहा कि इस दुखद घटना से संपूर्ण सरपंच संघ परिवार आहत एवं दुखी है तथा प्रदेश सरपंच संघ हर समय मृतक के परिवार के साथ खड़ा है उन्होंने कहा कि  छत्तीसगढ़ सरपंच संघ इस मामले को क्रुरता पुर्ण की गयी कार्यवाही एवं जघन्य अपराध के रूप में देखती है। इसलिए असली अपराधी को सामने लाकर सजा दिलाना संघ का प्रथम कर्तव्य एवं दायित्व बनता है, श्री गोपाल धींवर ने प्रदेश सरकार से  पुलिस द्वारा लगातार  मानसिक प्रताड़ना के शिकार  पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए  मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी  दिए जाने की मांग भी की हैं। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल धींवर ने बयान देने वाले उन सरपंचों से कहा है कि  उक्त केस में  जिन सरपंच मित्र को  छोटे डोंगर  अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा ब्यान आदि आवश्यक प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है वहां पर बिना कोई झिझक के निडरता पूर्वक अपना ब्यान दर्ज करवायें , जिसमें उक्त घटना की दिनांक समय कारण आदि की बातों में सत्य निष्ठा पूर्वक समतुल्य बात रखी जाये।|छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ इस न्याय की लड़ाई को बहुत ही गंभीरता पूर्वक ले रही है, और अपने स्वाभिमान एवं अधिकारों की रक्षा के लिए इस जंग को आखरी दम तक जारी रखने की बात कही है ,ब्यान पश्चात सरपंच मित्रो से यह आग्रह भी किया गया है कि उसी क्षण आरटीआई लगा कर अपनी ब्यान की कापी सुरक्षित रख लें 
 ताकि समय पर समुचित उपयोग किया जा सके

      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें