*दैवेभो कर्मचारी संगठन नियमितीकरण कि मांग को लेकर 20नवम्बर को वादा निभाओं आक्रोश रैली निकालेगी*
.....................................
रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़)छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ 20नवम्बर दिन शनिवार को बूढ़ातालाब से लेकर राजभवन तक आक्रोश रैली निकालकर कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाने तथा जन घोषणा पत्र में किये गये वादे का रिक्त पदों पर नियमितीकरण किया जाना एवं किसी को छटनी नही करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं का स्मरण कराने के उद्देश्य से भूपेश सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध जन आक्रोश रैली निकालेगी ,तथा आगामी 22नवम्बर को भूपेश सरकार केबिनेट की बैठक में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के हित के बारे में चर्चा की जा सके ,
दैवेभो कर्मचारी संगठन के प्रदेश महामंत्री राम कुमार सिन्हा ने निंदा पारित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा वादा खिलाफी कर जिस प्रकार से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को निरंतर ठगने का काम किया जा रहा है वह निंदनीय है! उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग सहित अनुषांगिक धड़ों में अनेक प्रकार के योजनाओं को लागू किया जा रहा है किन्तु वर्षों से नियमितीकरण के लिये तरस रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के साथ सरकार आज तक न्याय नही कर पायी है, सरकार ग्रामीण अंचलों के ग्रामीणों को रिझाने अपना एक मुहिम छेड़ा हुआ है राजीव गांधी न्याय योजना-- किन्तु दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के साथ तो आज तक अन्याय हो रहा है उसकी सुध आज तक सरकार ने नही लिया प्रदेश महामंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री बदलते ही दैवेभो कर्मियों को नियमितीकरण का तोहफा दे दिया किन्तु छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल व्यतित होने के बाद भी दैवेभो कर्मचारियों के हित मे कोई कारगर कदम उठाया नही गया इससे सरकार की मंशा स्पष्ट है कि वे कपोल कल्पित झूठे वायदों पर टिकना चाहती है जिसका जवाब हमे देना होगा उन्होंने आगे कहा यहां तक छात्रावास में नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का साथ ही 2 वर्षों तक सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षा कर्मियों का भी नियमितीकरण किया जा रहा है बाकी वन विभाग के वर्षों से सेवा देने वाले वन कर्मियों ने क्या अपराध किया है, जिनका नियमितीकरण अब तक लंबित रखा गया जो अब तक समझ से परे है, उनके साथ छलावा क्यों किया जा रहा है, आक्रोश रैली में वन विभाग /वन विकास निगम/छ.ग.राज्य लघुवनोपज के दैनिक वेतन भोगी, वाहन चालक, कम्प्यूटर आपरेटर, दैनिक श्रमिक, कलेक्टर दर, तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक न्याय पाने अपने अधिकार को पाने के लिये जन घोषणा पत्र में किये गये वादा को याद दिलाने के उद्देश्य से 20नवम्बर शनिवार को रायपुर बुढ़ातालाब से लेकर राजभवन तक विशाल जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन करेंगें, और अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल मिलकर ज्ञापन सौंपेंगें! प्रदेश महामंत्री रामकुमार सिन्हा ने समस्त विभागों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, वाहन चालक, कुक, माली, दैनिक श्रमिक कम्प्यूटर आपरेटर, कार्यालय सहायक समस्त दैवेभो कर्मियों से अपील किया है कि 20नवम्बर को वादा निभाओं आक्रोश रैली व धरना प्रदर्शन को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनायें!
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें