सोमवार, 13 जून 2022

मुखिया को नींद कैसी आएगी छत्तीसगढ़ का सम्भवतः सबसे बड़ा रेस्कयु, "ऑपरेशन राहुल"

 मुखिया को नींद कैसी आएगी

छत्तीसगढ़ का सम्भवतः सबसे बड़ा रेस्कयु, "ऑपरेशन राहुल"




जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम पिहरीद (मालखरौदा) में बोरवेल में 60 घण्टे से भी अधिक समय से फसे राहुल साहू को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू हो चुका है.

 कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल सहित सेना के अफसर,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पूरी टीम छत्तीसगढ़ की सम्भवतः सबसे बड़े रेस्क्यू की जा रही है। सभी प्रकार की तैयारियों और व्यवस्थाओं के साथ रेस्कयू दल 60 फीट नीचे गहराई में उतरने जा रहा है।  छत्तीसगढ़ के मुखिया यानी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को इस घटना ने स्तब्ध करके रख दिया है. उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि कहीं भी खुला हुआ बोर न रखा जाए, तत्काल प्रशासन ने गांव-घर-खेत-बाड़ी को जाँच कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई घटना न हो और लोगों से अपील भी किए हैँ कि खुला बोर न छोड़ा जाए तत्काल ढक्क्न लगाया जाए. राहुल को सुरक्षित निकालने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश में जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद होकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है.


राहुल साहू को बाहर निकालने में सेना के अफसर,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पूरी टीम जुटी हुई है. सभी प्रकार की तैयारियों और बोरवेल में फंसे राहुल को किसी भी हालत में सकुशल निकालने के लिए 

लगभग 60 से 64 घण्टे से पोकलेन,जेसीबी,ड्रिल मशीन से भारी मशक्कत के बाद बोरवेल के समीप गहराई किया गया है। नीचे सुरंग बनाकर राहुल तक पहुचने का प्रयास किया जा रहा है.

 प्रदेश के मासूम राहुल बोर में फंसे हों, तो मुखिया को नींद कैसी आएगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार राहुल के परिजन, जिला प्रशासन के आला अधिकारियो से सतत सम्पर्क में है. पल-पल की घटनाओ की जानकारी ले रहे हैँ. जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को हर सम्भव मदद करने के निर्देश दे रहे हैँ. राहुल सकुशल अपने परिजन के पास लौट आए इसलिए मुख्यमंत्री बघेल भगवान से प्रार्थना भी कर रहे हैँ, देर रात तक राहुल के बारे लगातार जानकारी ले रहे है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें