इमरान सुपर मेलोडी वॉइस संस्था का सिल्वर जुबली कार्यक्रम में दर्शक झूमे
रायपुर रविवार को नए पुराने गीतों की क्रम बद्ध श्रृंखला के तहत गीत संगीत प्रेमियों को इमरान सुपर मेलोडी वॉइस ग्रुप के माध्यम से बेहतरीन सदाबहार नए पुराने फिल्मी गीतों को सुनने का अवसर मिला जिसे सुन कर दर्शक लगभग पांच घण्टे तक देवेंद्र नगर स्थित बालाजी स्कूल में जमे रहे 
और हर गीतों में झूम कर लुत्फ उठाया लगभग उन्तीस गायकों की लंबी फेहरिस्त में एक से बढ़कर एक गायकों ने अपने अंदाज में रफी,लता मुकेश,किशोर,मन्ना डे,बालसुब्रमण्यम, अनुराधा पौडवाल,कविता कृष्णमूर्ति, कैलाश खेर,पंकज उधास,सहित सुप्रसिद्ध फिल्मी गायक,गायिकाओं की आवाज़ को सुजीत यादव,अन्नू धवले, सानिया अली,कमल बड़वानी,शकील खान,मोहम्मद अली,आस्था भट्ट,जितेंद्र भाई, सहित अन्य प्रतिभागियों ने अपनी दिलकश आवाज़ में गीतों को गाया संगीत संध्या के प्रायोजक एवं इमरान सुपर मेलोडी वॉइस के डॉयरेक्टर इमरान खान ने बताया कि लगभग उनतीस कलाकारों का चयन फ्री ऑन लाइन के माध्यम से किया गया जिनमे प्रतिभाशाली गायक कलाकारों का अवसर दिया गया डॉयरेक्टर इमरान खान ने बताया कि यह सिल्वर जुबली, कार्यक्रम था जिसमे बहुत सी नई प्रतिभाओं को अवसर दिया गया जिन्होंने अपनी गायकी से श्रोताओं का भरपूर  मनोरंजन कर झूमने विवश कर दिया कार्यक्रम में कलाकारों का उत्साह वर्धन हेतु,कराओके, गीत संगीत प्रेमी  विशेष रूप से बड़ी संख्या में उपस्थित थे


 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें