शुक्रवार, 10 जून 2022

ग्राम कनकी स्थित भाटिया सॉ मिल से औषधि काष्ठ अर्जुन बड़ी मात्रा में जप्त - रायपुर वन मंडल की कार्यवाही

  ग्राम कनकी स्थित भाटिया सॉ मिल से औषधि काष्ठ अर्जुन  बड़ी मात्रा में जप्त - रायपुर वन मंडल की कार्यवाही


रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) रायपुर वन मंडल अंतर्गत खरोरा परिवृत्त के ग्राम कनकी में भाटिया सॉ मिल में बड़ी संख्या में औषधि काष्ठ अर्जुनी एवं कहवा लकड़ी पकड़ी गई जिस पर वन अधिनियम के तहत उचित कार्यवाही कर मिल को सील कर दिया गया 


गौर तलब है कि विगत कुछ दिनों से मुखबिर से खबर मिल रही थी कि खरोरा परिवृत्त के ग्राम कनकी स्थित भाटिया सॉ मिल में अवैध रूप से औषधि गुण वाले अर्जुनी पेड़ के कटे हुए गोले आ रहे है जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारीयो को दी गई इसे सीसीएफ जनक राम नायक ने संज्ञान में लेकर तत्काल डीएफओ विश्वेश झा एवं उप वन मण्डलाधिकारी विश्वनाथ मुखर्जी को दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के आदेश दिए रायपुर वन मण्डलाधिकारी विश्वेश झा एवं एस.डीओ विश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन में परिक्षेत्राधिकारी साधे राम बंजारे के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाह कर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित औषधियुक्त पेड़ अर्जुनी के लट्ठे एवं गोले काष्ठ भारी मात्रा मे बरामद किए गए जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में बताई गई है अर्जुनी के अलावा कहवा एवं मिश्रित प्रजाति के गोले भी सॉ मिल से बरामद किए गए ग्राम कनकी स्थित भाटिया सॉ मिल के मालिक एवं संचालक चावला से इस सन्दर्भ में पूछताछ की गई 

तथा मिल में मौजूद अर्जुन,कहवा, काष्ठों के कागजात दिखाने कहा गया परन्तु उसके द्वारा किसी प्रकार की कोई वैधानिक प्रपत्र,दस्तावेज  प्रस्तुत नही किया जिसे विवेचना अधिकारी डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 16 के तहत कार्यवाही कर पंचनामा बनाया गया तथा मिल को सील बंध कर मोटर एवं मशीन व्हील को जब्त कर कार्यवाही की गई बताते चले कि इसके कुछ दिन पूर्व  भी औषधि युक्त अर्जुन काष्ठ से लदे हुए एक ट्रक को डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी एवं उनकी टीम के द्वारा जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई थी  
इन सब कार्यवाही में  रायपुर परिक्षेत्राधिकारी साधे राम बंजारे के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी,इंद्र सिंह,यदुराम,दीपक वर्मा, सनत,राधे,राजू,एवं रामेश्वर साहू एवं टीम के द्वारा संपूर्ण कार्यवाही की गई  सॉ मिल में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से आसपास क्षेत्र के सॉ मिल में हड़कंप मच गया तथा मिल मालिक अपने सॉ मिल में ताला लगाकर गायब हो गए 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें