मंगलवार, 14 जून 2022

एक तरफ नशे पर शिकंजा तो दूसरी तरफ उरला चौक,कबीर नगर हीरापुर,जरवाय के समीप गांजा,सट्टा का कारोबार


 एक तरफ नशे पर शिकंजा तो दूसरी तरफ उरला चौक कबीर नगर हीरापुर जरवाय के समीप गांजा,सट्टा का अवैध कारोबार 

रायपुर पुलिस प्रशासन द्वारा जितनी सख्ती के साथ नशे के कारोबारियों को धड़पकड़ कर अपनी पीठ थपथपवा रही ठीक  उतनी ही तेजी के साथ नशे के कारोबारियों के हौसले भी बुलंद है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण गुढ़ियारी,आज़ाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गतहीरापुर जरवाय,कबीर नगर उरला,गोगांव चौक के  झाबक पेट्रोल के समीप, स्थित बार के खाली मैदान में आसानी से नाबालिग लड़को को गांजा बेचते हुए  देखा जा सकता है 

मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ माह से कबीर नगर,हीरापुर,जरवाय,उरला गोगांव चौक के मध्य स्थित रायपुर भनपुरी,भिलाई बायपास हाइवे रोड में झाबक पेट्रोल पंप के समीप  बार के बगल स्थित मैदान में कुछ अवयस्क युवकों द्वारा अवैध गांजा बिक्री की शिकायतें सामने आ रही थी जिसका स्थल मुआयना एवं जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि कथित पेट्रोल पंप के बगल स्थित सुनसान मैदान में कुछ माह पूर्व से गोलू वर्मा,दिलखुश,एवं वरुण उर्फ मामा के नेतृत्व,एवं मार्गदर्शन मे छोटे अवयस्क युवकों द्वारा जिनकी उम्र 14 से 16 वर्ष होगी उनसे लगातार प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा की बिक्री  करवाया जा रहा है साथ ही सट्टा भी लिखा जा रहा है फिर भी क्षेत्र की पुलिस एवं पेट्रोलिंग के द्वारा  आंख बंद कर उन पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की जा रही है जिससे इनके हौसले काफी बुलंद है यही नही आसपास क्षेत्र जिनमे अंकल ढाबा, एवं प्रिंस ढाबा के क्षेत्र,हीरापुर टर्निंग एरिया जरवाय  मे भी इनके गुर्गों  के माध्यम से घूमघूम कर सट्टा पट्टी एवं गांजा की अवैध बिक्री की जा रही है तथा इन पर क्षेत्र की पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई वैधानिक कार्यवाही नही की जा रही है जबकि मालूम करने पर ज्ञात हुआ है कि इसके पीछे का मास्टर माइंड  क्षेत्र के निगरानी गांजा तस्कर पारस साह के द्वारा उक्त अवैध गांजा,सट्टा, कारोबार का संचालन पर्दे के पीछे रहकर किया जा रहा है बताते चले कि ये वही गांजा तस्कर है जिससे विगत कुछ माह पूर्व पुलिस द्वारा लाखों का अवैध गांजा चार पहिया वाहन में परिवहन कर तस्करी  करते हुए गिरफ्तार किया गया था हाल फिलहाल  जेल से छूटते ही पारस साह के  द्वारा अपने पूर्व परिचित लोगों के माध्यम से पुनः हीरापुर जरवाय में रोशन वर्मा के नाम पर सट्टा पट्टी एवं उरला चौक के झाबक पेट्रोल पंप स्थित बार के बगल खुले प्लाट में नाबालिग युवकों के माध्यम से गांजा बिक्री करवाया जा रहा है इसमें मुख्यतः रौशन वर्मा, वरुण,गोलू,एवं दिलखुश जैसे अलग अलग युवकों के नाम से ठेक चलाया जा रहा है जो पारस साह के द्वारा ही संचालित है सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि पारस साह का स्पष्ट कथन है कि पुलिस प्रशासन जिसमे आज़ाद चौक थाना,गुढ़ियारी थाना से पूरी सैटिंग है जब वे मेरे साथ है तो मुझे कोई भय नही यही वजह है कि उपरोक्त क्षेत्र में अलग अलग नाम से गांजा सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है  ताकि  पुलिस को भी गुमराह किया जा सके अवैध सट्टा पट्टी एवं गांजा बिक्री से  आसपास के दुकानदार भी काफी परेशान हो चुके है जब वहां की स्थिति का जायज़ा लिया गया तो वहां चार से पांच नाबालिक  युवक गांजा बिक्री में लिप्त देखे गए इस संदर्भ में जब आसपास लोगों से पूछताछ की गई तो उपरोक्त जानकारी छनकर सामने आई इस संदर्भ में सट्टा पट्टी और गांजा बिक्री क्षेत्र गुढियारी थाना,एवं आज़ाद चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित होना बताया गया है जब गुढ़ियारी थाना के टी आई से उक्त संबन्ध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल कव्हरेज एरिया से बाहर बताया

 ज्ञातव्य हो कि वरिष्ठ अधिकारियों ने समस्त थाना क्षेत्रों के टी आई को सख्त दिशा निर्देश भी दिए गए है कि किसी भी क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा, नशीली टेबलेट,एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री हेतु कड़ी कार्यवाही किए जाएं  परन्तु जिस प्रकार कबीर नगर  हीरापुर जरवाय में गांजा सट्टा और उरला चौक झाबक पेट्रोल पंप के समीप खुलेआम गांजा जैसे  नशे  का अवैध कारोबार किया जा रहा है उससे पुलिस की कथनी और करनी में साफ अंतर दिखाई पड़ रहा है खबर तो यह भी है कि उरला क्षेत्र में  बाहरी प्रदेशों से बड़ी संख्या में ट्रक कारोबारियों का अनवरत आवागमन होता रहता है जिनके द्वारा भारी मात्रा में  चरस,गांजा,ढोढा,गर्द,नशीले टेबलेट का अवैध कारोबार कई वर्षों से धड़ल्ले से अनवरत जारी है जिस पर आज तक अंकुश नही लग पाया तथा सड़को पर संचालित अधिकांश ढाबों में नशे का अवैध कारोबार निर्बाध गति से अब भी बेधड़क बेखौफ होकर अनवरत किया जा रहा है अब इसके पीछे की क्या वजह हो सकती है ये तो संबधित थाना क्षेत्र की पुलिस ही बता सकती है कि अब तक ऐसे कारोबारियों पर कार्यवाही क्यों नही किया गया ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें