सोमवार, 21 दिसंबर 2020

हिमालय के प्राचीन 800 वर्ष ध्यान संस्कार को ग्रहण करने का निशुल्क अवसर

 हिमालय के प्राचीन 800  वर्ष ध्यान संस्कार  को ग्रहण करने का निशुल्क अवसर



 श्री शिव कृपानन्द स्वामी जी के 8 दिवसीय ध्यान योग महा शिविर के प्रवचन का लाभ प्रसारण 23 से 30 दिसंबर गुरुतत्व यु ट्यूब चैनल में प्रातःकाल 6 से 8 बजे एवं रिपीट टेलीकास्ट  संध्या 6 बजे से 8 बजे किया जाएगा यह वर्ष मानसिक स्वस्थ्य के लिए बड़ा कठिन साबित हो रहा है ऐसे में ध्यान द्वारा किस प्रकार अपने जीवन को संतुलित किया जा सकता है इस हेतु श्री शिवकृपानंद स्वामी की आठ दिवसीय ध्यान महा शिविर का आयोजन कर रहे हैं यह सभी जात धर्म के परे है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें