विधायक धनेंद्र साहू ने ग्राम भलेरा के नवीन सोसायटी का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया
रायपुर ग्राम भलेरा में नवीन सोसायटी का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू,कलेक्टर एस डी एम.और तहसीलदार के गरिमामयी उपस्थित में संपन्न हुआ तथा साथ साथ ग्राम भलेरा में नव निर्मित गौठान के बाड़ी चारागाह,का निरिक्षण कर भूमि पूजन किया इस गरिमामयी कार्यक्रम में उपस्थित कृषक,ग्रामीणों को विधायक धनेंद्र साहू ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि अभनपुर विधान सभा क्षेत्र के लगभग 30 धान उपार्जन केंद्र में एक दिसंबर से शासन द्वारा धान खरीदी प्रारंभ किया गया है तथा राज्य सरकार की योजना का लाभ प्रदेश सहित विधान सभा क्षेत्र के किसान भाइयों को मिल रहा है जो बड़े ही हर्ष की बात है उन्होंने आगे कहा कि अन्नदाता किसान का पसीना सूखने के पूर्व ही राज्य शासन द्वारा अपने चुनावी घोषणा के मुताबिक धान को समर्थन मूल्य में खरीद रहा है ताकि किसान यहां वहां न भटके और उसकी परिश्रम का लाभ उसे मिले ग्राम भलेरा में नव निर्मित नवीन सोसायटी धान क्रय केंद्र का शुभारंभ करने के पूर्व धान के संरक्षित स्थल चबूतरा का निरीक्षण कर शीघ्र चबूतरा निर्माण के निर्देश सरपंच सहित नवीन सोसायटी अधिकारी कर्मचारियों को दिए तथा शीघ्र चबूतरा निर्माण कर क्रय किए गए धान के सुरक्षा उपाय के निर्देश दिए इस अवसर पर ग्राम भलेरा के सरपंच मीना चन्द्र कुमार साहू ने कहा कि ग्राम में विकास कार्य द्रुत गति से किया जा रहा है तथा ग्राम में अल्प अवधि में नवीन सोसायटी का निर्माण करना इसका साक्षात उदाहरण है ग्राम भलेरा सरपंच श्रीमती मीना चन्द्र कुमार साहू ने कहा कि गौठान निर्माण भी लगभग अपने अंतिम चरण में है संभवतः दिसंबर के अंत अथवा जनवरी तक गौठान निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा वही अभनपुर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय धनेंद्र साहू ने गौठान निरीक्षण कर गौठान में किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा व्यक्त करते हुए बाड़ी, चारागाह का भूमि पूजन किया तथा गौधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी तथा बर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण को लेकर सरपंच श्रीमती मीना चंद्र कुमार साहू एव पंचगण के द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर अपनी प्रशंसा जाहिर की उन्होंने आशा व्यक्त किया कि नवीन सोसायटी निर्माण तथा धान उपार्जन केंद्र निर्मित होने से इसका लाभ आसपास के ग्राम कृषकों को प्राप्त होगा नवीन सोसायटी केंद्र में चबूतरा निर्माण तथा गौठान भूमि में बाड़ी के भूमि पूजन के समय प्रशासनिक अधिकारी गण सर्व श्री कलेक्टर साहब एस डी एम. साहब सहित तहसीलदार साहब तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक कृषक महिला पुरुष बड़ी संख्या मे उपस्थित हुए। जिनमे सरपंच मीना चंद्र कुमार साहू, उप सरपंच भुनेश साहू, पंचगण दीपक साहू, हेम बाई साहू, सुनीता साहू, धनेश्वरी तारक, पूर्णिमा साहू, शांति साहू, रामनारायण साहू, पवन साहू,ग्राम सचिव चंद्राकर जी बिसहत साहू,कुंजलाल साहू, रवि शंकर साखरे, टीकम साहू, संतराम साहू, भाउराम, साहू,पुनितराम साहू विशेष रूप से उपस्थित थे




 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें