सचिव संघ आरंग के बैठक में लिए गए हितकारी निर्णय.सोमवार से प्रारंभ होगा मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन,,,सभी ग्राम सचिवों की उपस्थिति अनिवार्य -सतीश नारंग
आरंग (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़)शनिवार को जनपद पंचायत आरंग के सभा कक्ष में सचिव संघ अध्यक्ष श्री सतीश नारंग जी की अध्यक्षता एवं श्री गोवर्धन साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती पुष्पा गोश्वामी के गरिमामयी उपस्थिति में सचिव संघ की बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें अनेक संबंधित मांगों को लेकर निम्न विषय पर चर्चा कर निर्णय लिया गया-- कि सोमवार 21/12/2020 को जिला मुख्यालय रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में एक दिवसीय रैली प्रदर्शन में शत प्रतिशत समस्त सचिव साथियों को शामिल होना अनिवार्य किया गया है। स्थानीय रूप से मांगों को लेकर
दिनांक 24/12/2020 को जनपद मुख्यालय आरंग में रैली/धरना प्रदर्शन कर आरंग के एस डी एम,/सी ई ओ /तहसीलदार प्रशासनिक अधिकारियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौपने हेतु सभी सचिव साथियों को अनिवार्य रूप से शामिल होने अपील की गई है बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि संघठन को आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करने हेतु पूर्व निर्धारित शुल्क सहित वर्तमान संघर्ष शुल्क जो पूर्व के 1500 रुपये और वर्तमान में 1000 रुपये अतिरिक्त राशि सहित कुल 2500 रुपये को धरना प्रदर्शन दिनांक 24/12/2020 तक अनिवार्य रुप से जमा करने का निर्णय लिया गया है। जो साथी के द्वारा पूर्व में 1500 रुपये जमा किया गया है उनको केवल 1000 रूपये जमा करना होगा।
शुल्क जमा कराने व हड़ताल में शामिल कराने हेतु 14 सैक्टर में बाट्कर सैक्टर प्रभारी अपने पंचायत के सचिव साथी से शुल्क लेकर कोषाध्यक्ष व उप कोषाध्यक्ष के पास जमा करने हेतु मोबाइल से सम्पर्क करेंगे और जमा नहीं करने वाले सचिव साथी की जानकारी कोषाध्यक्ष व उप कोषाध्यक्ष को अवगत कराने सबंधित निर्णय लिया गया है।
दिनांक 26/12/2020 से हड़ताल में जाने के पुर्व 24/12/2020 को सभी सचिव साथी अपना DSC संघ में जमा करेंगे।कार्यालयों में संलग्न सभी सचिव को रैली/प्रदर्शन एवं हड़ताल में शामिल होना अनिवार्य होगा।
राशन कार्ड शाखा में नया राशन बनाने, नाम जोडने, काटने, पीडीएफ कॉपी से सबंधीत समस्या का निराकरण करने हेतु एवं सचिव साथी के रुके हुये वेतन भूगतान के सबंध में चर्चा किया जिसमें आदरणीय सीईओ साहब को ज्ञापन सौपा गया जिसमें साहब द्वारा जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। आरंग विधानसभा के माननीय विधायक व मंत्री जी के कार्यालय में मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौपा गया।
बैठक में कोरोना संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए समस्त नियमों का पालन किया गया वही धरना प्रदर्शन में पूरी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की गई है
सादर धन्यवाद💐 
श्री सतीश नारंग अध्यक्ष
श्री गोवर्धन साहू उपाध्यक्ष 
श्रीमती पूर्णिमा वर्मा उपाध्यक्ष
श्रीमती पुष्पा गोश्वामी उपाध्यक्ष रायपुर
*====सचिव संघ आरंग=====*



 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें