विधिक माप विज्ञान महासमुंद जिला के चयनित क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से माप उपकरणों की सघन जांच
महासमुंद संवाददाता द्वारा
रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) महासमुंद जिले के अंतर्गत विधिक माप विज्ञान महासमुंद के द्वारा जिले भर में चयनित क्षेत्रों में शिविरों का माध्यम से उपकरणों की सघन जांच एव सत्यापन कार्य किया जा रहा है जिसमे अनेक असत्यापित उपकरण के मामले भी सामने आ रहे है इस संदर्भ में विधि माप विज्ञान महासमुंद जिला अधिकारी श्री महेंद्र कुमार ने बताया कि सराईपाली परिक्षेत्र में चयनित क्षेत्रों में शिविर लगाकर सघन जांच की गई जिसमें राइस मिल ट्रेडर्स, किराना दुकान,फल सब्जी दुकानों के नापतौल उपकरणों की जांच निरन्तर की जा रही है एवं सिंघोडा,बलौदा में शिविरों का आयोजन कर समस्त व्यापारी बंधुओं के नाप तौल उपकरणों का सत्यापन एवं मुद्रांकन किया जा चुका है विधिक माप विज्ञान अधिकारी महासमुंद ने बताया कि सराईपाली में ट्रेडर्स,छड़ विक्रेता,एवं राइस मिलों की जांच की गई जिसमे अनेक असत्यापित उपकरणों के विरुद्ध नियमानुसार दो हजार रुपये से लेकर दस हजार रुुपाए तक की दंडात्मक कार्यवाही भी की गई है उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही सराईपाली क्षेत्र में सतत जारी रहेगी



 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें