रविवार, 13 दिसंबर 2020

धूल और गड्ढों से वार्ड वासी परेशान स्मार्ट सिटी रोड के नाम पर स्तरहीन सड़क निर्माण की शिकायत की जाएगी -श्रीमती लता सुनील चौधरी

 धूल और गड्ढों से वार्ड वासी परेशान स्मार्ट सिटी रोड के नाम पर स्तरहीन  सड़क निर्माण की शिकायत की जाएगी -श्रीमती लता सुनील चौधरी 



रायपुर राजधानी में लगभग सभी वार्डों में स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत अनेक विकास कार्य हो रहे है मगर राजधानी के वार्डों में नल जल योजना सहित अन्य मार्गों में सड़क नाली निर्माण से वार्ड वासी भी खासे परेशान हो रहे है जिसे लेकर पंडित रवि शंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के पूर्व पार्षद श्रीमती लता सुनील चौधरी ने किए जा रहे घटिया,गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों एवं धूल से परेशान वार्ड वासियों को हो रही स्वास्थ्यगत तकलीफ को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत ऊपर तक करने की बात कही है पर्व पार्षद लता सुनील चौधरी ने  आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि बांठिया नर्सिंग होम के समीप सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे की वजह से आसपास के रहवासी परेशान हो रहे है तथा उनके

घर  आने जाने का रास्ता ही बंद कर दिया गया है उसी प्रकार संपूर्ण रवि शंकर शुक्ल वार्ड में नल जल योजना के तहत किए गए गड्ढे में पाइप बिछाकर उस पर भी बजरी गिट्टी,मुरमी मिट्टी तथा कहीं कहीं सीमेंटीकरण कर लीपापोती कार्य किया जा रहा  है तथा अब तक एक ही कार्य को बारबार कर जनता के राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है ऐसे स्तरहीन कार्यों की वजह से उड़ती धूल से वार्ड वासी काफी परेशान हो रहे है तथा उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है सड़क निर्माण को लेकर  उन्होंने निर्माण एजेंसी, कंपनी,ठेकेदार,एव स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार होने की आशंका भी व्यक्त की है वही सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा श्रेय लेने की होड़ में शीघ्र सड़क निर्माण कर घटिया स्तर हीन सड़क निर्माण का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि



     पं रविशंकर शुक्ल वार्ड में डॉक्टर बाँठिया नर्सिंग होम के पास स्मार्ट सिटी रोड का हाल यह है कि पिछले दो दिनो से रानी सती मंदिर गली में निवासरात लोगों के आने जाने का रास्ता गढ्ढा खोद कर बंद कर दिया गया है तथा आनन फानन में आधी अधूरी सड़क का ही लोकार्पण कर दिया गया।तथा  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  को दिखावा और संतुष्ट करने के लिए जल्दी कार्य करने के चक्कर मे घटिया निर्माण किया गया है । आधी सड़क के नीचे लोहे के जाली लगाकर कांक्रीटीकरण किया गया है जबकि आधी में सिर्फ़ डामरीकरण कर मार्ग में लीपापोती की गई  है । उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी के पैसे का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है । आम जनता पिछले कई दिनो से परेशान है । जनता की समस्या का ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली में इसकी लिखित शिकायत कर स्तरहीन सड़क निर्माण को पुनः खनन करवाकर जाँच की माँग की जाएगी 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें