वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कैंपा मद से दो हजार दो सौ उनतीस करोड रुपये 27 हजार 69 कार्यों के लिये स्वीकृत किए,- अधिकारियों को तत्परता से कार्य के दिए निर्देश
रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) वर्ष 2018-19एवं -21-22के लिए दो हजार दो सौ उनतीस करोड़ के 27 हजार 69 कार्यों की स्वीकृति वन रोपण निधि प्रबन्धन एव योजना प्राधिकरण (कैम्पा) मद से छग के वन मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा दी गई समीक्षा बैठक में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कार्यों में कसावट लाने के निर्देश दिए तथा समय समय पर अधिकारियों को निर्माण क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यों की पड़ताल कर उसके गुणवत्ता पर भी ध्यान देने जोर दिया वन मंत्री मोहम्मद अकबर गत वर्ष एक हजार तीन सौ 9 करोड़ के व्यय से 19 हजार 147 कार्य विभाग द्वारा संपादित कार्यो के पूरा किए जाने की समीक्षा कर रहे थे सोमवार को हुए इस बैठक में नवीन कार्यों को ततपरता से कराए जाने के आवश्यक दिशा निर्देध दिए
विभाग द्वारा कराए गए 2018-19 के स्वीकृत समस्त कार्य लंबित न हो उस पर भी संज्ञान लिया यही नही छग के अन्य क्षेत्र के विभागीय कार्यों में हो रही देरी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की तथा शीघ्र लंबित कार्य पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए उन्होंने समस्त निर्माण आवसीय,कार्यालयों कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए
समीक्षा बैठक में वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी,कैंपा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वी.श्रीनिवास राव,एवं,समस्त मुख्य वन संरक्षक,वन मण्डलाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें