वन विकास निगम पानाबरस मंडल कार्यालय में आर.ए. पाठक ने नए मंडल प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया
रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) प्रदेश मुख्यालय अरण्य भवन द्वारा नए अधिकारोयों की सूची जारी की थी जिसमे छग राज्य वन विकास निगम में भी अनुभवी,कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी नियुक्त किए गए जिनमे नए मंडल प्रबन्धक (डी.एम) का पदभार ग्रहण करने की औपचरिकता पूरी करने नए ( डी एम) आर.ए. पाठक साहब पानाबरस कार्यालय राजनांदगांव पहुंचे श्री पाठक कार्यालय पहुंचते ही समस्त मैदानी अमला एवं कार्यालयीन स्टाफ से रूबरू हुए तथा वनों की सुरक्षा एवं मैदानी कार्यों में कसावट लाने दिशा निर्देश दिए यही नही उनके द्वारा कार्यालयीन कार्यों की समीक्षा भी की ज्ञात यह हुआ है कि पानाबरस परियोजना मंडल कार्यालय राजनांदगांव सहित बारनवापारा परियोजना मंडल कार्यालय रायपुर एवं कवर्धा मंडल कार्यालय का मंडल प्रबंधक का प्रभार भी श्री पाठक देखेंगे

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें