शनिवार, 5 जून 2021

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर पार्षद आकाश तिवारी ने किया अच्छे दिन का विरोध*

 *कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर पार्षद आकाश तिवारी ने किया अच्छे दिन  का विरोध*



 रायपुर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी *अच्छे दिनों* का वादा करके और महंगाई का बहाना बनाकर सत्ता में आये थे। उनके दावों के जाल में फँसकर भारत की जनता ने उन्हें सत्ता सौंप दी। लेकिन आज 7 साल बाद अच्छे दिनों की आस में बैठी जनता को पुराने दिन याद आ रहे हैं। पहले 80/- रू. लीटर मिलने वाला खाने का तेल अच्छे दिन आने के बाद 200/- रू. लीटर पार कर गया। 400/- रू. में मिलने वाला सिलेण्डर 900/- रू. का हो गया। 60/- रू. लीटर का पेट्रोल अच्छे दिन आने के बाद 100/- लीटर से ज़्यादा आ गया। आम जनता समझ नहीं पा रही है कि ये कौन से अच्छे दिन है ?



-*शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष* के निर्देश पर व *रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा जी* के मार्गदर्शन में *वार्ड 35 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी* ने अपने घर के बाहर महंगाई के विरोध में काला कपड़ा पहनकर प्रदर्शन किया। आकाश तिवारी ने अपने सुपर 30 टीम के साथ सिलेण्डर, पेट्रोल, राशन, तेल रखकर *मोदी जी के अच्छे दिनों को आईना दिखाने का काम किया* इस विरोध प्रदर्शन में गुरू घासीदास बे लॉक कांग्रेस अध्यक्षा दीपा बग्गा जी ने सक्रिय सहभागिता निभाई ।



आकाश तिवारी का कहना है कि जनता ने मोदी जी को जिन उम्मीदों के साथ चुना है, मोदी जी को अड़ानी अंबानी के अलावा जनता की उन उम्मीदों का भी ख़्याल रखना चाहिये?क्या देश में अच्छे दिन का अधिकार केवल अड़ानी अंबानी को है ? 

क्या कथित भाजपा के १० करोड़ कार्यकर्ताओं को मोदी के अच्छे दिनों को भुगतना नहीं पड़ रहा है?


आकाश तिवारी ने कहा कि कोरोना काल के कारण जनता मजबूरी में चुप है, आपदाकाल ख़त्म होने के बाद जनता केन्द्र सरकार को सबक़ सिखायेगी और मोदी के अच्छे दिन को ख़त्म करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें