वन विभाग मुख्यालय अरण्य भवन मे बस चालक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या
रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) नवा रायपुर अटल नगर स्थित अरण्य भवन के मुख्यालय ऑफिस में रायपुर फाफाडीह निवासी शत्रुघ्न नेताम उम्र लगभग 37 साल के युवक ने जो वन विभाग में ही बस चालक था बीती रात फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली युवक के संदर्भ में बताया जाता है कि वह वन विभाग में ही बस चालक के पद पर कार्यरत था तथा रोज की भांति बस रायपुर वन मंडल कार्यालय में खड़ी कर अरण्य भवन ऑफिस नवा रायपुर गया था सुबह जब सफाई कर्मी साफ सफाई करने मुख्यालय पहुंचे तब उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने की बात सामने आई उसने फांसी किन कारणों से लगाया यह ज्ञात नही हो सका परन्तु दबी जबान में मामला प्रेम प्रसंग का होना बताया जा रहा है युवक पूर्व से ही शादी शुदा बताया जा रहा है फिलहाल नया रायपुर के द्वारा राखी थाना में मर्ग कायम कर मृतक के द्वारा किन कारणों से खुदकुशी की है उन कारणों का पता लगाया जा रहा है साथ ही बारीकी से विवेचना की जा रही है
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें