छग संवाद वन विभाग, सहित अन्य विभागों में सफाई कर्मियों का आर्थिक शोषण
रायपुर छत्तीसगढ़ संवाद वन विभाग सहित अन्य विभाग में विगत पांच वर्षों से साफ सफाई में कार्यरत सफाई कर्मियों का आर्थिक शोषण लगातार किया जा रहा बताया जाता है कि छग संवाद,वन विभाग अन्य विभाग में कार्यरत सफाई कर्मियों का अनुबंध कामथेन सर्विस, वन विभाग में मिडास सर्विस नामक संस्था से किया गया है जहां स्थानीय पुरुष महिला ग्रामीणों को रोजगार दिया गया था जिसमे लगभग सत्रह कर्मी कार्यरत छग संवाद में कार्यरत है इन्हें प्रति माह 6000 रुपये वेतन मान दिया जाता है जो कि निर्धारोत ,,कलेक्टर दर से भी कम है यदि कलेक्टर दर से इन्हें वेतन दिया जाता तो इन्हें लगभग नौ हजार नौ सौ रुपये प्राप्त होता किंतु कथित काम थेन, सर्विस के दीपक त्रिपाठी द्वारा समस्त नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए इन्हें मात्र छ हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है उसपर भी पीएफ कटौती के नाम पर दो सौ से लेकर तीन सौ रुपये तक कटौती अलग कर दी जाती है जिससे इनके लगातार आर्थिक शोषण जारी है जिसकी शिकायत छग संवाद के,,,उच्च अधिकारीयों से भी किया गया मगर इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया इस सिलसिले में अब सफाई कर्मी कलेक्टर से शिकायत करने की बात कह रहे है
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें