अभनपुर जनपद का ग्राम तामासिवनी- विकास की ओर बढ़ते कदम
रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़)अभनपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत तामासिवनी जो आरंग एवं अभनपुर जनपद पंचायत का मध्य भाग है यहां की सरपंच दीपिका हेमलाल जांगड़े जिन्होंने अपने तीन साल के अल्प कार्य काल मे ही ग्राम तामासिवनी में विकास की नई इबारत लिख दी है यहां की महिला सरपंच दीपिका हेमलाल जांगड़े  एक दूरदर्शी एवं सुशिक्षित महिला है जिन्होंने अनेक पंचायती राज की नई  योजनाओं  का सफल  क्रियान्वयन कर ग्राम को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया है अब चाहे ग्राम में सी.सी. रोड हो अथवा नाली,पानी,बिजली,सड़क की समस्या या फिर ग्राम  गौठान का कार्य ही क्यों न हो अपनी पूरी ऊर्जा के साथ उन्होंने अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा दिखाते हुए अपने किए गए वादे के अनुसार शासन द्वारा जारी कार्यों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रही है कोरोना काल जैसे विकट परिस्थियों में भी उन्होंने अपने ग्राम वासियों के साथ नही छोड़ा तथा उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार ग्यारंटी के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया बल्कि मुफ्त राशन वितरण में भी अपनी महती भूमिका अदा की इस संदर्भ में श्रीमती दीपिका हेमलाल जांगड़े का कथन है कि ग्राम तामासिवनी का प्रत्येक व्यक्ति मेरा परिवार है तथा उन्होंने मेरा चयन कर मुझे सेवा का सुअवसर दिया मैं उनके अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी यही मेरी प्राथमिकता है सरपंच दीपिका हेमलाल जांगड़े आगे कहती है कि जो कार्य वर्षों से लंबित है तथा जिसके लिए लाखों का व्यय बताया जाता था आज उक्त कार्यों का निर्माण बहुत कम राशि मे करवाकर एक उदाहरण प्रस्तुत कर रही है जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि ग्राम पंचायत तामा सिवनी दो जनपद को जोड़ने वाली ग्राम पंचायत है तथा  मध्य में बसा हुआ है यहां पर चारों ओर के ग्रामीणों का आवागमन अनवरत जारी रहता है यही वजह है कि ग्राम के मुख्य मार्ग पर स्थित साप्ताहिक बाजार में सर्वाधिक व्यापारियों का आवागमन होता है तथा उन्हें यहां व्यापार करने बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था अतएव सुचारू ढंग से  सुव्यवस्थित बाजार संचालन हेतु ग्राम में ही दो एकड़ भूभाग अधिग्रहित कर समतली कर्ण करवाया जा रहा है  ताकि आने  वाले व्यापारी भाइयों और आसपास के ग्राहकों को क्रय विक्रय में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्प्न्न न हो और व्यापार सुगम सरल ढंग से व्यवस्थित होकर किया जा  सके तामासिवनी ग्राम सरपंच श्रीमती  दीपिका हेमलाल जांगड़े आगे बताती है कि अब तक इस संदर्भ में किसी प्रकार से कोई ठोस पहल नही की गई थी तथा बाजार व्यवस्थापन की मांग लगभग तीन दशक से की जा रही थी परन्तु पूर्व वर्ती अनेक पदस्थ माननीय सरपंच महोदयो द्वारा इस ओर कोई सार्थक जनहितकारी पहल नही की गई केवल आश्वासन एवं लाखों का बजट का आभाव बताकर बाजार व्यवस्थान को टालते रहे परन्तु सरपंच दीपिका  हेमलाल हेमलाल जांगड़े द्वारा अप्रत्याशित कार्य को भी परोक्ष रूप से सत्य कर दिखाया जिसकी समस्त ग्रामवासी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे है ग्रामवासी उत्साहित होकर कहते है कि पहले बाजार मुख्य मार्ग में होने से बड़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था लेकिन एक सुशिक्षित  महिला सरपंच ने ग्राम विकास के इतिहास में विकास की एक कील ठोंक दी जो बड़े ही गर्व का विषय है वही ग्राम पंचायत तामासिवनी तालाब जो लगभग आधा दशक से साफ नही किया गया था आज उस तालाब की सफाई ग्रामवासियों  के सहयोग से उसके सूखे दलदली मिट्टी को निकाला जा रहा है जो विरोधियों एवं विध्न संतोषी लोगो को रास नही आ रहा है तथा  अनर्गल प्रचार कर ग्राम पंचायत और सरपंच की छबि बिगाड़ने पर तुले है विरोधियों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि बगैर रॉयल्टी और पीट पास कटवाए तालाब की सफाई करवा कर सुखी दलदली मिट्टी उत्खनन कर उसका विक्रय किया जा रहा है इस संदर्भ में सरपंच प्रतिनिधि हेमलाल जांगड़े का कथन है कि ग्राम वासियों की मांग अनुसार  तथा उनके आदेश एवं जन भावनाओं का  सम्मान का पालन करते हुए सरपंच एवं पंच द्वारा अनुमोदन पश्चात सबसे पुराने तालाब का गहरीकरण एवं निस्तारी हेतु सुगम व्यवस्था की जा रही है जिसकी सुखी दलदली मिट्टी को अन्यंत्र फेका जा रहा है  अब यदि किसी को ऐसा लगता है कि उसका दोहन कर आय अर्जित की जा रही है तो हम सुखी दलदली मिट्टी को अन्यंत्र फेकने की बजाए उसके घर मे ही डलवा देते है जिन्होंने ग्राम पंचायत पर आरोप मढ़ा है सबसे प्राचीन तालाब का सफाई कार्यक्रम ग्राम तामासिवनी के ग्रामीणों के सहयोग और उनके दिशा निर्देश के अनुरूप हो रहा है जो ग्राम पंचायत की शांति भंग करने वाले विध्न संतोषी तत्वों के गाल में एक करारा तमाचा है तथा ऐसे अनर्गल आरोप लगा कर  ग्राम तामासिवनी की शांतिप्रिय एवं जागरूक जनता को बरगला नही सकती  वही तामासिवनी  ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में समस्त ग्रामीणों को रोजगार,शिक्षा, राशन,सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है तथा समस्त विकास पूर्ण योजनाओं में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है जो अन्य ग्राम पंचायतों के लिए एक बे मिसाल उदाहरण बनता जा रहा है

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें