मंगलवार, 27 सितंबर 2022

द कराओके क्लब म्यूजिकल ग्रुप में नारी शक्ति की बेहतरीन प्रस्तुति श्रोता झूमे

 


द कराओके क्लब म्यूजिकल ग्रुप में नारी शक्ति की बेहतरीन प्रस्तुति श्रोता झूमे

रायपुर वैसे तो सप्ताह में कराओके गीत संगीत के दो चार आयोजन तो लगातार होते रहते है जहां पहुंच कर गीत संगीत पिपासु अपने प्रिय फिल्मी गायकों की मिलती जुलती आवाज की वैकल्पिक प्रवाहित होती सुर धारा से अपनी प्यास बुझा लेते है  परंतु  नवरात्रि पर्व की इस धार्मिक आस्था वाले विशेष दिन में फिल्मी गीत संगीत का महत्व तनिक कम हो जाता है जिसकी बानगी आज मायाराम सुरजन हॉल में कराओके क्लब के द्वारा आयोजित मेरी दोस्ती मेरा प्यार गीत संगीत कार्यक्रम में भी परिलक्षित हुआ जहां श्रोताओं की कम उपस्थिति के बावजूद बेहतरीन कार्यक्रम संपन्न हुआ और श्रोता ध्यान मग्न होकर गीत संगीत का लुत्फ उठाते दिखे

अवकाश दिवस के इतर मंगलवार के दिन किए जाने वाले गीतों की इस शाम पर असर दिखा क्योंकि बहुत से श्रद्धालु नवरात्र के इस पावन पर्व में माता रानी के उपवास के अलावा धार्मिक कर्मकांड,पूजा अर्चना में तल्लीन रहते है फिर भी सुर संगीत के साधक बहुत अधिक संख्या में तो नही परंतु माकूल संख्या में जरूर उपस्थित हुए और आयोजकों के महीनों से किए गए रियाज और मेहनत को असफल नहीं होने दिया तथा एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति में झूमकर करतल ध्वनि से प्रत्येक गायकों का उत्साह वर्धन किया जिनमे मनोज मसंद के गीत अब्बू खुदा.. विक्की सोनी.. मैं निगाहे तेरे चेहरे से हटाऊ कैसे..तो राजाराम,रूबी मसीह के द्वारा युगल गीत..मदहोश दिल की धड़कन.के बाद विक्की सोनी और लीना मसीह के जुगल बंदी में

..मुझे छू रही है तेरी गर्म सांसे..के अलावा विजय कोठरी एवम उनकी अर्धांगनी रोहणी कोठारी जी ने साथ देकर.. तोता मेरे तोता मैं तो तेरी हो गई... गीत को बहुत सुंदर और सधे हुए आवाज में प्रस्तुति दी वही सिंगर अशोक मूलचंदानी जिनकी गायकी का अपना अलग अंदाज है  ने किशोर दा के सुप्रसिद्ध गीत...मेरी उमर के नौजवानों.. दिल न लगाना..और हजार रहें मुड़ के देखी की इतनी बेहतरीन प्रस्तुति दी की हॉल श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा लीना मसीह और संजय पांडे के द्वारा प्रस्तुत गीत...अए मेरे हम सफर ...को भी काफी पसंद किया गया..मनोज मसंद के गीत ..चाहिए तेरा प्यार..तेरा प्यार चाहिए ..को श्रोताओं का बहुत प्यार मिला मसंद की गायकी  में दर्शकों को बांधे रखने का माद्दा है ऐसा प्रतीत होता है कि वे अपने लक्ष्य की ओर शनै शनै बढ़ रहे है सर्वाधिक तालिया और प्रतिभा का सही मूल्यांकन बिट्टू जी और लीना मसीह के द्वारा गाया  युगल गीत जिसे बैक ग्राउंड आवाज दी थी साउथ के लीजेंड गायक एस पी बाला सुब्रमण्यम ने जिनके संदर्भ में यह कहा जाता है  कि उनकी रेंज इतनी हाई होती है कि वहां तक अपनी आवाज पहुंचाना बहुत कठिन होता है मगर दोनो कलाकारों ने आके तेरी बाहों में हर शाम लगे सिंदूरी ...को इतने बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत किया की उपस्थित श्रोता खड़े होकर तालियों से दोनो गायकों का सम्मान किया इसके पश्चात पंजाबी पॉप संगीत का तड़का लगाने अतिथि गायिका पल्लवी राव ने ..हो पता नही कौन सा नशा करता है .. अंतरे से  सारे श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया श्रोताओं के कल्पना के विपरीत एक हवा के झोंके की तरह वह आ कर संगीत के संपूर्ण वातावरण में तूफान ला दिया इसके अलावा...मेरी दोस्ती मेरा प्यार टाइटल सॉन्ग.. हम प्यार करने वाले..पतझड़ सावन बसंत बहार... ओ हसीना जुल्फों वाली जाने जहां...जैसे सदाबहार नगमे मायाराम सुरजन हॉल में गूंजते रहे गायकों ने इस कार्यक्रम में जहां सहायक गायकों की भूमिका अदा की तो वही संपूर्ण गीत संगीत के इस आयोजन में नारी शक्ति सब पर भारी रही तथा सभी स्लो, हाई,रेंज के गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने कामयाब रही तथा कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने में एक बहुत बड़ी भूमिका अदा की उनकी बेहतरीन प्रस्तुति और इस पावन नवरात्रि पर्व पर समस्त नारी शक्ति को श्रोताओं का सादर 🙏नमन..🙏 वंदन..🙏अभिनंदन


सोमवार, 26 सितंबर 2022

वन विकास निगम में कब थमेगा रिश्वत खोरी,लेनदेन और भ्रष्टाचार का खेल

 वन विकास निगम में कब थमेगा रिश्वत खोरी,लेनदेन और भ्रष्टाचार का खेल

रायपुर(फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम में रिश्वत खोरी,लेनदेन,भ्रष्टाचार और गड़बड़ घोटाले का खेल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है आए दिन कोई न कोई नया प्रकरण जन मानस के समक्ष आते ही रहते है अब ताजा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर.जी.एम.प्रभात मिश्रा के ऊपर प्रोजेक्ट कार्यों के एवज में रिश्वत खोरी,कमीशन  राशि लेनदेन का मामला सामने आ रहा है बताया जाता है कि आर. जी.एम.प्रभात मिश्रा किसी भी प्रोजेक्ट की जारी की जाने वाली पी.एफ.आर.(परियोजना मांग पत्र)बगैर राशि लेनदेन के जारी नही करते एवम शासकीय मद राशि को कम कर देते है जिससे रेंज अफसरों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा है ज्ञात हुआ है कि प्रोजेक्ट के प्रारंभ करने हेतु अनेक रेंज अफसरों डिप्टी रेंजर को उनके घर के दहलीज तक जाना पढ़ता है वहां उनसे लेनदेन, रिश्वत खोरी एवम सेटिंग कर के ही उन्हे  जारी की जाने वाली शासकीय मद की राशि प्राप्त होती है इससे चार परियोजना मंडल के अधिकारी खासे परेशान हो चुके है रायपुर का बार नवापारा परियोजना मंडल,कवर्धा परियोजना मंडल, अंतागढ़ रीजनल और पाना बरस परियोजना मंडल के डी. एम.से लेकर रेंज अधिकारी,डिप्टी रेंजर यहां तक अन्य छोटे कर्मचारी जिसमे फॉरेस्ट गार्ड अर्दली भी शामिल है उनके द्वारा लगातार कार्यों में निकाले  जा रहे नुक्ता चीनी से शासकीय कार्यों में जारी की जाने वाली आर्थिक व्यवस्था एक प्रकार से डगमगा गई है संपादित कार्यों में छानबीन,जांच कर कार्यवाही  के नाम से निगम कर्मियों को एक प्रकार से मानसिक,आर्थिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है इससे कई निगम कर्मी त्रस्त हो चुके है सूत्रों से मिले समाचार से यह भी ज्ञात हुआ है कि  आई एफ एस अधिकारी प्रभात मिश्रा के द्वारा डी.एम.से लेकर फॉरेस्ट गार्ड यहां तक अर्दली स्तर के छोटे कर्मियों की मिलने वाली राशि पर भी डाका डाल रहे है उनका भय दोहन कर उनसे राशि वसूलना कुछ शोभा नही देता यदि इसी प्रकार की भ्रष्ट कार्यशैली जारी रही तो मैदानी अमला कैसे प्रोजेक्ट को पूरा कर पाएगा पौधे क्रय से लेकर गड्ढे खनन तक एवम रोपण पश्चात उपचार एवम तीन से पांच वर्षों की मेंटनेंस राशि कहां से उपलब्ध करेगा  इसके लिए मैदानी अमले के समक्ष केवल वनों की अवैध कटाई और चोरी के कोई दूसरा रास्ता ही शेष नही है बताया जाता है कि आर.जी.एम.प्रभात मिश्रा साहब पूर्वानुमान लगाकर एक एक कार्यों का हिसाब लगा कर नवीन परियोजनाओं की दसों लाख की जारी की जाने वाली शासकीय मद की राशि को गुणाभाग कर घटा देते है तथा दो चार लाख का ही योजना बनाकर  परियोजना अधिकारियों को स्पष्ट कह देते है कि इन राशि में कार्य करना है तो करों नही तो किसी अन्य कर्मी को कार्य दे दूंगा ऐसी परिस्थिति में बहुत से मैदानी अमले मन मारकर कार्य को अंजाम देकर यहां वहां से मेंटनेस करते है नही तो कई कई प्रोजेक्ट तो इनके द्वारा बैठाए गए डिप्टी या अन्य निचले स्तर पद के कर्मचारियों से ही योजना पूर्ण करवा लेते है इससे सीधे सीधे उन्हे एक मुश्त लाखों की बड़ी राशि का लाभ प्राप्त हो रहा है और रेंज अधिकारी केवल चौकीदारी समतुल्य बिल बाउचर में हस्ताक्षर  करने विवश हो जाते है उनकी यह भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर छग राज्य वन विकास निगम के बहुत से अधिकारी कर्मचारी बेहद क्षुब्ध है तथा कई ने तो कार्य न कर घर में बैठने की सोच रखी है आर.जी.एम. प्रभात मिश्रा की लगातार रिश्वत खोरी एवम भ्रष्ट कार्यशैली से उन्हेने अब तक लाखों करोड़ों की राशि का खेल खेलकर एकत्रित कर ली है और मैदानी अमले को केवल मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना के कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है बताया जाता है कि उनके उक्त व्यवहार से चारों डिविजन के परियोजना मंडल के अधिकारी भी काफी नाराज चल रहे है वही आर जी एम के द्वारा लगातार जारी की जाने वाली राशि में कटौती के कारण बहुत से कर्मी उनके घर की चौखट में शीश नवाने जाते है कि किसी तरह प्रोजेक्ट उन्हे मिल जाए तो कार्यों को गति दे सके परंतु मिश्रा साहब की कठोर प्रताड़ना वाली नीति और परियोजना में कांटा मारने के चलते बहुत से पी.आर. ओ.अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है गौर तलब है कि निगम प्रमुख प्रबंध संचालक पी सी पांडे साहब वर्षांत माह दिसंबर में सेवानिवृत हो रहे है उनके आशानुरूप उन्होंने पूर्व में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए विभागीय कर्मियों के स्थान पर आई एफ एस अधिकारियों की नियुक्ति की थी ताकि प्रशासनिक व्यवस्था में कुछ कसावट लाई जा सके परंतु उनके विचार के ठीक उलट यहां आई एफ एस अधिकारी ही रेत से तेल निकालने में लगे हुए है जिससे विभाग की साख पर  दाग लगना स्वभाविक है वैसे भी मुख्यालय प्रबंधक लेखा पद में अंगद के पांव की भांति भोजराज जैन ने वर्षों से अपना पांव एक ही स्थान पर जमाए बैठे है तथा निगम को दीमक की भांति खोखला कर चुके है स्पष्ट करते चले कि यह वही वन विकास निगम है जो मध्यप्रदेश के अधीन था तब राज्य शासन को पच्चीस करोड़ से ऊपर लाभांश राशि से अनुग्रहित करता था आज स्थिति यह निर्मित हो गई है कि एक से डेढ़ करोड़ की लाभांश राशि शासन के जेब में आ रही है तो बाकी की राशि किसके जेब में जा रही है बताते चले कि स्व पोषित संस्था होने की वजह से यह स्वयं लाभ अर्जन कर कंपनी अर्थात निगम का संचालन करती है तथा लाभांश राशि से कुछ लाभांश राज्य सरकार को भी प्रति वर्ष प्रदान करती है परंतु ठीक इसके विपरित उपरोक्त राशि वर्ष दर वर्ष बढ़नी चाहिए थी मगर वन विकास निगम में उक्त लाभ अर्जन की राशि का ग्राफ लगातार गिरते ही जा रहा है   लोगों में चर्चा इस बात को लेकर होती है कि ये कैसा निगम है जो घाटे में चलने के बाद भी संचालित है अनेक निगम कर्मी यहां तक कहने से नही चूकते कि निगम को वन विभाग में मर्ज कर देना चाहिए इसकी मूल वजह,भोजराज जैन जैसे भ्रष्ट अधिकारियों का निगम में वर्षों से जमा रहना माना जा रहा है जो लगातार निगम को आर्थिक क्षति पहुंचा कर अपना घर भर रहे है आज भोजराज जैन ने सेवा में रहते हुए जितना आकुत धन अर्जित किया हुआ है शायद ही किसी निगम कर्मी के पास उतना धन होगा परिवार के नाम पर कई फ्लैट के अलावा खेत,जमीन,सहित कई अघोषित चल,अचल संपतियां उन्होंने अर्जित कर रखी है दैनिक वेतन भोगी कर्मी के पद से सेवा प्रारंभ करने वाले भोजराज जैन ने ऑडिट के नाम से लेकर स्थानांतरण,पदोन्नत,नौकरी लगाने के नाम तथा परियोजनाओ में एक एक एक गड्ढे के खनन के नाम पर निगम में ही भ्रष्टाचार की गहरी खाई खोद दी है  यहां विदित हो कि प्रति वर्ष वार्षिक ऑडिट के नाम से भोजराज जैन ने प्रत्येक परियोजना मंडल से लेखा शाखा अधिकारियों से लाखों की राशि वसूली की जाती है जिसकी राशि कहां जाती है यह आज तक ज्ञात नही हुआ उसी प्रकार कोटा पंडरिया परियोजना मंडल बिलासपुर में भी नौकरी के नाम पर लाखों की राशि लेकर अभ्यर्थियों को आज तक नौकरी में नही लगाया यही नहीं पदोन्नति,ट्रांसफर का खेल में तो वे लालम लाल हो गए है उनका ही अनुसरण आज आर.जी. एम.प्रभात मिश्रा भी कर रहे है और निगम के आर्थिक रीढ़ को क्षति ग्रस्त कर रहे है भोजराज जैन के संदर्भ में यह भी ज्ञात हुआ है कि विगत कुछ माह से उनका सीधा हाथ का कंपन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है अर्थात आंतरिक रूप से वे पूरी तरह अस्वस्थ एवम असक्षम हो चुके है  जिसकी वजह से उन्हें कागज में एक लाइन लिखने के लिए दूसरे का चेहरा देखना पडता है ऐसे में उन्हें कार्य में रखना कहां तक उचित है वे केवल उल्टे हाथ से हस्ताक्षर भर करने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कर लाखों का वेतन और शासकीय सुविधाएं प्राप्त कर रहे है वैसे भी ऐसे अधिकारी जो संविदा नियुक्ति में हो उसे किसी भी विभागीय दस्तावेज में हस्ताक्षर और निर्णय लेने का अधिकार नहीं है ऐसे में जो अक्षम,असहाय,रूपी हो वन नियम के अनुसार उसे ऐसे गरिमामयी पद से मुक्त कर देना चाहिए मानवीय संवेदनशीलता अपने स्थान पर है इसका यह आशय कतई नहीं कि केवल अनुभव एवम ट्रांसफर पदोन्नति के खेल खेलने और अवैध वसूली के नाम पर विभाग उन्हे लाखों का वेतन सहित अन्य विभागीय सुविधाएं क्यों प्रदान कर रही है यह समझ के परे है यही नहीं इनके अलावा कोठारे बाबू जैसे और भी अधिकारी है जो वर्षों से संविदा के नाम पर निगम मुख्यालय में कुंडली मारकर बैठे है ऐसे अधिकारियों को तत्काल सेवा पद से मुक्त किया जाना उचित है  क्योंकि परिवर्तन प्रकृति का नियम है  उसके विपरीत जाने से केवल  क्षति का ही सामना करना पड़ता है जिसका साक्षात उदाहरण वन विकास निगम की वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है  बहरहाल, निगम में ऐसे  बैठे भ्रष्ट अधिकारियों के कार्यशैली को संज्ञान में लेकर उन कृत्यों पर रोक लगाना भी आवश्यक हो गया है जिनसे विभाग की छबि धूमिल हो रही हो

जन जागरूकता से ही शराब बंदी संभव सत्य नारायण शर्मा

 




जन जागरूकता से ही शराब बंदी संभव सत्य नारायण शर्मा



रायपुर(मिशन पॉलिटिक्स)।  प्रदेश के वरिष्ठ विधायक श्री सत्य नारायण शर्मा ने कहा कि प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शराब बंदी को लेकर गंभीर है तथा एक ही झटके में नोट बंदी की तरह इसे त्वरित बंद नहीं किया जा सकता इसके लिए संपूर्ण योजना बद्ध तरीके से शराब बंद किए जाने की बात कही है यही नहीं बकायदा शासन स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है जो अन्य शराब बंदी राज्यों में जाकर उसका अध्ययन एवम अवलोकन कर परिणाम ज्ञात किया जाएगा पश्चात रिपोर्ट के आधार पर ही पूर्ण शराब बंदी की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी श्री शर्मा ने कहा कि दो वर्ष कोरोना काल में व्यतीत हो गए अब यदि त्वरित इस पर अमली जामा पहनाया जाता है तो पड़ोसी राज्यों से स्तर हीन शराब की तस्करी प्रारंभ हो जाएगी जो शासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती है उन्होंने आगे कहा जब तक जनता जागरूक नहीं होगी तब तक शराब बंदी संभव नहीं उक्त कथन आज कांग्रेस  के वरिष्ठ  विधायक नेता सत्य नारायण शर्मा ने अपने आवास में लिए गए प्रेस कांफ्रेंस में कही श्री सत्य नारायण शर्मा ने कहा कि मेरे द्वारा जारी वक्तव्य को बीजेपी तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है कि सरकार प्रदेश में शराब बंदी नही करना चाहती जवाब में श्री शर्मा ने कटाक्ष करते हुए

आगे कहा कि बीजेपी ने तो छग प्रदेश में पंद्रह वर्षों तक राज किया उस समय प्रदेश में पूर्णतः शराब बंदी क्यों नहीं की उस वक्त तो खुले आम शराब की स्मगलिंग की जा रही थी गंगा जल हाथ में लेकर शराब बंदी की शपथ लेने की बात पर उन्होंने कहा  कि बीजेपी स्वयं गंगा जल हाथ में लेकर कसम खा कर सच बोल दे कि शराब बंदी के ही लिए कांग्रेस ने शपथ ली थी वरिष्ठ विधायक श्री शर्मा ने आगे कहा कि वास्तविक धरा पर शराब बंदी करना बहुत कठिन कार्य है यह तब ही संभव हो सकता है जब जनता में जागरूकता आएगी इसके पूर्व भी देश में बहुत से राज्य गुजरात,पंजाब,मध्यप्रदेश, सहित कई राज्यों में शराब बंदी की गई है मगर इसके क्या परिणाम सामने आए है यह सब को ज्ञात है  शराब बंदी के लिए भी शासन स्तर पर एक समिति गठित की गई है जो राज्यों का दौरा कर वहां की रिपोर्ट शासन को सौंपेगी उसी आधार पर प्रदेश में शराब बंदी की कार्य योजना बनाई जाएगी उन्होंने आगे कहा कि समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से यह भी ज्ञात हुआ था कि नकली शराब सेवन से लगभग डेढ़ सौ लोग असमय काल कलवित हो चुके है उन्होंने कहा यह सब शराब बंदी का ही दुष्परिणाम है श्री शर्मा ने कांफ्रेंस के दौरान यह भी कहा कि बगैर जन जागरूकता लाए शराब बंदी असंभव है इसके लिए घर के प्रत्येक व्यक्ति माता,बहने,बच्चों सहित आम लोगों द्वारा सहमति समरसता एवम जन जागरूकता जरूरी है उन्होंने आगे कहा की नोट बंदी की तरह एकाएक शराब बंदी  असंभव है नोट बंदी के बाद जो व्यवहारिक परेशानियां पूरे देश में आई थी वैसे ही आकस्मिक विकराल परिस्थितियां  शराब बंदी से राज्य में भी आ सकती है इसके दूरगामी परिणाम और विपरीत प्रभाव पड़ सकता है इसलिए दशहरा दिवाली के बीच इस ओर शासन द्वारा गठित कमेटी देश के अन्य शराब बंदी  राज्यों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी हमारे द्वारा इसके लिए  शराब बंदी राज्यों को पत्र लिखा जा चुका है वहां की नीति जानने वहा से अनुमति एवम दौरा पश्चात जो रिपोर्ट सामने  आने के पश्चात ही कोई निर्णायक  कदम उठाया जाएगा श्री शर्मा ने यह भी कहा कि भाजपा नीत राज्यों सहित संपूर्ण देश में एक साथ शराब बंदी की जानी चाहिए 

शनिवार, 24 सितंबर 2022

महापौर ने .. होटों से छू लो तुम.. के लिए जैसे ही सुर छेड़ा तो सैकड़ों श्रोताओं ने ताली से स्वागत किया

 महापौर ने .. होटों से छू लो तुम.. के लिए जैसे ही सुर छेड़ा तो सैकड़ों श्रोताओं ने ताली से स्वागत किया

फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप की सूफियाना महफिल में श्रोता झूमे


अल्ताफ हुसैन

रायपुर फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शहीद स्मारक भवन में  आयोजित सूफियाना गीत संगीत की सुरीली शाम संपन्न हुआ लाइव बैंड द्वारा उक्त कार्यक्रम में अधिकांश सूफी गायकी को महत्व दिया गया मध्य में कुछ फिल्मी गीतों का तड़का भी लगाया गया ताकि श्रोताओं को बराबर गीत और कव्वाली का जायका मिलता रहे कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय गान....जन गण मन....से प्रारंभ किया गया पश्चात  हिट कव्वाली अल्लाहु अल्लाहू...के साथ  मंच पर नरेंद्र पाल सिंह उर्फ निंदर जी ने  कार्यक्रम की बेहतरीन शुरुआत की इसके पश्चात जैनुल हक, द्वारा ताजदारे हरम,,को पॉप वर्जन के साथ प्रस्तुत किया गया जिसे सभी श्रोताओं ने पसंद किया वही गायक तरुण शर्मा ने  सुरेश वाडेकर के द्वारा परदे  पर गाया गीत ..और इस दिल में क्या रखा है ..की शानदार प्रस्तुति के बाद.हर्षिता ने स्व.लता जी के द्वारा   फिल्म आशा में गाए गीत ..., शीशा हो या दिल हो आखिर टूट जाता है...एक प्रशंसनीय प्रयास रहा जिसे उपस्थित श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया अगला गीत शौर्य शर्मा ने वर्तमान फिल्मी पर्दे पर उभर चुके गायक अभिजीत द्वारा गाया गीत..तेरी याद साथ है...,को भी पसंद किया गया अगले गीत के रूप में पंजाबी लहजे में लता मंगेशकर के द्वारा गाया गीत को मंच पर रूबी मसीह,, जिंद ले गया वो दिल का जानी...प्रस्तुत किया जिस पर युवाओं की प्रशंसनीय और अच्छी प्रतिक्रिया रही  वही ... बीते ज़माने की ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म श्री 420 में रफी और लता का गाया सुपरहिट गीत...रमैया वस्ता वैय्या पर जैनुल हक, मंजू राव के द्वारा दी गई प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे फिल्मी गीत और सूफियाना महफिल में अपनी पृथक छबि बना चुके शहर के जाने माने युवा फनकार सैफ सुहैल द्वारा उस्ताद नुसरत फतेह अली खान द्वारा गाया सूफियाना अंदाज का गीत... खंजर है तेरी आंखें,,तलवार है तेरी आंखे...और एक नज़्म ... ओ माने या न माने दिलदारा... जैसा फास्ट रेंज वाले पंजाबी लहजे में गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने विवश कर दिया और संपूर्ण हॉल झूमने लगा इस संदर्भ में ढोलक,और तबले पर थिरकती उंगलियों और थाप  सहित अन्य आधुनिक वाद्य यंत्रों में गायकों और मयुजिशन की जुगलबंदी इतनी सटीक थी कि प्रत्येक निकलने वाली धुन पर श्रोता स्वयं को झूमने रोक नही पा रहे थे  वही सिद्धिक बैंड पार्टी के सलीम सिद्दीकी और अयान सिद्धिक ने सेक्सोफोन एवं अन्य स्टूमेंट ... में ख्वाजा मेरे ख्वाजा को बजाकर दर्शकों का दिल जीत लिया 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  पहुंचे महापौर  एजाज ढेबर द्वारा बहुत से उपस्थित सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया तथा लोगों की विशेष मांग पर एक गीत .. होटों से छू लो तुम... मेरा गीत अमर कर दो... गाने के लिए जैसे ही सुर छेड़ा उपस्थित सैकड़ों श्रोताओं ने दिल खोलकर ताली से उनका स्वागत किया अपने प्रथम नागरिक को पहली बार मंच पर साक्षात फिल्मी गाना गाते सुन कर श्रोता अकल्पनीय भाव से तटस्थ होकर उन्हे सुनते रहे और महापौर एजाज ढेबर भी ऐसे सधे हुए अंदाज में गीत को सुंदर ढंग से प्रस्तुति दी जिसे सुनकर  उपस्थित श्रोताओं के कल्पना के विपरीत आश्चर्य मिश्रित प्रतिक्रिया देखने और सुनने मिली इसके पश्चात गायिका,विभूति कर्मकार,और धैर्य शर्मा,,,पहला पहला इश्क हुआ है,,, गाया इसमें आश्चर्य वाली बात यह थी कि धैर्य शर्मा केवल ग्यारह वर्ष की अल्प आयु में अपनी गायकी की प्रस्तुति दे रहे थे जो अभी स र ग म का सुर सिख रहे है तथा अपनी मंचीय गायकी प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को मुक्त कंठ से प्रशंसा करने विवश कर दिया अगली प्रस्तुति अमीर खुसरो की नज़्म पूर्वा श्रीवास्तव,,, नैना मिलाइके..छाप तिलक...को गाया जिसपर बहुत से श्रोता झूमने लगे  ग्यारह साल के राजिक ने पुष्पा का ...तेरी झलक श्री वल्ली गाया ..वही फिरोज अली  द्वारा चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जाएगा,,,जैसी इमोशनल कव्वाली जो जीवन दर्शन कराती है उसे सुन कर श्रोता मस्त हो गए फिर,,, दमा दम मस्त कलंदर,, अली का पहला नंबर ...सहित बहुत से कव्वाली और फिल्मी गीतों का समावेश किया गया था फ्रेंड्स ग्रुप की यह प्रस्तुति के पीछे बाबा भाई,फिरोज अली,इमरान भाई,,सहित बहुत से लोगों ने मेहनत की  वर्ष में एक प्रोग्राम देने के रूप में पहचाने जाने वाले फ्रेंड्स ग्रुप की यह प्रस्तुति बड़ी जबर्दस्त थी और यह प्रथम अवसर भी कहा जा सकता है कि शाहीद स्मारक सांस्कृतिक मंच पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था वही श्रृंखला बद्ध  सूफी कव्वाली और फिल्मी  गीतों की यह प्रस्तुति देर रात तक लोगों का मनोरंजन करने में बेहद सफल रही 

आर. डी.इवेंट के गीत संगीत कार्यक्रम में गोल्डन की चमक से वीरान जंगल में नृत्य

 आर. डी.इवेंट के गीत संगीत कार्यक्रम में गोल्डन की चमक से वीरान जंगल में नृत्य 



अल्ताफ हुसैन पत्रकार की

 समीक्षात्मक रिपोर्ट

रायपुर कहते है अति घमंड खुदा को भी पसंद नही है इसलिए वह समय पर उसको आइना भी दिखा देता है कुछ यही हाल देखने को मिला मायाराम सुरजन हॉल में शुक्रवार को आर. डी.इवेंट के द्वारा संपन्न हुए गीत संगीत कार्यक्रम में जिसमे 1990 के सुपर हिट गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई जिसमे बहुत से नवांगतुक प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी बेहतरीन आवाज में उस दौर के गीतों की प्रस्तुति कंवलजीत कौर, रिद्धि दास गुप्ता, संचिता भट्टाचार्य,बसंत दीप,दीपक अग्रवाल जैसे नए  कलाकारों ने बहुत मेहनत की और अपने गायकी के साथ पूरा न्याय करते हुए श्रोताओं की तालियों के हकदार भी बने तो वहीं विजय निहाल, अजय श्रीवास जैसे मंझे हुए गायकों ने मंच को पूरी ऊर्जा के साथ सम्हाले रखा जिसमे मुख्य रूप से ..मेघा रे मेघारे...पापा कहते है बड़ा नाम...सुन बेलिया ...जब हम जवां होंगे...गीतों को लिया जा सकता है..गायिकाओं में च्युंगम गर्ल शेख आफरीन,जो गाते हुए भी च्युंगम खाती है का परफॉर्मेंस अजय श्रीवास सहित अन्य गायकों की जुगल बंदी में बहुत ही शानदार रहा वही जबस्दस्त तरीके से संचिता भट्टाचार्य ने भी अपनी गायकी में कोई कोर कसर नही छोड़ी, कंवल जीत कौर अपने गीतों में मेहनत करती दिखी और कहीं हद तक वह सफल भी रही दीपक अग्रवाल के पापा कहते है गीत ने सब को झूमा दिया अजय श्रीवास की गायकी में परिपक्वता झलकती है तथा वे रफी,उदित नारायण सहित किशोर आदि गीतों को बहुत सहजता से प्रस्तुति देकर अपने प्रतिभा का पूरा सम्मान रखा वही, विजय निहाल और बसंत दीप, सहित अन्य गायकों की प्रस्तुति भी शानदार रही 


यहां सर्वाधिक कमजोर कड़ी डायरेक्टर सलीम संजरी का रहा क्योंकि मो.रफी को अपना आदर्श मानने वाले सलीम संजरी ना तो रफी के गीतों पर न्याय कर सके और न ही शब्बीर कुमार और अमित के गीतों से न्याय कर सके क्योंकि आवाज ही उनकी इतनी दबी हुई है कि बारंबार साउंड सिस्टम वाले को आवाज कम ज्यादा का इशारा कर रहे थे जो नाच न आए तो आंगन टेढ़ा ...वाली उक्ति को चरितार्थ करते हुए प्रतीत होता है भले ही प्रोत्साहन स्वरूप उनके सफल गायकी और प्रोग्राम  को लेकर मिथ्या प्रशंसा की जा रही हो परंतु वास्तविक धरातल पर यह उतना ही कटु सत्य जैसा है जितना दिन और रात का होना शाश्वत सत्य है  उनके प्रोग्राम को ले डूबने के पीछे उनका स्वयं का इगो है जिसे वे स्वीकार नहीं करते और किसी भी कलाकार और सम्माननीय व्यक्तियों के संदर्भ में ऊट पटांग वक्तव्य दे देते है जिसका ही परिणाम है कि उनके द्वारा पूर्व में किए गए कार्यक्रम की अपेक्षा संपन्न हुए कल के कार्यक्रम में भीड़ भी कम आई जो उनके लिए बहुत ही ज्यादा विचारणीय पहलू है  बड़े बड़े इवेंट करवा लेना  या नई प्रतिभाओं को मंच देना कोई बड़ी बात नहीं परंतु स्वयं की प्रतिभा को सामने लाना वह भी पूरी परिपक्वता के साथ यह महत्वपूर्ण है सोशल मीडिया में कार्यक्रम के पूर्व में चाय पानी की व्यवस्था से लेकर अनेक अनर्गल टिप्पणी पता नही वे किस नशे में रहकर करते रहे है ज्ञात नही परंतु उनकी यह कमी  अब भी दिखती है जो एक परिपक्व व्यक्ति को शोभा नहीं देता जिस पर सुधार की आवश्यकता है यहां 

                  देखे पूरा वीडियो

गौरतलब है कि गोल्डन साहू जैसे छत्तीसगढ़ के महान गायक ने हिंदी फिल्म के डिस्को गीत पर सभी को नचा कर पूरी महफिल लूट ली जो यह आभास कराता है कि मां सरस्वती का आशीर्वाद भी उन्हें ही मिलता है जो निस्वार्थ भाव से संगीत की साधना करते है उन्हे नही जो मिले वरदान को पा कर किसी कलाकार को छोटा दिखाने में लगा रहते है सत्य लिखना और आइना दिखाना बड़े साहस का काम है जो एक पत्रकार ही कर सकता है और सच्चाई  कल शुक्रवार को हुए उक्त प्रोग्राम से सब के सामने आ गई है  फिर भी एक प्रकार से देखा जाए तो कार्यक्रम की जो थोड़ी बहुत सफलता मिली है उस का श्रेय उन कलाकारों को जाता है जिन्होंने मंच साझा करते हुए पूरी मेहनत से अपनी गायकी से उपस्थित श्रोताओं को बांधे रखा और उनका मनोरंजन किया  लक्ष्य अर्थात टारगेट सर का मंच संचालन उम्दा रहा 

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

जामा मस्जिद चुनाव बेरोजगारी,शिक्षा,स्वास्थ्य से कौम के हालात बदलने की नई सोच,मो.रिजवान

 जामा मस्जिद चुनाव

बेरोजगारी,शिक्षा,स्वास्थ्य से कौम के हालात बदलने की नई सोच,मो.रिजवान

रायपुर जिस उम्र में युवा बिजनेस और अधिक पैसा कमाने की सोच रखते है उस उम्र में यदि कोई युवा कौम की खिदमत करने की सोच रखे तो यह सबके लिए आश्चर्य का विषय हो सकता है परंतु यह भी उतना ही कडूवा सच भी है कि रायपुर शहर के ही राजातालाब नूरानी चौक के एक युवा मोहम्मद रिजवान हमजा खान बहुत ही कम उम्र में कौम की खिदमत करने का जज्बा लिए ऐसा काम कर रहे है कि जो भी उन्हें देखता या उनके कार्यों के बारे में सुनता तो उनके लिए दुआ जरूर करता है अपने वक्त के प्रसिद्ध  मोहम्मद हाशिम खान एडवोकेट के लखते जिगर मोहम्मद रिजवान हम्ज़ा प्रारंभ से ही कौम का जज्बा रखते है यही वजह रही कि राजा तालाब स्थित नई बस्ती की बढ़ती मुस्लिम  आबादी के कारण नूरानी मस्जिद छोटी पढ़ने लगी थी तब युवा सोच के साथ  उन्होंने नई मस्जिद निर्माण के लिए मुहल्ले के बुजुर्गों,युवाओं को साथ लेकर योजना प्रारंभ की उनके जज्बे को देखते हुए उन्हें नव निर्मित नूरे नबी मस्जिद की तामीर का महती जिम्मेदारी सौंपी इस सोच के साथ की नव जवान क्या कर सकेगा और उन्हे पहला सदर नूरे नबी मस्जिद नई बस्ती राजातालाब का बनाया गया जिस पर यकीन करना बड़ा दुरूह था मगर कौम की खिदमत और अल्लाह के इबादत खाना बनाने के जज्बे ने उन लोगों की सोच को बदल कर रख दिया जो ये सोचते थे कि मोहम्मद रिजवान हम्ज़ा जैसा नव जवान इतनी बड़ी जिम्मेदारी को कैसा पूरा करेगा परंतु कहते है जिसके दिल में नेक नियत हो और साथ ही अल्लाह का करम हो वह भला दुनियां में कैसे नाकाम हो सकता है बहुत ही कम समय में मोहम्मद रिजवान हमजा ने राजातालाब नई बस्ती में नूरे नबी मस्जिद की तामीर करवा कर एक इतिहास रच दिया ऐसी खूबसूरत मस्जिद तामीर से पूरे मुहल्ले में उनके कार्यों और कौम की खिदमत को लेकर चर्चा होने लगी और उन्हे बगैर किसी विरोध के नूरानी मस्जिद में सदर की गरिमामयी पद पर भी चुन लिया गया अब उनके युवा कंधों पर दोहरे जिम्मेदारी का बोझ था नूरे नबी मस्जिद के साथ मुहल्ले की सबसे पुरानी नूरानी मस्जिद को भी नया आकार देना था तब उन्होंने भविष्य की बढ़ती मुस्लिम आबादी को ध्यान में रखते हुए नूरानी मस्जिद को डबल स्टोरी निर्माण की बात जुमे की नमाज में रखी और सर्व सहमति से बहुत कम समय में नूरानी मस्जिद का काम प्रारंभ हो गया छ से आठ माह के अल्प अंतराल में उन्होंने नूरानी मस्जिद की काया कल्प कर दी और उसके स्थान पर एक बेहद खूबसूरत डबल स्टोरी मस्जिद की तामीर करवाकर यहां भी कथनी और करनी पर खरा साबित हुए इस मामले में जब मोहम्मद रिजवान हम्ज़ा से चर्चा की गई तो उनका मत है कि मेरी कोई हस्ती नही यह सब अल्लाह का करम है


देखे वीडियो

वह जिससे चाहे काम लेना होता है ले लेता है.. यह तो अल्लाह तआला की नजरे करम और इनायत है कि मुझ जैसे नाचीज़ से काम लिया और मुझे एक नही बल्कि दो मस्जिद की तामीर का सुनहरा अवसर दिया जो सबके सामने है जामा मस्जिद चुनाव लडने के पीछे आपका क्या मंतव्य है पूछने पर नूरे नबी और नूरानी मस्जिद के सदर रिजवान खान कहते है कि यह मंशा मेरी नही बल्कि यहां मुहल्ले के बुजुर्ग और युवा साथियों की सोच है कि मै  कौम के प्रति नई सोच,के साथ परिवर्तन ला सकता हूं जिसमे मुस्लिम कौम के चारो तरफ पसरी हुई बेरोजगारी,भटकते युवा, बच्चे, बच्चियों के,शिक्षा, और लगातार परिवर्तित होते दशा के साथ उनकी दिशा में प्रगति,विकास, उत्थान और रोजगार सृजन की कल्पना को साकार करने का इंकलाबी जज्बा मुझमें दिखता है जिसे बड़े स्तर पर करने के लिए उन्होंने मुझे जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव लडने की राय दी नूरानी मस्जिद के सदर मो.रिजवान हम्ज़ा आगे कहते है कि जैसा अल्लाह रब्बुल इज्जत  ने स्थानीय मुहल्ले स्तर पर मस्जिद निर्माण करने का मेरा चयन किया यदि वही परवर दीगार आगे भी चाहे तो कौम के खिदमत के लिए मुझे चुन सकता है जामा मस्जिद मुतवल्ली बनने पर आप किस तरह कौम की खिदमत करना चाहते है पूछने पर नूरानी मस्जिद के सदर(मुतवल्ली) रिजवान हम्ज़ा कहते है यकीनन मेरी सोच कौम के बच्चे,युवा, बच्चियों, और बुजुर्गों की खिदमत करने के बहुत से प्लान है जिस पर चलकर कौम के बदतर होते हालात को सुधारा जा सकता है जिनमे मुख्यतः बेरोजगारी,शिक्षा,स्वास्थ्य,है वह नई सोच से ही संभव हो सकता है राजधानी रायपुर के जामा मस्जिद प्रत्याशी के रूप में मैने भी पर्चा दाखिल किया हुआ है मुझे चुनाव चिन्ह चांद तारा मिला है जो कौमी निशान भी है अब यहां राजधानी के मुस्लिम जमात किसे चुनते है  यह उनके अधिकार में है  परंतु उन्होंने एक बात अवश्य कही की अल्लाह जिसे चाहता उससे अपना काम ले लेता है परंतु मैं अपने बुजुर्गों युवा साथियों से ये जरूर कहना चाहूंगा कि कौम के बदतर हालात को देखते हुए परिवर्तन जरूर लाएं और साफ सुथरे प्रत्याशी का ही चयन करे

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

सिरातुन्नबी कमेटी द्वारा अगले माह इज्जतिमाई निकाह

  सिरातुन्नबी कमेटी द्वारा अगले माह इज्जतिमाई निकाह

रायपुर शहर सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष हाजी अनवर रिज़्वी ने  जानकारी दी है की इस साल सीरत कमेटी की जानिब से  16/10/2022 दिन् इतवार शाम् को इज्जतिमाई निकाह का कार्यकर्म रखा गया है जिस मे सभी दुल्हन को सीरत कमेटी की जानिब से 25000 हज़ार रुपए की रकम दी जाएगी आप्  अपने  मोहल्ले कि मस्जिद् के मुतवल्ली हज़रात से मिलकर  रजिस्ट्रेशन करवाये  रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख 10 अक्टूबर है संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर में राब्ता कायम कर सकते है 


सदर :: हाजी अनवर रिज़वी :7869211121

सेक्ट्री :शहाबुद्दीन खान 8770869817

शनिवार, 17 सितंबर 2022

सावधान..राजधानी में मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय गोल बाजार थाने में ही पचास से ऊपर मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज

 सावधान..राजधानी में मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय गोल बाजार थाने में ही पचास से ऊपर मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज

रायपुर  आने वाले धार्मिक पर्व दशहरा,दीपावली त्योहारों को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर में बाहरी प्रदेशों से आए मोबाइल चोर गिरोह गणेश पर्व के साथ ही सक्रिय हो गया है क्योंकि गणेश विसर्जन के दौरान ही पचास से ऊपर मोबाइल चोरी होने की शिकायत की रिपोर्ट केवल गोल बाजार थाने में दर्ज की जा चुकी है इससे ज्ञात होता है की राजधानी रायपुर मोबाइल चोरों के लिए सोने का अंडा देने वाला क्षेत्र बन गया है 

  बताते चले की कुछ दिन पूर्व ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के राजधानी प्रवास के दौरान  बहुत से नेताओं के मोबाइल चोरी हो गए थे नेताओं के मोबाइल चोरी होने के कारण  पुलिस त्वरित सक्रिय हो गई और दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली स्टेशन में कुछ गिरोह के सदस्य धर लिए गए जिनसे नेताओं के मोबाइल बरामद कर लिए गए परंतु उक्त घटना के पश्चात गणेश विसर्जन के दौरान बड़ी मात्रा में लोगों के मोबाइल पर चोरों ने धावा बोलकर लगभग पचास से ऊपर मोबाइल जय स्तंभ चौक एवं कोतवाली थाना चौक के मध्य से पार कर दिए जिसकी शिकायत रिपोर्ट लिखाने गोल बाजार थाने में विसर्जन के दूसरे दिन सुबह से लाइन लग गई इतनी बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल चोरी होने के पीछे किसी गिरोह के सक्रिय होने की बात कही जा रही है चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे एक पीड़ित से जब जानकारी ली गई तो उसने बताया कि लगभग दो सौ से ऊपर मोबाइल की रिपोर्ट सिर्फ गोल बाजार थाने में लिखाई गई है मोबाइल चोरी की वास्तविक संख्या पूछे जाने पर गोलबाजार थाने के मुंशी ने  मोबाइल चोरी की संख्या बताने में अनभिज्ञता जाहिर की जबकि उल्लेखनीय यह भी है कि गणेश विसर्जन चल झांकी के दौरान लगभग तीन से चार थाने की सीमाएं लगती है अब किस थाने में कितने मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई यह अब तक ज्ञात नही हो सका है परंतु पीड़ितों की अगर मानें तो यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गणेश विसर्जन झांकी के दौरान ही समस्त थानों के आंकड़े को मिलाया जाए तो लगभग पांच सौ से ऊपर मोबाइल  पर चोरों ने हाथ साफ किया है यही नहीं अभी भी प्रतिदिन हाट बाजारों में  मोबाइल चोर मोबाइल धारकों के मोबाइल पर हाथ साफ कर रहे है इससे मालूम होता है कि राजधानी रायपुर में आने वाले दशहरा,दीपावली जैसे बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बाहरी प्रदेश के मोबाइल चोर गिरोह यहां बहुतायत संख्या में सक्रिय है जो आम जनता के मोबाइल को पार कर दूसरे प्रदेश में भेज रहे है परंतु पुलिस की साइबर सेल अब तक किए गए शिकायत पर एक भी मोबाइल बरामद करने में असफल रही है 

आमिर खान के घर पर ई डी का छापा बड़ी मात्रा मे नोट बरामद

 




 अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कलकत्ता के मशहूर बिजनेस मैन आमिर खान के घर पर ED  ने छापामारी करते हुए बड़ी मात्रा में रुपये बरामद किया है ट्रंक में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे  प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने छापामारी कार्यवाही करते हुए बताया कि  यह कार्रवाई कोलकाता (Kolkata) में एक व्यवसायी आमिर खान के घर पर की गई। छापेमारी में घर से 17 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद हुआ। घर में 10 ट्रंक मिल, 5 ट्रंक में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। यह छापेमारी आमिर खान (Aamir Khan) के गार्डन रीच स्थित घर में की गई. छापेमारी शनिवार की सुबह शुरू हुई. नकदी की गिनती देर रात तक जारी रही। ईडी की टीम के साथ बैंक अधिकारी और केंद्रीय बल भी था

 मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में  की गई शिकायत के आधार पर आमिर खान सहित अन्य के खिलाफ

यह छापेमारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत की गई. फेडरल बैंक (Federal Bank) के अधिकारियों द्वारा मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में  की गई शिकायत के आधार पर आमिर खान सहित अन्य के खिलाफ गत वर्ष पिछले साल 15 फरवरी को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में  मामला दर्ज किया गया था.

सोमवार, 12 सितंबर 2022

गणेश विसर्जन की तैयारी पूर्ण चल झांकी में उमड़ रही भीड़

 गणेश विसर्जन की तैयारी पूर्ण चल झांकी में उमड़ रही भीड़


रायपुर कोरोना काल के दो वर्ष पश्चात सार्वजनिक गणेश विसर्जन का कार्यक्रम आज रात्रि नौ बजे से प्रारंभ होगा इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है तथा पूरे प्रदेश से पुलिस कर्मी राजधानी में कल से जुटे हुए है वही धीरे धीरे आसपास के ग्रामीण पूरे परिवार के साथ चल झांकी के मार्गों पर डेरा जमाना प्रारंभ कर दिया है आवागमन हेतु बहुत से मार्गों को डिवाइड किया हुआ है इसलिए स्थानीय व्यापारियों को आवागमन में परेशानी हो रही है अभी चल झांकी शारदा चौक के समीप जुट रही है जहां नम्बर के हिसाब से उन्हें आगे बढ़ने दिया जाएगा

वही सत्ता पक्ष और विपक्ष सहित बहुत से राजनीतिक दल के पदाधिकारी अपने अपने पंडाल में जमा हो रहे है कुछ देर पश्चात समस्त मार्गों को ब्लॉक कर दिया जाएगा वही पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी जय स्तंभ चौक में मुस्तैद रह कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दे रहे है वही संसदीय सचिव विकास उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ जय स्तंभ चौक में मौजूद रहकर चल झांकी के स्वागत की तैयारी में है वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आयोजन में शिरकत करने वाले है  ऐसी जानकारी मिल रही है फिलहाल वर्षा बंद होने से धीरे धीरे आसपास के श्रद्धालु जुट रहे है 

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

आयरन मैन के खिताब से नवाजे गए लक्ष्मी नारायण लाहोटी

 आयरन मैन के खिताब से नवाजे गए लक्ष्मी नारायण लाहोटी

रायपुर सुप्रसिद्ध मंच संचालक एवं गायकी और कविता में रुचि रखने वाले रायपुर महामाया मंदिर के समीप निवासरत समाज सेवी श्री लक्ष्मी नारायण लाहोटी को एम.टी. टी.वी.इंडिया डिजिटल मीडिया न्यूज़ चैनल ग्रुप के बैनर तले जून 2022 को फादर्स डे के अवसर पर इंडिया आयरन मैन के उपाधि से नवाजा गया जो रायपुर शहर के लिए गर्व की बात है

 बताते चले कि यह अवार्ड संपूर्ण भारत वर्ष में केवल सौ ऐसे चयनित व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जो लीक से हटकर कुछ नया करते है इस संदर्भ में जब लक्ष्मी नारायण लाहोटी से जानकारी पूछी गई तब उन्होंने बताया कि भारत सहित भिन्न भिन्न देश के ऐसे नोट जिसमे मिस प्रिंट हुआ है उसका वर्षों से संकलन करना,लगभग पचहत्तर वर्षों से टेलीफोन बिल जो मोबाइल के आधुनिक युग में भी चालू अवस्था मे है तथा 75 वर्षों से ऊपर उसके बिल का संकलन  किया  है बिजली बिल के अलावा रेलवे के द्वारा मिस प्रिंट टिकिट का लंबे समय से संकलन कर रहे है इसके अलावा 600 से ऊपर विभिन्न कार्यक्रमों में सफल मंच संचालन किया है श्री लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने बताया कि उतने ही मंचों में गायकी एवं कविता पाठ के प्रेरणादायी प्रयास से प्रभावित होकर प्रसिद्ध एम.टी.टी.वी.ग्रुप के माध्यम से इसी वर्ष माह जून में उपरोक्त अवार्ड से नवाजा गया था

भविष्य में आगे क्या करना है पूछने पर उन्होंने बताया कि यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा तथा एक और कदम सफलता की ओर बढाना लक्ष्य है उन्होंने आगे कहा यह सब मेरे माता पिता एवं प्रभु बजरंग बली के आशीर्वाद से संभव हुआ है

सर्वाधिक आश्चर्य का विषय यह है कि प्रदेश सहित देश के अनेक समाजिक संस्थाओं के द्वारा लगभग सौ से ऊपर स्मृति चिन्ह उन्हें प्रदान कर रखे है जो उनके घर के अलमारियों एवं विभिन्न हिस्सों में सजे रखे है फिर भी उनकी सादगी,एवं सेवा  समस्त मानव जगत के हित मे कार्य करने की भावना है जो निरन्तर उन्हें उत्प्रेरित करता है जिससे लोगों में उत्साह का संचार अनवरत जारी रहता है ..



   


सोमवार, 5 सितंबर 2022

बी.जी.आर. विकास समिति के द्वारा देवपुरी में पांच वर्षों से गणेश स्थापना

 बी.जी.आर. विकास समिति के द्वारा देवपुरी में पांच वर्षों से गणेश स्थापना

रायपुर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी देवपुरी स्थित  श्री गेलाराम नगर  में बी.जी.आर.विकास समिति के द्वारा गणेश चतुर्थी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है यह जानकारी हमारे संवाददाता  सौरभ पंजवानी उर्फ सन्नी ने देते हुए बताया कि मुहल्ले के उत्साहित युवकों द्वारा लगातार यह पांचवां वर्ष गणेश चतुर्थी का आयोजन किया जा रहा है यही नही दस दिन चलने वाले गणेश  चतुर्थी पर्व में अनेक सार्वजनिक कार्यक्रम भी कराए जाते है जिसका स्थानीय निवासियों को बड़ा इंतजार रहता है गणेश स्थापित स्थान के आसपास आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है तथा प्रतिदिन संध्या होते ही दर्शनार्थ हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है इसके लिए समिति के सदस्य संपूर्ण व्यवस्था को सम्हालते है बी.जी.आर.विकास समिति के सक्रिय पदाधिकारी गण जिनमे मुख्यतः विनोद मेघानी, कुणाल वाधवानी,गंगाराम मेघानी, दयालदास पंजवानी,गिरीश नागदेव,संदीप गिदवानी, संजय मेघानी,सौरभ पंजवानी,(सन्नी)अक्षय पंजवानी,निखिल पंजवानी, रजत डिगानिया,मनीष नागदेव,गोविंद हनुमंत,लकी जंघेल,राहुल वाधवानी,विनय हिरवानी है जो निरन्तर समिति में रहकर अपनी सेवा भाव कर समाजिक समरसता का संदेश प्रसारित कर रहे है 

रविवार, 4 सितंबर 2022

सुरवाणी कार्यक्रम में सम्मान और विश्वास से गूंजी एस डी बर्मन के सजाए गीत

 सुरवाणी कार्यक्रम में सम्मान और विश्वास से गूंजी एस डी बर्मन के सजाए गीत

रायपुर जिस सम्मान विश्वास और उद्देश्य के साथ एस डी बर्मन, एवं आर.डी. बर्मन  के द्वारा सत्तर अस्सी के दशक में सजाए गए सुपरहिट फिल्मी गीत... मेरे नैना सावन भादों .. जैसे  अन्य फिल्मी गीतों का निर्माण किया गया था उसी उद्देश्य को सार्थक बनाने के  साथ पहली बार उनकी स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के महती जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए नव गठित  सुरवाणी म्यूज़िकल संस्था के द्वारा आज मयाराम सुरजन हॉल में एक दो नही बल्कि पचास गानों की लंबी फेहरिस्त के साथ सिल्वर जुबली गीतों की सफलतम प्रस्तुति देकर एक नए अध्याय की शुरुआत की जिसका लुत्फ उठाते हुए सभी म्यूज़िकल ग्रुप संस्थानों के  सदस्यों ने  कार्यक्रम में स्व स्फूर्त भागीदारी निभाकर गीत संगीत की इस सुरमई संध्या  कार्यक्रम को सफल बना कर खास बना दिया

कार्यक्रम के सफल आयोजन से अभिभूत डायरेक्टर सुजीत यादव ने कहा कि यह पहला प्रयास काफ़ी सफल रहा और उन्होंने समस्त संगीत प्रेमी एवं श्रोताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  यह सब आप समस्त संगीत प्रेमियों के स्नेह आशीर्वाद और गरिमामयी उपस्थिति के कारण संभव हो पाया है गीतों को निभाने के लिए लगभग चौदह गायकों की लंबी फेहरिस्त थी जिसे मंच संचालक एवं समाजसेवी लक्ष्मी नारायण लाहोटी के द्वारा क्रमबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया नए कलाकारों में लक्ष्मी कांत देवांगन एवं निखिल साहू ने अपने गीतों के साथ  गायकी के सुर ताल को पकड़ कर बेहतरीन प्रस्तुति देकर पूरा न्याय किया वही मुकेश फ़्तनानी के द्वारा मुकेश के गाए गीतों की प्रस्तुति को श्रोताओं ने दिल खोल कर सराहा कमल बड़वानी और पूजा की संगत में बंगाली और हिंदी गीत को काफी पसंद किया गया युवा गायक निखिल साहू के द्वारा आज के जमाने के गीत ...मुहब्बत बरसा देना तू ..सावन आया है...गीत को ..पसंद किया गया  डायरेक्टर सुजीत यादव और पूजा सिंह के द्वारा गाया गीत ...गाता रहे मेरा दिल,, आपकी नज़रों मे कोई ठहरे हुए अंदाज़,,के साथ कविता साठे,पंचमी शेन्द्रे के युगल गीतों की क्रमशः जुगलबंदी ने श्रोताओं को ताली बजाने विवश कर दिया

वही जिओ दिल से के तकिया कलाम और शेरों शायरी के बीच जी.एस. कलसी के द्वारा  अपनी बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा इन गायकों के अलावा राजेश मिश्रा,महेश साहू,दीपक,सहित बहुत से नवोदित गायकों ने अपने अंदाज़ मे गीतों की प्रस्तुति देकर सहभागिता निभाई कार्यक्रम के संयोजक एम असगर ने कार्यक्रम व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नही होने दी कार्यक्रम के मध्य में बहुत से  सम्माननिय व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया जिसमें लक्ष्मी नारायण लाहोटी,नवाब कादिर,  सुपर मेलोडी म्यूज़िकल ग्रुप के इमरान अली,विकास म्यूज़िकल ग्रुप साहिल पाठक,  सहित बहुत से म्यूज़िकल ग्रुप के डायरेक्टर सदस्य भी शामिल है

कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर दर्शकों तक कलाकारों को सौंपने के विशेष अंदाज़ में लक्ष्मी नारायण लाहोटी किसी सारथी से कम नही है कार्यक्रम के आगाज़ से लेकर अंजाम तक पहुंचाने का खास हुनर उन्ही के पास है तथा वे चौदह गायकों द्वारा गाए पचास सिल्वर जुबली श्रृंखला को इतनी सहजता से पूरी किया कि दर्शकों को इसका अहसास ही नही हुआ तथा समय ऊपर होने के बावजूद वे लगातार श्रोताओं को बांधे रखे और सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप की क्रमबद्ध गीतों की संगीतमयी धारा  लगातार श्रोताओं के कानों में देर रात तक रस घोलती रही

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

कल मयाराम सुरजन हॉल में आर.डी. बर्मन के संगीत बद्ध गीतों की सुरवाणी बहेगी*

 *कल मयाराम सुरजन हॉल में आर.डी. बर्मन के संगीत बद्ध  गीतों की सुरवाणी बहेगी*

रायपुर तीन सितंबर शनिवार को एक मर्तबा पुनः गीत संगीत की सुर वाणी मायाराम सुरजन हॉल में बहने वाली है जिसमे सत्तर अस्सी दशक के आर डी बर्मन के संगीत बद्ध किए लोकप्रिय सुपर हिट गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी सुरवाणी के डॉयरेक्टर सुजीत यादव का यह प्रथम प्रयास है जिसमे उन्होंने चौदह गायकों को शामिल किया है मज़े की बात यह है कि अधिकांश गायक नवोदित है  जिन्होंने बहुत कम मंच साझा किया है तथा अपनी प्रतिभा निखार रहे है इस मामले में डायरेक्टर सुजीत यादव लगभग पांच वर्षों से ऊपर किशोर दा को फॉलो कर अपनी गायकी को परवाज़ दे रहे है तथा गायकी के साथ संगीत की बारीकियों को बखूबी समझते रहे है इसलिए भी सही अवसर की तलाश थी जो अब सुरवाणी के माध्यम से पूरी हो रही है अपने लंबे अनुभव के आधार पर वे ऐसे

दबी हुई प्रतिभाओं को श्रोताओं के सामने लाने उनका यह एक छोटा सा और पहला प्रयास सुर वाणी म्यूज़िकल ग्रुप के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है  सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप का यह प्रथम  कार्यक्रम कल शनिवार संध्या 6 बजे  से नव भारत प्रेस के पीछे स्थित मयाराम सुरजन हॉल के लोकायन सभागृह  में श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा  इनके अलावा कार्यक्रम में सुर संगीत के बेजोड़ जानकार कलाकार पूजा सिंह, सुजीत यादव जी. एस. कलसी सहित अन्य कलाकारों की उपस्थिति भी देखने और सुनने मिलेगी आर.डी. बर्मन के संगीत बद्ध किए इस विशेष गीत संगीत संध्या का सभी संगीत प्रेमियों को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है  गायन शैली में कोई कमी न रह जाए इसके लिए सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप के डायरेक्टर  सुजीत यादव सभी कलाकारों को प्रतिदिन रियाज़ के माध्यम से उन्हें मांझ कर चमकदार बना रहे है  हालांकि सुजीत यादव बड़ी खामोशी से अपनी गायकी को लगभग पांच वर्षों से ऊपर हो गए लाइव फेसबुक, के माध्यम से गीत संगीत की साधना कर रहे है तथा उन्होंने अब तक बहुत कम मंच साझा किया है  श्रोताओं को भी कल के सुर वाणी कार्यक्रम  में नए और पुराने कलाकारों को सुनने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है कार्यक्रम का मंच संचालन समाजसेवी,कवि,एवं कलाप्रेमी,लक्ष्मी नारायण लाहोटी करेंगे