शनिवार, 17 सितंबर 2022

सावधान..राजधानी में मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय गोल बाजार थाने में ही पचास से ऊपर मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज

 सावधान..राजधानी में मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय गोल बाजार थाने में ही पचास से ऊपर मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज

रायपुर  आने वाले धार्मिक पर्व दशहरा,दीपावली त्योहारों को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर में बाहरी प्रदेशों से आए मोबाइल चोर गिरोह गणेश पर्व के साथ ही सक्रिय हो गया है क्योंकि गणेश विसर्जन के दौरान ही पचास से ऊपर मोबाइल चोरी होने की शिकायत की रिपोर्ट केवल गोल बाजार थाने में दर्ज की जा चुकी है इससे ज्ञात होता है की राजधानी रायपुर मोबाइल चोरों के लिए सोने का अंडा देने वाला क्षेत्र बन गया है 

  बताते चले की कुछ दिन पूर्व ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के राजधानी प्रवास के दौरान  बहुत से नेताओं के मोबाइल चोरी हो गए थे नेताओं के मोबाइल चोरी होने के कारण  पुलिस त्वरित सक्रिय हो गई और दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली स्टेशन में कुछ गिरोह के सदस्य धर लिए गए जिनसे नेताओं के मोबाइल बरामद कर लिए गए परंतु उक्त घटना के पश्चात गणेश विसर्जन के दौरान बड़ी मात्रा में लोगों के मोबाइल पर चोरों ने धावा बोलकर लगभग पचास से ऊपर मोबाइल जय स्तंभ चौक एवं कोतवाली थाना चौक के मध्य से पार कर दिए जिसकी शिकायत रिपोर्ट लिखाने गोल बाजार थाने में विसर्जन के दूसरे दिन सुबह से लाइन लग गई इतनी बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल चोरी होने के पीछे किसी गिरोह के सक्रिय होने की बात कही जा रही है चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे एक पीड़ित से जब जानकारी ली गई तो उसने बताया कि लगभग दो सौ से ऊपर मोबाइल की रिपोर्ट सिर्फ गोल बाजार थाने में लिखाई गई है मोबाइल चोरी की वास्तविक संख्या पूछे जाने पर गोलबाजार थाने के मुंशी ने  मोबाइल चोरी की संख्या बताने में अनभिज्ञता जाहिर की जबकि उल्लेखनीय यह भी है कि गणेश विसर्जन चल झांकी के दौरान लगभग तीन से चार थाने की सीमाएं लगती है अब किस थाने में कितने मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई यह अब तक ज्ञात नही हो सका है परंतु पीड़ितों की अगर मानें तो यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गणेश विसर्जन झांकी के दौरान ही समस्त थानों के आंकड़े को मिलाया जाए तो लगभग पांच सौ से ऊपर मोबाइल  पर चोरों ने हाथ साफ किया है यही नहीं अभी भी प्रतिदिन हाट बाजारों में  मोबाइल चोर मोबाइल धारकों के मोबाइल पर हाथ साफ कर रहे है इससे मालूम होता है कि राजधानी रायपुर में आने वाले दशहरा,दीपावली जैसे बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बाहरी प्रदेश के मोबाइल चोर गिरोह यहां बहुतायत संख्या में सक्रिय है जो आम जनता के मोबाइल को पार कर दूसरे प्रदेश में भेज रहे है परंतु पुलिस की साइबर सेल अब तक किए गए शिकायत पर एक भी मोबाइल बरामद करने में असफल रही है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें