*कल मयाराम सुरजन हॉल में आर.डी. बर्मन के संगीत बद्ध गीतों की सुरवाणी बहेगी*
रायपुर तीन सितंबर शनिवार को एक मर्तबा पुनः गीत संगीत की सुर वाणी मायाराम सुरजन हॉल में बहने वाली है जिसमे सत्तर अस्सी दशक के आर डी बर्मन के संगीत बद्ध किए लोकप्रिय सुपर हिट गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी सुरवाणी के डॉयरेक्टर सुजीत यादव का यह प्रथम प्रयास है जिसमे उन्होंने चौदह गायकों को शामिल किया है मज़े की बात यह है कि अधिकांश गायक नवोदित है जिन्होंने बहुत कम मंच साझा किया है तथा अपनी प्रतिभा निखार रहे है इस मामले में डायरेक्टर सुजीत यादव लगभग पांच वर्षों से ऊपर किशोर दा को फॉलो कर अपनी गायकी को परवाज़ दे रहे है तथा गायकी के साथ संगीत की बारीकियों को बखूबी समझते रहे है इसलिए भी सही अवसर की तलाश थी जो अब सुरवाणी के माध्यम से पूरी हो रही है अपने लंबे अनुभव के आधार पर वे ऐसे
दबी हुई प्रतिभाओं को श्रोताओं के सामने लाने उनका यह एक छोटा सा और पहला प्रयास सुर वाणी म्यूज़िकल ग्रुप के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप का यह प्रथम कार्यक्रम कल शनिवार संध्या 6 बजे से नव भारत प्रेस के पीछे स्थित मयाराम सुरजन हॉल के लोकायन सभागृह में श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा इनके अलावा कार्यक्रम में सुर संगीत के बेजोड़ जानकार कलाकार पूजा सिंह, सुजीत यादव जी. एस. कलसी सहित अन्य कलाकारों की उपस्थिति भी देखने और सुनने मिलेगी आर.डी. बर्मन के संगीत बद्ध किए इस विशेष गीत संगीत संध्या का सभी संगीत प्रेमियों को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है गायन शैली में कोई कमी न रह जाए इसके लिए सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप के डायरेक्टर सुजीत यादव सभी कलाकारों को प्रतिदिन रियाज़ के माध्यम से उन्हें मांझ कर चमकदार बना रहे है हालांकि सुजीत यादव बड़ी खामोशी से अपनी गायकी को लगभग पांच वर्षों से ऊपर हो गए लाइव फेसबुक, के माध्यम से गीत संगीत की साधना कर रहे है तथा उन्होंने अब तक बहुत कम मंच साझा किया है श्रोताओं को भी कल के सुर वाणी कार्यक्रम में नए और पुराने कलाकारों को सुनने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है कार्यक्रम का मंच संचालन समाजसेवी,कवि,एवं कलाप्रेमी,लक्ष्मी नारायण लाहोटी करेंगे


 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें