मंगलवार, 6 सितंबर 2022

आयरन मैन के खिताब से नवाजे गए लक्ष्मी नारायण लाहोटी

 आयरन मैन के खिताब से नवाजे गए लक्ष्मी नारायण लाहोटी

रायपुर सुप्रसिद्ध मंच संचालक एवं गायकी और कविता में रुचि रखने वाले रायपुर महामाया मंदिर के समीप निवासरत समाज सेवी श्री लक्ष्मी नारायण लाहोटी को एम.टी. टी.वी.इंडिया डिजिटल मीडिया न्यूज़ चैनल ग्रुप के बैनर तले जून 2022 को फादर्स डे के अवसर पर इंडिया आयरन मैन के उपाधि से नवाजा गया जो रायपुर शहर के लिए गर्व की बात है

 बताते चले कि यह अवार्ड संपूर्ण भारत वर्ष में केवल सौ ऐसे चयनित व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जो लीक से हटकर कुछ नया करते है इस संदर्भ में जब लक्ष्मी नारायण लाहोटी से जानकारी पूछी गई तब उन्होंने बताया कि भारत सहित भिन्न भिन्न देश के ऐसे नोट जिसमे मिस प्रिंट हुआ है उसका वर्षों से संकलन करना,लगभग पचहत्तर वर्षों से टेलीफोन बिल जो मोबाइल के आधुनिक युग में भी चालू अवस्था मे है तथा 75 वर्षों से ऊपर उसके बिल का संकलन  किया  है बिजली बिल के अलावा रेलवे के द्वारा मिस प्रिंट टिकिट का लंबे समय से संकलन कर रहे है इसके अलावा 600 से ऊपर विभिन्न कार्यक्रमों में सफल मंच संचालन किया है श्री लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने बताया कि उतने ही मंचों में गायकी एवं कविता पाठ के प्रेरणादायी प्रयास से प्रभावित होकर प्रसिद्ध एम.टी.टी.वी.ग्रुप के माध्यम से इसी वर्ष माह जून में उपरोक्त अवार्ड से नवाजा गया था

भविष्य में आगे क्या करना है पूछने पर उन्होंने बताया कि यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा तथा एक और कदम सफलता की ओर बढाना लक्ष्य है उन्होंने आगे कहा यह सब मेरे माता पिता एवं प्रभु बजरंग बली के आशीर्वाद से संभव हुआ है

सर्वाधिक आश्चर्य का विषय यह है कि प्रदेश सहित देश के अनेक समाजिक संस्थाओं के द्वारा लगभग सौ से ऊपर स्मृति चिन्ह उन्हें प्रदान कर रखे है जो उनके घर के अलमारियों एवं विभिन्न हिस्सों में सजे रखे है फिर भी उनकी सादगी,एवं सेवा  समस्त मानव जगत के हित मे कार्य करने की भावना है जो निरन्तर उन्हें उत्प्रेरित करता है जिससे लोगों में उत्साह का संचार अनवरत जारी रहता है ..



   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें