रविवार, 4 सितंबर 2022

सुरवाणी कार्यक्रम में सम्मान और विश्वास से गूंजी एस डी बर्मन के सजाए गीत

 सुरवाणी कार्यक्रम में सम्मान और विश्वास से गूंजी एस डी बर्मन के सजाए गीत

रायपुर जिस सम्मान विश्वास और उद्देश्य के साथ एस डी बर्मन, एवं आर.डी. बर्मन  के द्वारा सत्तर अस्सी के दशक में सजाए गए सुपरहिट फिल्मी गीत... मेरे नैना सावन भादों .. जैसे  अन्य फिल्मी गीतों का निर्माण किया गया था उसी उद्देश्य को सार्थक बनाने के  साथ पहली बार उनकी स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के महती जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए नव गठित  सुरवाणी म्यूज़िकल संस्था के द्वारा आज मयाराम सुरजन हॉल में एक दो नही बल्कि पचास गानों की लंबी फेहरिस्त के साथ सिल्वर जुबली गीतों की सफलतम प्रस्तुति देकर एक नए अध्याय की शुरुआत की जिसका लुत्फ उठाते हुए सभी म्यूज़िकल ग्रुप संस्थानों के  सदस्यों ने  कार्यक्रम में स्व स्फूर्त भागीदारी निभाकर गीत संगीत की इस सुरमई संध्या  कार्यक्रम को सफल बना कर खास बना दिया

कार्यक्रम के सफल आयोजन से अभिभूत डायरेक्टर सुजीत यादव ने कहा कि यह पहला प्रयास काफ़ी सफल रहा और उन्होंने समस्त संगीत प्रेमी एवं श्रोताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  यह सब आप समस्त संगीत प्रेमियों के स्नेह आशीर्वाद और गरिमामयी उपस्थिति के कारण संभव हो पाया है गीतों को निभाने के लिए लगभग चौदह गायकों की लंबी फेहरिस्त थी जिसे मंच संचालक एवं समाजसेवी लक्ष्मी नारायण लाहोटी के द्वारा क्रमबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया नए कलाकारों में लक्ष्मी कांत देवांगन एवं निखिल साहू ने अपने गीतों के साथ  गायकी के सुर ताल को पकड़ कर बेहतरीन प्रस्तुति देकर पूरा न्याय किया वही मुकेश फ़्तनानी के द्वारा मुकेश के गाए गीतों की प्रस्तुति को श्रोताओं ने दिल खोल कर सराहा कमल बड़वानी और पूजा की संगत में बंगाली और हिंदी गीत को काफी पसंद किया गया युवा गायक निखिल साहू के द्वारा आज के जमाने के गीत ...मुहब्बत बरसा देना तू ..सावन आया है...गीत को ..पसंद किया गया  डायरेक्टर सुजीत यादव और पूजा सिंह के द्वारा गाया गीत ...गाता रहे मेरा दिल,, आपकी नज़रों मे कोई ठहरे हुए अंदाज़,,के साथ कविता साठे,पंचमी शेन्द्रे के युगल गीतों की क्रमशः जुगलबंदी ने श्रोताओं को ताली बजाने विवश कर दिया

वही जिओ दिल से के तकिया कलाम और शेरों शायरी के बीच जी.एस. कलसी के द्वारा  अपनी बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा इन गायकों के अलावा राजेश मिश्रा,महेश साहू,दीपक,सहित बहुत से नवोदित गायकों ने अपने अंदाज़ मे गीतों की प्रस्तुति देकर सहभागिता निभाई कार्यक्रम के संयोजक एम असगर ने कार्यक्रम व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नही होने दी कार्यक्रम के मध्य में बहुत से  सम्माननिय व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया जिसमें लक्ष्मी नारायण लाहोटी,नवाब कादिर,  सुपर मेलोडी म्यूज़िकल ग्रुप के इमरान अली,विकास म्यूज़िकल ग्रुप साहिल पाठक,  सहित बहुत से म्यूज़िकल ग्रुप के डायरेक्टर सदस्य भी शामिल है

कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर दर्शकों तक कलाकारों को सौंपने के विशेष अंदाज़ में लक्ष्मी नारायण लाहोटी किसी सारथी से कम नही है कार्यक्रम के आगाज़ से लेकर अंजाम तक पहुंचाने का खास हुनर उन्ही के पास है तथा वे चौदह गायकों द्वारा गाए पचास सिल्वर जुबली श्रृंखला को इतनी सहजता से पूरी किया कि दर्शकों को इसका अहसास ही नही हुआ तथा समय ऊपर होने के बावजूद वे लगातार श्रोताओं को बांधे रखे और सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप की क्रमबद्ध गीतों की संगीतमयी धारा  लगातार श्रोताओं के कानों में देर रात तक रस घोलती रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें