सोमवार, 5 सितंबर 2022

बी.जी.आर. विकास समिति के द्वारा देवपुरी में पांच वर्षों से गणेश स्थापना

 बी.जी.आर. विकास समिति के द्वारा देवपुरी में पांच वर्षों से गणेश स्थापना

रायपुर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी देवपुरी स्थित  श्री गेलाराम नगर  में बी.जी.आर.विकास समिति के द्वारा गणेश चतुर्थी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है यह जानकारी हमारे संवाददाता  सौरभ पंजवानी उर्फ सन्नी ने देते हुए बताया कि मुहल्ले के उत्साहित युवकों द्वारा लगातार यह पांचवां वर्ष गणेश चतुर्थी का आयोजन किया जा रहा है यही नही दस दिन चलने वाले गणेश  चतुर्थी पर्व में अनेक सार्वजनिक कार्यक्रम भी कराए जाते है जिसका स्थानीय निवासियों को बड़ा इंतजार रहता है गणेश स्थापित स्थान के आसपास आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है तथा प्रतिदिन संध्या होते ही दर्शनार्थ हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है इसके लिए समिति के सदस्य संपूर्ण व्यवस्था को सम्हालते है बी.जी.आर.विकास समिति के सक्रिय पदाधिकारी गण जिनमे मुख्यतः विनोद मेघानी, कुणाल वाधवानी,गंगाराम मेघानी, दयालदास पंजवानी,गिरीश नागदेव,संदीप गिदवानी, संजय मेघानी,सौरभ पंजवानी,(सन्नी)अक्षय पंजवानी,निखिल पंजवानी, रजत डिगानिया,मनीष नागदेव,गोविंद हनुमंत,लकी जंघेल,राहुल वाधवानी,विनय हिरवानी है जो निरन्तर समिति में रहकर अपनी सेवा भाव कर समाजिक समरसता का संदेश प्रसारित कर रहे है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें