श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन राजातालाब में कथा वाचक पं. चंद्रकांत कृष्णा शास्त्री जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को भक्ति में डुबोया
सोमवार, 30 जनवरी 2023
श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन राजातालाब में कथा वाचक पं. चंद्रकांत कृष्णा शास्त्री जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को भक्ति में डुबोया
शुक्रवार, 27 जनवरी 2023
रायपुर,आरंग,अभनपुर, सहित वन विभाग कर्मियों ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया
रायपुर,आरंग,अभनपुर, सहित वन विभाग कर्मियों ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया
रायपुर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर वन मंडल रायपुर के बहुत से कार्यालय काष्ठागर में वन कर्मियों ने ध्वजारोहण कर हर्षोउल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया
इस अवसर पर बहुत से स्थलों में बच्चों को स्वल्पाहार स्वरूप बूंदी सेव भी बांटा गया रायपुर वन मण्डल अंतर्गत ध्वजारोहण कार्यक्रम रायपुर डीएफओ विश्वेश झा के निर्देश पर परिक्षेत्राधिकारी सतीश मिश्र के मार्ग दर्शन में आरंग क्षेत्र में लोकनाथ ध्रुव डिप्टी रेंजर के द्वारा किया गया इस अवसर पर काष्ठागर के समस्त वन कर्मी उपस्थित हुए तथा राष्ट्रीय गीत गा कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई वही अभनपुर काष्ठागर के प्रभारी गिरीश रजक के द्वारा ध्वजारोहण किया गया पश्चात राष्ट्रगान का पाठ कर उपस्थित स्थानीय बच्चों को तिरंगा झंडा के साथ स्वल्पाहार स्वरूप बूंदी सेव बांटकर उनमे देश भक्ति का संचार किया उसी प्रकार रायपुर डिवीजन ऑफिस में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर सभी अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे यही नही वन विभाग के प्रदेश भर के कार्यालयों काष्ठागार , में ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रातःकाल किया गया जिसे डीएफओ,एस डीओ, स्थानीय कार्यालय के परिक्षेत्राधिकारी, डिप्टी रेंजर सहित प्रभारियों द्वारा ध्वजा रोहण कर विधिवत गणतंत्र दिवस मनाया गया मुख्यालय अरण्य भवन नया रायपुर में भी ध्वजारोहण पश्चात मार्च पास्ट और राष्ट्रीय गान के साथ सलामी दी गई जहां सभी वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे
मंगलवार, 24 जनवरी 2023
सोना,चांदी,ताम्र, लाने वन अधिकारी,कर्मचारी बहा रहे पसीना
सोना,चांदी,ताम्र, लाने वन अधिकारी,कर्मचारी बहा रहे पसीना
अलताफ हुसैन द्वारा
रायपुर (छग वनोदय)ग्रीन गोल्ड अर्थात हरा सोना का नाम आते ही प्रदेश में आच्छादित हरे भरे वन क्षेत्रों का परिदृश्य हमारे नज़रों के सामने परिलक्षित होना शुरू हो जाता है उसके संरक्षण संवर्धन के लिए वन अधिकारी और कर्मचारी पूरी तन्मयता,कर्तव्य निष्ठा, और शिद्दत से वनों की चाक चौबंद सुरक्षा हेतु अपना पसीना बहाते प्रायः प्रदेश के वन क्षेत्रों में दृष्टिगोचर हो जाते है ताकि प्राकृतिक रूप से प्राप्त वन जैसी अनुपम थाती का अस्तित्व बचा रहे मगर इस बार प्रदेश भर के सेवारत वन अधिकारी कर्मचारी, वन रूपी हरा सोना को बचाने नही अपितु पीला चमकदार सोना,और चांदी लाने के लिए अपना पसीना रात दिन बहा रहे है चौंकिए नही!पीला सोना और चांदी प्राकृतिक धातु के नही बल्कि हरियाणा पंचकूला में 2023 मार्च माह में आयोजित अखिल भारतीय वन खेल कूद का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के बहुत से वन अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग ले रहे है तथा जीत सुनिश्चित कर प्रदेश वन विभाग का नाम रौशन करने अपना पसीना रायपुर स्थित अनेक स्टेडियम,ग्राउंड,जैसे स्थलों में सुबह शाम बहा रहे है ताकि गोल्ड,सिल्वर,ब्रॉन्ज,मेडल ला सके और प्रदेश वन विभाग का नाम रौशन कर सके
इसके लिए भिन्न भिन्न खेल के लिए विशेष तौर पर खेल विद्या में दक्ष कोच रखे गए है ताकि प्रैक्टिस में किसी प्रकार की कोई कमी न रह सके
मार्च 2023 हरियाणा स्थित पंचकूला में आयोजित होने वाले उक्त अखिल भारतीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रदेश भर के वन अधिकारी कर्मचारी, बतौर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है साल में एक बार होने वाले ऐसे आयोजन के लिए प्रदेश वन विभाग ने भी कमर कस ली है जिसमे राज्य के समस्त वन मंडल कार्यालय से ऐसे प्रतिभाशाली खिलाडी राजधानी रायपुर पहुंच चुके है तथा गोल्ड सिल्वर,ब्रॉन्ज, मेडल लाने आतुर दिख रहे है उनके शारीरिक और मानसिक विकास हेतु संवेदनशील प्रदेश वन विभाग के मुखिया एवं पीसीसीएफ संजय शुक्ला साहब के दिशा निर्देश में लगभग 270 प्रतिभागियों की फेहरिस्त ए.पी.सी.सी.एफ.श्री सुनील मिश्र के मार्गदर्शन में तथा आई.एफ.एस. सहायक अधिकारी आलोक तिवारी द्वारा तैयार की गई है जिनका चयन का जिम्मा सुनील मिश्रा एपीसीसीएफ द्वारा किया जाएगा इस संदर्भ में सहयोगी भावसे अधिकारी आलोक तिवारी पूर्व कालिक सेवा के दौरान लंबे समय तक मैदानी वन क्षेत्रों के विकास में अनेक कार्य करवाए है यही नही जन सरोकार योजनाओं का सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से सुदूर वन क्षेत्रों में निवासरत वन वासी वनादिवासियों को समाज की मुख्य धारा में लाने सदैव प्रयासरत रहे है उन्हों ने बताया कि बेहतर परफॉर्मेंस वाले वन विभाग के ख़िलाडियों का चयन किया जाएगा जिसमे लिस्ट शॉर्ट की जाएगी तथा 225 से 230 खिलाड़ियों का चयन करते हुए उन्हें भावी मार्च माह में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हरियाणा पंचकूला में भेजा जाएगा इसके लिए बाकायदा दल निरीक्षक के तौर पर अधिकारीयों की नियुक्ति की जाएगी जिनके नेतृत्व और निगरानी में 230 महिला पुरुष खिलाड़ी प्रतिभागी हरियाणा पंचकूला में 10 मार्च 2023 से 14 मार्च 2023 तक अखिल भारतीय खेल कूद प्रतियोगिता में आयोजित होने वाले भिन्न भिन्न खेलो का प्रदर्शन करेंगे तथा राज्य वन विभाग के लिए गोल्ड,सिल्वर,ब्रॉन्ज,मेडल लाने का प्रयास करेंगे भावसे अधिकारी आलोक तिवारी ने आगे बताया कि अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु संपूर्ण प्रदेश से महिला पुरुष प्रतिभागी खिलाड़ी सुबह शाम कसरत से तैयारी कर रहे है इसके लिए बाकायदा कोच की नियुक्ति की गई है जो खेलों की बारीकियों से सभी खिलाड़ियों को दक्ष करने में जुटे है भावसे अधिकारी आलोक तिवारी ने आगे बताया कि सभी ख़िलाडियों को तीन वर्ग में विभाजित किया गया है
ओपन,जूनियर और सीनियर वर्ग जिनमे क्रमशः 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष,41 वर्ष आयु से लेकर 53 वर्ष आयु तक एवं सीनियर में 61 वर्ष आयु तक के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे महिला वर्ग में भी 40 से 50 वर्ष आयु तक खिलाड़ियों को अवसर दिया जाएगा उन्होंने आगे बताया कि अब तक 285 खिलाड़ी अपना पसीना बहा रहे है जो भिन्न भिन्न स्पर्धा के हिस्सा होंगे श्री तिवारी ने आगे बताया कि पिछले खेलकूद प्रतियोगिता जो उड़ीसा में आयोजित था उसमें प्रदेश वन विभाग का सर्वोत्तम प्रदर्शन रहा जिसमे 56गोल्ड मैडल,43 सिल्वर मेडल तथा 29 ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त कर देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश वन विभाग का नाम रौशन किया था संपूर्ण वन विभाग खेलकूद प्रतिभागियों को मार्ग दर्शन देने वाले सहायक भावसे अधिकारी आलोक तिवारी आगे बताते है कि इसमें सभी प्रकार के खेल होंगे ओपन गेम के अलावा इंडोर गेम भी है जो खेला जाएगा स्थानीय प्रैक्टिस हेतु राज्य खेल एवं युवा कल्याण विभाग से समस्त प्रकार के सहयोग प्राप्त हो रहा है वही सभी प्रकार की खेलकूद सामग्री,सहित ग्राउंड,मैदान, स्टेडियम इत्यादि उपलब्ध कराया गया है तथा खिलाड़ियों का चयन वन बल प्रमुख,एवं प्रदेश के मुखिया,संजय शुक्ला साहब एवं एपीसीसीएफ सुनील मिश्रा द्वारा किया जाएगा
इस संदर्भ में कुछ स्थलों में जाकर इसका जायजा लिया गया जहां खिलाड़ी सुबह शाम प्रैक्टिस में अपना पसीना बहाते दिखे कोटा स्टेडियम में बाधा दौड़,स्पीड दौड़ पैदल दौड़,भाला फेक, गोला फेक, इत्यादि खेलो में अधिकारी कर्मचारी अभ्यास करते नज़र आए वही पारंगत खेल के कोच राधा कृष्ण पिल्ले दो अन्य सहायक कोच के साथ उन्हें तपाते रहे ताकि उनके खेल में कोई कमोबेश न रह जाए कोच पिल्ले ने बताया कि यहां कुछ गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी भी है जिन्होंने पिछले प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लिया था सहायक कोच में चारु लता,गजपाल, के नाम का उल्लेख किया वही वेट लिफ्टिंग का अभ्यास पंडरी स्थित जिमखाना में होना बताया जहां बहुत से महिला और पुरुष वर्ग अपने रुचि अनुसार संबंधित खेल का अभ्यास करते दिखे जिनके कोच तेजा सिंह अशोक साहू,गजेंद्र पांडे खेल की बारीकियां सिखाते दिखे इस संदर्भ में तेजा सिंह से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि वन विभाग के खिलाड़ीयों का प्रारंभिक चयन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया है जिसमे सभी खिलाड़ियों को कोचिंग दी जा रही है जिसके पश्चात अंतिम चयन प्रक्रिया की जाएगी जिसमें उत्कृष्ट खिलाड़ियों जिनकी संख्या 225 से 230 तक हो सकती है
इस बार भी वे अपनी किस्मत पॉवर वेट लिफ्टिंग भारोत्तोलन में आजमा रहे है लॉन टेनिस का कोच त्रिनाथ राव छत्तीसगढ़ क्लब में दे रहे है उन्होंने बताया कि लगभग 7 से 8 प्रतिभागी टेनिस की बारीकियां सिख रहे है तथा उनमें काफी बदलाव आया है इसी प्रकार बलबीर जुनेजा स्टेडियम,पुलिस ग्राउंड,कोंटा स्टेडियम,पंडरी जिमखाना सहित अन्य ग्राउंड में लगातार प्रैक्टिस अंतिम चरण में पहुंच चुकी है जिसका परिणाम भावी अखिल भारतीय वन खेल कूद प्रतियोगिता महोत्सव के पश्चात दिखेगा
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023
पेट्रोल के दाम पर सौ रुपये में मिट्टी तेल दिया अब दस महीने से ऊपर मिट्टी तेल का वितरण बंद-शक्कर भी गाहे बगाहे दिया जा रहा
पेट्रोल के दाम पर सौ रुपये में मिट्टी तेल दिया अब दस महीने से ऊपर मिट्टी तेल का वितरण बंद-शक्कर भी गाहे बगाहे दिया जा रहा
मामला-सारागांव उचित मूल्य दुकान में खुल कर काला बाजारी
रायपुर से मात्र बीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित सारा गांव के शासकीय उचित मूल्य के दुकान पर विगत दस महीने से ऊपर मिट्टी तेल वितरण नही किया जा रहा है जिसके वजह से बहूत से ग्रामीण खासे नाराज है और विक्रेता को पूछने पर वह भी कोटा का मिट्टी तेल दस महीने से नही आना बताया है
रायपुर के करीब स्थित ग्रामीण क्षेत्र सारागांव में धान खरीदी केंद्र के बगल में स्थित उचित मूल्य की राशन दुकान जिसका आई. डी. क्रमांक - 442001019 है के माध्यम से विगत कई वर्षों से मिट्टी तेल,शक्कर और अन्य खाद्य वस्तुओं की कालाबजारी करने का आरोप स्थानीय ग्रामीण उपभोक्ताओं द्वारा लगाया जा रहा है जिसे ग्राम पंचायत सारागांव में शासकीय उचित मूल्य के नाम से विक्रेता हीरामणि के द्वारा संचालित किया जाता है वहां उपस्थित अनेक उपभोक्ताओं से राशन के समय पर मिलने की बात पूछी गई तो ग्रामीण उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने विगत दस माह से मिट्टी तेल वितरण नही किया जाना बताया ग्रामीणों ने बताया कि दस माह पूर्व मे यदाकदा मिट्टी तेल वितरण सौ रुपये की दर से किया जाता था जिसे महंगा दर से उपभोक्ताओं को देने के पीछे की वजह उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा मिट्टी तेल का टोटा होने की बात कही गई थी
जबकि ग्रामीणों ने बताया कि अधिक दर पर या कहें पेट्रोल की दर पर मिट्टी तेल वितरण के कारण बहुत से उपभोक्ता तेल लेना बंद कर दिए जिसकी वजह से दस महीने से किसी भी उपभोक्ताओं को मिट्टी तेल का वितरण आज पर्यंत नही किया गया ज्ञात हुआ है कि मिट्टी तेल का शासकीय दर 30 रुपये है जिसे विक्रेता द्वारा पेट्रोल के दाम पर सौ रुपये में उपभोक्ताओं को बेचा जाता था वही कुछ उपस्थित उपभोक्ताओं ने बताया कि रात के समय चोरी छिपे ग्राम स्थित कुछ होटलों में टीन के कनस्तर में भर कर उन्हें सप्लाई कर दिया जाता था जिसका उपयोग वे ईंधन के रुप में खाद्य सामग्री निर्माण करने में करते है जबकि विक्रेता हीरामणि से चर्चा करने पर उसने भी बताया कि विगत दस माह से मिट्टी तेल का वितरण नही किया गया इसलिए उपभोक्ताओं को मिट्टी तेल का वितरण नही किया जाता
जबकि इस बात की पुष्टि हेतु रायपुर कलेक्टोरेट स्थित खाद्य विभाग के कमिश्नर से करने का प्रयास किया गया परन्तु वे उपस्थित न होने के कारण जानकारी उपलब्ध नही हो सकी है शीघ्र ही वस्तुस्थिति ज्ञात कर इसकी शिकायत कलेक्टर महोदय से की जाएगी उपस्थित ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शक्कर भी गिने चुने उपभोक्ताओं को दिया जाता है वह भी किसी किसी महीने नही दिया जाता आखिर संपूर्ण तेल और शक्कर जाता कहाँ है इसकी सुध लेने या जांच करने वाला कोई भी अधिकारी नही है जिसकी वजह से विक्रेता हीरामणि के हौसले बुलंद है तथा वह खुलकर कालाबजारी को अंजाम दे रहा है राशन ही नही बल्कि अन्य प्रकार के करारोपण कर स्थानीय सरपंच द्वारा आर्थिक शोषण किया जा रहा है ग्रामीणों ने आगे बताया कि प्रकाश व्यवस्था और मकान कर के नाम पर भी प्रति राशन कार्ड धारियों से ग्राम सारागांव सरपंच के द्वारा सौ रुपये शुल्क लिया जा रहा है यह शुल्क प्रति वर्ष लिया जाता है तथा बहुत से कर दाता स्थनीय ग्रामीण भी नही होना बताया गया वही शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता हीरामणि के कथन अनुसार लगभग एक हजार कार्ड धारक संपूर्ण ग्राम में होना बताया गया है प्रकाश विद्युत व्यवस्था के नाम पर दिया तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ होती परिलक्षित होती है क्योंकि ग्राम सारागांव के अधिकांश क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहते है फिर किस प्रकार की प्रकाश व्यवस्था कर के रूप में लिया जा रहा है यह समझ के परे है
उल्लेखनीय है एक तरफ छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार बिजली बिल हाफ सहित मुफ्त बिजली की योजना चलाकर समस्त आम जन को विद्युत अधिभार से मुक्त करने का प्रयास कर उन्हें रिझाने का प्रयास करती है वही ग्राम सारागांव सरपंच द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड धारियों से प्रकाश और मकान कर रोपण कर किसके जेब मे पैसा डाला जा रहा है यह जांच का विषय है राशन के समय पर न मिलने और मिट्टी तेल न मिलने जैसे इस समस्त बिषय को लेकर अध्यक्ष प्रबंधक सी.पी.वैष्णव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वे दो वर्ष से रिटायर हो चुके है तथा अनेकों बार राशन दुकान से नाम और मोबाइल नम्बर हटाने कहा गया है परंतु आज पर्यंत उसे नही हटाया गया उन्होंने संपूर्ण दायित्व विक्रेता हीरामणि के सिर डाल दिया है संपूर्ण मामले का सही जवाब वे ही दे सकते है अब वास्तविकता क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आ सकता है
मंगलवार, 10 जनवरी 2023
सुरवाणी के गायक सुर 'मा' रहिन मचाया धमाल श्रोता जमकर झूमे मंच.प्रस्तोताओं के गीत गाने को लेकर उठ रहे सवाल
सुरवाणी के गायक सुर 'मा' रहिन मचाया धमाल श्रोता जमकर झूमे.मंच प्रस्तोताओं के गीत गाने को लेकर उठ रहे सवाल
सोमवार, 9 जनवरी 2023
ग्राम भलेरा निवासी समाजसेवी नंदकुमार साहू की प्रपौत्री का नाम करण और रामायण पाठ हुआ
ग्राम भलेरा निवासी समाजसेवी नंदकुमार साहू की प्रपौत्री का नाम करण और रामायण पाठ हुआ
रायपुर ग्राम भलेरा (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) आरंग जनपद अंतर्गत ग्राम भलेरा निवासी समाजसेवी नंदकुमार साहू के प्रपौत्री का आज पूर्ण विधि विधान के साथ नामकरण किया गया जिसे ज्ञाता पंडित के ज्ञान अनुसार चंद्र पक्ष में जन्म होने के कारण कन्या का नाम चंद्र कला रखा गया
संध्या मे रामायण पाठ का कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण पत्रकार,एवं बहुत से सम्मानीय जन दिन भर कार्यक्रम में शामिल होकर कन्या को दीर्धायु होने का आशीर्वाद देकर जलपान ग्रहण किया
इस अवसर पर आसपास क्षेत्र के बहुत से ग्रामीण मेहमान लगातार उपस्थित होकर देर रात तक बधाई देते रहे
शनिवार, 7 जनवरी 2023
अवार्ड पाकर कलाकार हुए भावुक कला साधकों ने कार्यक्रम को सराहा,अगले वर्ष जनवरी में किया जाएगा सम्मान समारोह
अवार्ड पाकर कलाकार हुए भावुक कला साधकों ने कार्यक्रम को सराहा,अगले वर्ष जनवरी में किया जाएगा सम्मान समारोह
अगली कड़ी के सम्मान हेतु समाज सेवी,साहित्यकार,सुप्रसिद्ध मंच संचालक,पुरातत्व प्रेमी, लक्ष्मी नारायण लाहोटी को मंच पर आमन्त्रित किया गया जिन्होंने चालीस वर्षों से ऊपर साहित्य के प्रति समर्पण भाव,महिला सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें जागृत करना एवं सफल मंच संचालन का लंबा अनुभव के आधार पर उन्हें दिव्य मुक्ता अवार्ड से सम्मानित किया जिसे पाकर वे काफी गदगद हो गए उन्होंने कहा कि आयरन मैन खिताब के पश्चात यह दिव्य मुक्ता अवार्ड मेरे जीवन मे काफी महत्व रखता है जो मुझे समाजिक स्तर पर दिव्य जो भव्य और चमक का सूचक है तथा मोती जो एक समुद्र गर्भा रत्न है इस तरह मुझे भव्य दिव्य आभा का चमकदार मोती के काबिल समझ कर अवार्ड दिया गया जो मेरे व्यक्तित्व को और चमकदार बना दिया
वही जब लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हेतु सत्तर वर्षीय सादिक खान को मंच पर आमन्त्रित किया गया तो संपूर्ण हॉल उनके स्वागत के लिए खड़ा हो गया और काफी देर तक करतल ध्वनि हॉल में गूंजती रही सादिक खान जो एंकरिंग के मामले में उस्ताद माने जाते है
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023
आज लाहोटी दिव्य मुक्ता,मसंद शाइनिंग स्टार तो पूजा सिंह सुर कोकिला सादिक खान लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित होंगे
आज लाहोटी दिव्य मुक्ता,मसंद शाइनिंग स्टार तो पूजा सिंह सुर कोकिला सादिक खान लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित होंगे
लक्ष्मी नारायण लाहोटी दिव्य मुक्ता अवार्ड
रायपुर सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप औऱ मिशन पॉलिटिक्स के संयुक्त तत्वाधान में सुर संध्या और सम्मान समारोह कार्यक्रम आज मायाराम सुरजन हॉल में रखा गया है जिसमे सधे हुए गायकों के द्वारा सुपरहिट फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी गीत संगीत कार्यक्रम के मध्य ही अलंकरण समारोह रखा गया है
जिसमे लक्ष्मी नारायण लाहोटी को दिव्य मुक्ता अवार्ड मनोज मसंद को शाइनिंग स्टार पूजा सिंह को सुर कोकिला अवार्ड सहित अजीवन मंचों के प्रति समर्पित रहे एंकर सादिक खान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा यह जानकारी सुर वाणी म्यूज़िकल ग्रुप के डायरेकर सुजीत यादव और मिशन पॉलिटिक्स मैगज़ीन के संपादक अलताफ हुसैन ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि सम्मान समारोह में कुल बीस कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा जो अपने आप मे एक नई शुरुआत मानी जा रही है
मंगलवार, 3 जनवरी 2023
सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप एवं मिशन पॉलिटिक्स मैगज़ीन का संयुक्त सुर संध्या कार्यक्रम और सम्मान समारोह 7 जनवरी को
सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप एवं मिशन पॉलिटिक्स मैगज़ीन का संयुक्त सुर संध्या कार्यक्रम और सम्मान समारोह 7 जनवरी को

 































