सोना,चांदी,ताम्र, लाने वन अधिकारी,कर्मचारी बहा रहे पसीना
अलताफ हुसैन द्वारा
रायपुर (छग वनोदय)ग्रीन गोल्ड अर्थात हरा सोना का नाम आते ही प्रदेश में आच्छादित हरे भरे वन क्षेत्रों का परिदृश्य हमारे नज़रों के सामने परिलक्षित होना शुरू हो जाता है उसके संरक्षण संवर्धन के लिए वन अधिकारी और कर्मचारी पूरी तन्मयता,कर्तव्य निष्ठा, और शिद्दत से वनों की चाक चौबंद सुरक्षा हेतु अपना पसीना बहाते प्रायः प्रदेश के वन क्षेत्रों में दृष्टिगोचर हो जाते है ताकि प्राकृतिक रूप से प्राप्त वन जैसी अनुपम थाती का अस्तित्व बचा रहे मगर इस बार प्रदेश भर के सेवारत वन अधिकारी कर्मचारी, वन रूपी हरा सोना को बचाने नही अपितु पीला चमकदार सोना,और चांदी लाने के लिए अपना पसीना रात दिन बहा रहे है चौंकिए नही!पीला सोना और चांदी प्राकृतिक धातु के नही बल्कि हरियाणा पंचकूला में 2023 मार्च माह में आयोजित अखिल भारतीय वन खेल कूद का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के बहुत से वन अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग ले रहे है तथा जीत सुनिश्चित कर प्रदेश वन विभाग का नाम रौशन करने अपना पसीना रायपुर स्थित अनेक स्टेडियम,ग्राउंड,जैसे स्थलों में सुबह शाम बहा रहे है ताकि गोल्ड,सिल्वर,ब्रॉन्ज,मेडल ला सके और प्रदेश वन विभाग का नाम रौशन कर सके
इसके लिए भिन्न भिन्न खेल के लिए विशेष तौर पर खेल विद्या में दक्ष कोच रखे गए है ताकि प्रैक्टिस में किसी प्रकार की कोई कमी न रह सके
मार्च 2023 हरियाणा स्थित पंचकूला में आयोजित होने वाले उक्त अखिल भारतीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रदेश भर के वन अधिकारी कर्मचारी, बतौर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है साल में एक बार होने वाले ऐसे आयोजन के लिए प्रदेश वन विभाग ने भी कमर कस ली है जिसमे राज्य के समस्त वन मंडल कार्यालय से ऐसे प्रतिभाशाली खिलाडी राजधानी रायपुर पहुंच चुके है तथा गोल्ड सिल्वर,ब्रॉन्ज, मेडल लाने आतुर दिख रहे है उनके शारीरिक और मानसिक विकास हेतु संवेदनशील प्रदेश वन विभाग के मुखिया एवं पीसीसीएफ संजय शुक्ला साहब के दिशा निर्देश में लगभग 270 प्रतिभागियों की फेहरिस्त ए.पी.सी.सी.एफ.श्री सुनील मिश्र के मार्गदर्शन में तथा आई.एफ.एस. सहायक अधिकारी आलोक तिवारी द्वारा तैयार की गई है जिनका चयन का जिम्मा सुनील मिश्रा एपीसीसीएफ द्वारा किया जाएगा इस संदर्भ में सहयोगी भावसे अधिकारी आलोक तिवारी पूर्व कालिक सेवा के दौरान लंबे समय तक मैदानी वन क्षेत्रों के विकास में अनेक कार्य करवाए है यही नही जन सरोकार योजनाओं का सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से सुदूर वन क्षेत्रों में निवासरत वन वासी वनादिवासियों को समाज की मुख्य धारा में लाने सदैव प्रयासरत रहे है उन्हों ने बताया कि बेहतर परफॉर्मेंस वाले वन विभाग के ख़िलाडियों का चयन किया जाएगा जिसमे लिस्ट शॉर्ट की जाएगी तथा 225 से 230 खिलाड़ियों का चयन करते हुए उन्हें भावी मार्च माह में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हरियाणा पंचकूला में भेजा जाएगा इसके लिए बाकायदा दल निरीक्षक के तौर पर अधिकारीयों की नियुक्ति की जाएगी जिनके नेतृत्व और निगरानी में 230 महिला पुरुष खिलाड़ी प्रतिभागी हरियाणा पंचकूला में 10 मार्च 2023 से 14 मार्च 2023 तक अखिल भारतीय खेल कूद प्रतियोगिता में आयोजित होने वाले भिन्न भिन्न खेलो का प्रदर्शन करेंगे तथा राज्य वन विभाग के लिए गोल्ड,सिल्वर,ब्रॉन्ज,मेडल लाने का प्रयास करेंगे भावसे अधिकारी आलोक तिवारी ने आगे बताया कि अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु संपूर्ण प्रदेश से महिला पुरुष प्रतिभागी खिलाड़ी सुबह शाम कसरत से तैयारी कर रहे है इसके लिए बाकायदा कोच की नियुक्ति की गई है जो खेलों की बारीकियों से सभी खिलाड़ियों को दक्ष करने में जुटे है भावसे अधिकारी आलोक तिवारी ने आगे बताया कि सभी ख़िलाडियों को तीन वर्ग में विभाजित किया गया है
ओपन,जूनियर और सीनियर वर्ग जिनमे क्रमशः 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष,41 वर्ष आयु से लेकर 53 वर्ष आयु तक एवं सीनियर में 61 वर्ष आयु तक के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे महिला वर्ग में भी 40 से 50 वर्ष आयु तक खिलाड़ियों को अवसर दिया जाएगा उन्होंने आगे बताया कि अब तक 285 खिलाड़ी अपना पसीना बहा रहे है जो भिन्न भिन्न स्पर्धा के हिस्सा होंगे श्री तिवारी ने आगे बताया कि पिछले खेलकूद प्रतियोगिता जो उड़ीसा में आयोजित था उसमें प्रदेश वन विभाग का सर्वोत्तम प्रदर्शन रहा जिसमे 56गोल्ड मैडल,43 सिल्वर मेडल तथा 29 ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त कर देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश वन विभाग का नाम रौशन किया था संपूर्ण वन विभाग खेलकूद प्रतिभागियों को मार्ग दर्शन देने वाले सहायक भावसे अधिकारी आलोक तिवारी आगे बताते है कि इसमें सभी प्रकार के खेल होंगे ओपन गेम के अलावा इंडोर गेम भी है जो खेला जाएगा स्थानीय प्रैक्टिस हेतु राज्य खेल एवं युवा कल्याण विभाग से समस्त प्रकार के सहयोग प्राप्त हो रहा है वही सभी प्रकार की खेलकूद सामग्री,सहित ग्राउंड,मैदान, स्टेडियम इत्यादि उपलब्ध कराया गया है तथा खिलाड़ियों का चयन वन बल प्रमुख,एवं प्रदेश के मुखिया,संजय शुक्ला साहब एवं एपीसीसीएफ सुनील मिश्रा द्वारा किया जाएगा
इस संदर्भ में कुछ स्थलों में जाकर इसका जायजा लिया गया जहां खिलाड़ी सुबह शाम प्रैक्टिस में अपना पसीना बहाते दिखे कोटा स्टेडियम में बाधा दौड़,स्पीड दौड़ पैदल दौड़,भाला फेक, गोला फेक, इत्यादि खेलो में अधिकारी कर्मचारी अभ्यास करते नज़र आए वही पारंगत खेल के कोच राधा कृष्ण पिल्ले दो अन्य सहायक कोच के साथ उन्हें तपाते रहे ताकि उनके खेल में कोई कमोबेश न रह जाए कोच पिल्ले ने बताया कि यहां कुछ गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी भी है जिन्होंने पिछले प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लिया था सहायक कोच में चारु लता,गजपाल, के नाम का उल्लेख किया वही वेट लिफ्टिंग का अभ्यास पंडरी स्थित जिमखाना में होना बताया जहां बहुत से महिला और पुरुष वर्ग अपने रुचि अनुसार संबंधित खेल का अभ्यास करते दिखे जिनके कोच तेजा सिंह अशोक साहू,गजेंद्र पांडे खेल की बारीकियां सिखाते दिखे इस संदर्भ में तेजा सिंह से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि वन विभाग के खिलाड़ीयों का प्रारंभिक चयन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया है जिसमे सभी खिलाड़ियों को कोचिंग दी जा रही है जिसके पश्चात अंतिम चयन प्रक्रिया की जाएगी जिसमें उत्कृष्ट खिलाड़ियों जिनकी संख्या 225 से 230 तक हो सकती है
इस बार भी वे अपनी किस्मत पॉवर वेट लिफ्टिंग भारोत्तोलन में आजमा रहे है लॉन टेनिस का कोच त्रिनाथ राव छत्तीसगढ़ क्लब में दे रहे है उन्होंने बताया कि लगभग 7 से 8 प्रतिभागी टेनिस की बारीकियां सिख रहे है तथा उनमें काफी बदलाव आया है इसी प्रकार बलबीर जुनेजा स्टेडियम,पुलिस ग्राउंड,कोंटा स्टेडियम,पंडरी जिमखाना सहित अन्य ग्राउंड में लगातार प्रैक्टिस अंतिम चरण में पहुंच चुकी है जिसका परिणाम भावी अखिल भारतीय वन खेल कूद प्रतियोगिता महोत्सव के पश्चात दिखेगा






 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें