सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप एवं मिशन पॉलिटिक्स मैगज़ीन का संयुक्त सुर संध्या कार्यक्रम और सम्मान समारोह 7 जनवरी को
रायपुर मिशन पॉलिटिक्स मैगज़ीन एवं सुर वाणी म्यूज़िकल ग्रपू के संयुक्त तत्वाधान में 7 जनवरी 2023 शनिवार को मायाराम सुरजन हॉल में सदाबहार फिल्मी गीत संगीत की सुर संध्या और  विशिष्ठ जनों का सम्मान अलंकरण समारोह रखा गया है जिसमे चार ऐसी विभूतियां जिन्होंने गीत संगीत और कला,साहित्य क्षेत्र मे अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है उन्हें क्रमशः सवर्ण मुक्ता, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड एवं सुर कोकिला, शाइन स्टार पदनाम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा साथ ही उन्हें प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिया जाएगा इसके अलावा  बीस अन्य स्मृति चिन्ह,शॉल, भी सुरवाणी गायको एवं अन्य कलाकारों को प्रदाय किए जाएंगे  सम्मान समारोह कार्यक्रम सुर वाणी के सदाबहार नग्मों के मध्य किया जाएगा सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप एवं मिशन पॉलिटिक्स मंथली मैगज़ीन (मीडिया संस्थान) जो भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रलय से पंजीबद्ध प्रिंट मीडिया संस्था है एवं जिसके स्थापना को 12 वर्ष हो रहा है दोनों के परस्पर संयुक्त प्रयास और तत्वाधान में किया जा रहा है यह जानकारी  मिशन पॉलिटिक्स मैगज़ीन संस्थान के स्वामी मुद्रक,प्रकाशक, एवं संपादक अलताफ हुसैन और सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप के डायरेक्टर सुजीत यादव ने संयुक्त रूप से दी है उन्होंने बताया यह सम्मान दोनों ग्रुप के संयुक्त प्रयास से प्रति वर्ष जनवरी में आयोजित कर चार ऐसे विशिष्ट व्यक्तित्व को प्रदाय किए जाएंगे  जिन्होंने कला,साहित्य, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया है ज्ञातव्य हो कि सुरवाणी की सुर संध्या  कार्यक्रम  7 जनवरी 2023 शनिवार को 6 बजे से मायाराम सुरजन हॉल में आयोजित किया गया है जिसमे सुरवाणी के सुरीले गायक अपनी प्रस्तुति देंगे कार्यक्रम का मंच संचालन सुप्रसिद्ध एंकर लक्ष्मी नारायण लाहोटी करेंगे गीत संगीत की सुरीली सुरमयी संध्या पर सुरवाणी के मार्गदर्शक,और प्रेरणा स्रोत मनोज मसंद भी अपनी विशेष गीतों की प्रस्तुति देंगे  इस विशेष अवसर पर सभी ,डायरेक्टर, कलाकार,गायक,गीत संगीत प्रेमी,श्रोता गण अधिक से अधिक संख्या में अपनी गरिमामयी उपस्थित देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे ऐसी अपील सुरवाणी डायरेक्टर सुजीत यादव और सहयोगी संस्थान मिशन पॉलिटिक्स के संपादक और पत्रकार अलताफ हुसैन ने  की है

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें