शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

आज लाहोटी दिव्य मुक्ता,मसंद शाइनिंग स्टार तो पूजा सिंह सुर कोकिला सादिक खान लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित होंगे

 आज लाहोटी दिव्य मुक्ता,मसंद शाइनिंग स्टार तो पूजा सिंह सुर कोकिला सादिक खान लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित होंगे 

 लक्ष्मी नारायण लाहोटी दिव्य मुक्ता अवार्ड


सादिक खान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

रायपुर सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप औऱ मिशन पॉलिटिक्स के संयुक्त तत्वाधान में सुर संध्या और सम्मान समारोह कार्यक्रम आज मायाराम सुरजन हॉल में रखा गया है जिसमे सधे हुए गायकों के द्वारा सुपरहिट फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी गीत संगीत कार्यक्रम के मध्य ही अलंकरण समारोह रखा गया है 



मनोज मसंद को शाइनिंग स्टार अवार्ड

पूजा सिंह को सुर कोकिला अवार्ड


 

जिसमे लक्ष्मी नारायण लाहोटी को दिव्य मुक्ता अवार्ड मनोज मसंद को शाइनिंग स्टार पूजा सिंह को सुर कोकिला अवार्ड सहित अजीवन मंचों के प्रति समर्पित रहे एंकर सादिक खान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा यह जानकारी सुर वाणी म्यूज़िकल ग्रुप के डायरेकर सुजीत यादव और मिशन पॉलिटिक्स मैगज़ीन के संपादक अलताफ हुसैन ने संयुक्त रूप से  देते हुए बताया कि सम्मान समारोह में कुल बीस कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा जो अपने आप मे एक नई शुरुआत मानी जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें