रायपुर,आरंग,अभनपुर, सहित वन विभाग कर्मियों ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया
रायपुर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर वन मंडल रायपुर के बहुत से कार्यालय काष्ठागर में वन कर्मियों ने ध्वजारोहण कर हर्षोउल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया
इस अवसर पर बहुत से स्थलों में बच्चों को स्वल्पाहार स्वरूप बूंदी सेव भी बांटा गया रायपुर वन मण्डल अंतर्गत ध्वजारोहण कार्यक्रम रायपुर डीएफओ विश्वेश झा के निर्देश पर परिक्षेत्राधिकारी सतीश मिश्र के मार्ग दर्शन में आरंग क्षेत्र में लोकनाथ ध्रुव डिप्टी रेंजर के द्वारा किया गया इस अवसर पर काष्ठागर के समस्त वन कर्मी उपस्थित हुए तथा राष्ट्रीय गीत गा कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई वही अभनपुर काष्ठागर के प्रभारी गिरीश रजक के द्वारा ध्वजारोहण किया गया पश्चात राष्ट्रगान का पाठ कर उपस्थित स्थानीय बच्चों को तिरंगा झंडा के साथ स्वल्पाहार स्वरूप बूंदी सेव बांटकर उनमे देश भक्ति का संचार किया उसी प्रकार रायपुर डिवीजन ऑफिस में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर सभी अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे यही नही वन विभाग के प्रदेश भर के कार्यालयों काष्ठागार , में ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रातःकाल किया गया जिसे डीएफओ,एस डीओ, स्थानीय कार्यालय के परिक्षेत्राधिकारी, डिप्टी रेंजर सहित प्रभारियों द्वारा ध्वजा रोहण कर विधिवत गणतंत्र दिवस मनाया गया मुख्यालय अरण्य भवन नया रायपुर में भी ध्वजारोहण पश्चात मार्च पास्ट और राष्ट्रीय गान के साथ सलामी दी गई जहां सभी वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे


 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें