शनिवार, 7 जनवरी 2023

अवार्ड पाकर कलाकार हुए भावुक कला साधकों ने कार्यक्रम को सराहा,अगले वर्ष जनवरी में किया जाएगा सम्मान समारोह

 अवार्ड पाकर कलाकार हुए भावुक कला साधकों ने कार्यक्रम को सराहा,अगले वर्ष जनवरी में किया जाएगा सम्मान समारोह

अलताफ हुसैन द्वारा

रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप एवं मिशन पॉलिटिक्स मैगजीन के 12 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मायाराम सुरजन हॉल में गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बहुत से सुपर हिट फिल्मी गीतों का कार्यक्रम हुआ  सुर संध्या कार्यक्रम  के मध्य में ही सम्मान अलंकरण भी किया गया 



जिसमें सर्व प्रथम लगभग दस वर्षों से कॉलेज शिक्षण काल से ही साहित्य के प्रति समर्पित रहे मनोज मसंद को जिन्होंने अब तक सैकड़ों कविता का लेखन कर विभिन्न मंचों से प्रस्तुति दी जिसके लिए उन्हें अनेक संस्थाओं द्वारा पुरुस्कार सहित प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए जा चुके है परंतु यह पहला अवसर था जब किसी रजिस्टर्ड मीडिया संस्थान ने उनके कवि हृदय को परखा और भरी संगीतमयी सभा मे उन्हें शाइनिंग स्टार अर्थात चमकदार सितारा की उपाधि पदनाम से सम्मानित करते हुए उन्हें अभिनंदन पत्र सहित स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी प्रतिभा का सही मूल्यांकन  किया वे भी शाइनिंग स्टार  सम्मान पाकर भाव विभोर हो गए तथा मंचीय आसंदी से स्व रचित रचना के माध्यम से दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त किया जिसे सुनकर भरी सभा करतल ध्वनि से गुंजयमान हो उठी वही अगली कड़ी में बचपन अर्थात शैक्षणिक काल से ही गीत संगीत के प्रति समर्पित रही सुमधुर आवाज़ की धनी पूजा सिंह को सुर कोकिला अवार्ड से सम्मानित करने हेतु मंच पर आमन्त्रित किया गया तो वोह इतनी अधिक भावुक हो गई कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े तथा भावुक होकर उन्होंने कहा कि 25 वर्षों की तपस्या का प्रतिफल आज प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि मैं सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप और मिशन पॉलिटिक्स का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ कि मेरी गायकी कला को आप लोगों ने समझा और परखा और मुझे यह सम्मान प्रदान किया जो मेरे जीवन काल की सर्वाधिक बड़ी उपलब्धि है 

अगली कड़ी के सम्मान हेतु  समाज सेवी,साहित्यकार,सुप्रसिद्ध मंच संचालक,पुरातत्व प्रेमी, लक्ष्मी नारायण लाहोटी को मंच पर आमन्त्रित किया गया जिन्होंने चालीस वर्षों से ऊपर साहित्य के प्रति समर्पण भाव,महिला सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें जागृत करना एवं सफल मंच संचालन का लंबा अनुभव के आधार पर उन्हें दिव्य मुक्ता अवार्ड से सम्मानित किया जिसे पाकर वे काफी गदगद हो गए उन्होंने कहा कि आयरन मैन खिताब के पश्चात यह दिव्य मुक्ता अवार्ड मेरे जीवन मे काफी महत्व रखता है जो मुझे समाजिक स्तर पर दिव्य जो भव्य और चमक का सूचक है तथा मोती जो एक समुद्र गर्भा रत्न है इस तरह मुझे भव्य दिव्य आभा का चमकदार मोती के काबिल समझ कर अवार्ड दिया गया जो मेरे व्यक्तित्व को और चमकदार बना दिया

वही जब लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हेतु सत्तर वर्षीय सादिक खान को मंच पर आमन्त्रित किया गया तो संपूर्ण हॉल उनके स्वागत के लिए खड़ा हो गया और काफी देर तक करतल ध्वनि हॉल में गूंजती रही सादिक खान जो एंकरिंग के मामले में उस्ताद माने जाते है 
तथा सर्वाधिक आश्चर्य का विषय यह है कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन काल ही मंच को समर्पित कर रखा है आज भी सत्तरवें सावन में भी अपनी गर्जन आवाज के रसपूर्ण शब्दों की वर्षा करते हुए नही थकते एंकरिंग विद्या में पारंगत आज भी उनकी जादुई आवाज़ बैठे दर्शको को सम्मोहित करने पर्याप्त है  उनका कथन है कि वे आज भी मंच का दिया हुआ खाते है और परिवार का पालन पोषण करते है



 उन्हें जब लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया तो वे काफी भावुक हो गए और कहा कि यह सम्मान मेरे जीवन का सर्वाधिक उत्कृष्ट सम्मान है जीवन भर बड़े बड़े सेलिब्रिटीज के मंचों का संचालन किया परन्तु किसी भी मंच ने ऐसा पुरुस्कार नही दिया जो आज सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप और मिशन पॉलिटिक्स मैगजीन ने दिया उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुए आगे कहा कि सैकड़ों समाचार पत्र,न्यूज़ चैनल हमारे इर्दगिर्द  है परंतु कोई भी हमारी प्रतिभा का मूल्यांकन नही करता सभी सेलिब्रिटीज के पीछे भागते है परंतु आज मिशन पॉलिटिक्स मैगज़ीन ने छोटे स्तर पर होने वाले कलाकारों और एंकरों के बीच पहुंच कर अपनी महती नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए हमारे लिए दो शब्द लिखा हमारी भावनाओं को व्यक्त किया उन्होंने आगे कहा कि आज कराओके जगत में बढ़ती भीड़ का संपूर्ण श्रेय सही मायनों में मिशन पॉलिटिक्स और ऐसे समाचार पत्रों को जाता है जो अपना कीमती समय निकाल कर प्रतिभाओं का सटीक मूल्यांकन कर उनका मान सम्मान बढ़ा रहे है उनमे प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत कर रहे है मैं ऐसे म्यूज़िकल ग्रूप और मीडिया संस्थान का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ उन्हें सैल्यूट करता हूँ जो हम जैसे कलाकारों की वेदना लिख कर जन जन तक पहुंचाते है 

वही मंचो में अपनी अलग पहचान निर्मित करने वाले रविन्द्र दत्ता ने भी सभी अलंकृत विभूतियों के सम्मान हेतु उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह एक बेहतर पहल है जिससे प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन होगा उनके उक्त बयान से मिशन पॉलिटिक्स मैगज़ीन सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप ने संयुक्त रुप से यह निर्णय लिया है
कि प्रति वर्ष जनवरी माह में ऐसे सम्मान अलंकरण समारोह का  आयोजन कर प्रतिभाओं का सम्मान जिसमे सामाजिक,साहित्य,गीत संगीत,कला संस्कृति क्षेत्र की दबी प्रतिभाओं का मूल्यांकन कर उन्हें उपरोक्त अवार्ड से सम्मानित करेगा ताकि एक स्वस्थ्य और स्वच्छ वातावरण निर्मित किया जा सके इसके अलावा सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप ने संपूर्ण ग्रुप के कलाकार सदस्यों की ओर से पत्रकार अलताफ हुसैन को नारद वाणी सम्मान से अलंकृत करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया  सुरवाणी म्यूज़िकल के उक्त सुर संध्या अलंकरण समारोह कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार  नवाब कादिर, जे पी दुबे, राकेश  तिवारी दंपति जी ,एंकर रविन्द्र दत्ता, सहित बहुत से म्यूज़िकल ग्रुप के सम्माननिय डायरेक्टर, गायक ,कलाकार, और प्रबुद्ध जन बड़ी संख्या मे उपस्थित थे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें